GPSSB Recruitment 2018 , गुजरात पंचायत सेवा चयन बाेर्ड ( GPSSB ) ने चीफ सेविका के 275 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 12 सितम्बर 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण पर क्लिक करें।
गुजरात पंचायत सेवा चयन बाेर्ड ( GPSSB ) में रिक्त पदों का विवरणः
मुख्य सेविका : 275 पद
वेतनमानः 31,340 रूपए प्रतिमाह।
गुजरात पंचायत सर्विस सलेक्शन बाेर्ड ( GPSSB ) में Chief Sevika के पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
- गुजरात पंचायत सेवा चयन बाेर्ड ( GPSSB ) में मुख्य सेविका के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
- आवेदकों का कम्प्यूटर पर कार्य करने का व्यवहारिक ज्ञान होना चाहिए।
आयु सीमाः 35 वर्ष ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें काे आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )
चयन प्रक्रियाः आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा आैर इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
गुजरात पंचायत सेवा चयन बाेर्ड ( GPSSB ) में चीफ सेविका के पदाें के लिए आवेदन प्रक्रियाः
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट http://bit.ly/2LrCgVq के माध्यम से 12 सितम्बर 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्कः
सामान्य श्रेणी उम्मीदवार - 100 रूपए।
आरक्षित श्रेणी उम्मीदवार - निः शुल्क।
नोट- परीक्षा शुल्क बैंक चालान या नेट बैकिंग या कार्ड के जरिए अदा करें।
अधिसूचना संख्या - GPSSB/201819/1
महत्वपूर्ण तिथि- आॅनलाइन आवेदन करने के अंतिम तिथिः 12 सितम्बर 2018
gpssb Chief Sevika Recruitment 2018:
गुजरात पंचायत सेवा चयन बाेर्ड ( GPSSB ) में चीफ सेविका के 275 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।
गुजरात पंचायत सेवा चयन बाेर्ड ( GPSSB ) का परिचयः
बलवंत्रे मेहता समिति की सिफारिशों पर, गुजरात पंचायत अधिनियम, 1961 को 01/04/1 9 63 से राज्य में पेश किया गया था। संविधान के 73 वें संशोधन अधिनियम के साथ पंचायत को और मजबूत करने के लिए, गुजरात पंचायत अधिनियम, 1 993 लागू किया गया था, जाेकि 15/04/1994 से प्रभावी है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Pn8Shn
0 comments:
Post a Comment