Army Public School recruitment , आर्मी पब्लिक स्कूल (APS) ने एपीएस धौलाकुंवा, एपीएस दिल्ली कैंट और एपीएस शंकर विहार में पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी, एलडीसी, काउंसलर, लाइब्रेरियन, स्पेशल एजुकेटर, पीए, साइंस लैब अटैन्डेंट और नर्स के तीस रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 04 सितंबर 2018 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
आर्मी पब्लिक स्कूल (APS) में रिक्त पदाें का विवरणः
एपीएस धौलाकुंवा-
पीआरटी (जनरल) -2 पद
पीआरटी (डांस) - 1 पद
टीजीटी (हिंदी) - 1 पद
टीजीटी (जियोलॉजी /सोशल साइंस) - 2 पद
टीजीटी (अंग्रेजी) - 1 पद
पीजीटी (साइकोलोजी) - 1 पद
काउंसलर -1 पद
पीए -1 पद
एलडीसी - 3 पद
नर्स - 1 पद
साइंस लैब अटेंडेंट - 2 पद
एपीएस दिल्ली कैंट-
टीजीटी (अंग्रेजी) - 1 पद
टीजीटी (फिजिकल एजुकेशन) - 2 पद
टीजीटी (सोशल साइंस) - 1 पद
पीजीटी (फिजिक्स) - 1 पद
पीजीटी (फिजिकल एजुकेशन) - 1 पद
पीजीटी (मैथ्स) - 1 पद
पीआरटी (जनरल ) - 2 पद
लाइब्रेरियन – 1 पद
स्पेशल एडुकेटर - 1 पद
एपीएस शंकर विहार-
पीआरटी (हिंदी) - 1 पद
टीजीटी (अंग्रेजी/एसएसटी) - 1 पद
लाइब्रेरियन - 1 पद
आर्मी पब्लिक स्कूल (APS) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लहए योग्यता मानदंड:
- अंग्रेजी में प्रवीणता।
- सीबीएसई नियमों के अनुसार योग्यता।
- कंप्यूटर का ज्ञान।
याेग्यता संबंधी आैर अधिक जानकारी के लिए https://www.apsdk.com/career-apsdk.html पर क्लिक करें।
आर्मी पब्लिक स्कूल (APS) में रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 04 सितंबर 2018 (02:00 अपराह्न तक) तक आर्मी पब्लिक स्कूल, धौलाकुंवा टेस्ट के डिमांड ड्राफ्ट के साथ विधिवत भरा आवेदन पत्र भेज सकते हैं।
आवेदन शुल्क:
रुपये 100 / -
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 04 सितंबर 2018 से 02:00 अपराह्न तक
साक्षात्कार की तिथि - 11 सितंबर 2018
Army Public School recruitment, आर्मी पब्लिक स्कूल (APS) में एपीएस धौलाकुंवा, एपीएस दिल्ली कैंट और एपीएस शंकर विहार में पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी, एलडीसी, काउंसलर, लाइब्रेरियन, स्पेशल एजुकेटर, पीए, साइंस लैब अटैन्डेंट और नर्स के तीस रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
रिक्ति विवरण तालिका - https://www.apsdk.com/images/tempsep2018.pdf
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Nj0iQ6
0 comments:
Post a Comment