UKPSC lecturer recruitment 2018, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ( UKPSC ) ने लेक्चरर के 917 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार लेक्चरर (प्रवक्ता) के पदों के लिए 4 सितम्बर 2018 से 25 सितम्बर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) में रिक्त पदाें का विवरणः
लेक्चरर- 917 पद
पद नाम व संख्या:
लेक्चरर- हिंदी (जनरल) 121 पद
लेक्चरर- अंग्रेजी (जनरल) 93 पद
लेक्चरर- संस्कृत (जनरल) 51 पद
लेक्चरर- फिजिक्स (जनरल) 67 पद
लेक्चरर- केमिस्ट्री (जनरल) 49 पद
लेक्चरर- बायोलॉजी (जनरल) 71 पद
लेक्चरर- मैथ्स (जनरल) 73 पद
लेक्चरर- पोलिटिकल साइंस (जनरल एग्जाम-2018) 71 पद
लेक्चरर- इकोनॉमिक्स (जनरल) 45 पद
लेक्चरर- हिस्ट्री ((जनरल) 39 पद
लेक्चरर- जियोग्राफी (जनरल) 92 पद
लेक्चरर- सोशियोलॉजी (जनरल) 07 पद
लेक्चरर- कॉमर्स (जनरल) 02 पद
लेक्चरर- एग्रीकल्चर (जनरल) 01 पद
लेक्चरर- हिंदी (महिला शाखा) 17 पद
लेक्चरर- अंग्रेजी (महिला शाखा) 20 पद
लेक्चरर- संस्कृत (महिला शाखा) 12 पद
लेक्चरर- फिजिक्स (महिला शाखा) 23 पद
लेक्चरर- केमिस्ट्री (महिला शाखा) 12 पद
लेक्चरर- बायोलॉजी (महिला शाखा) 10 पद
लेक्चरर- पोलिटिकल साइंस (महिला शाखा परीक्षा-2018) 12 पद
लेक्चरर- इकोनॉमिक्स (महिला शाखा) 11 पद
लेक्चरर- हिस्ट्री विशेष अधीनस्थ शिक्षा सेवा परीक्षा 2018 (महिला शाखा) 11 पद
लेक्चरर- जियोग्राफी (महिला शाखा) 06 पद
लेक्चरर- साइकोलॉजी (महिला शाखा) 01 पद
वेतनमान: रु. 9300-34800 ग्रेड पे रु. 4800.00 (लेवल-8)
शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता मानदंड:
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय में पीजी डिग्री पास।
उम्मीदवार ने सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज / संस्थान से एलटी डिप्लोमा पास किया हो या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएड डिग्री।
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट एवं नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
आयु सीमा:
1 जुलाई 2018 को उम्मीदवार की आयु 21 साल से 42 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आयु में छूट के विवरण के लिए यूकेपीएससी लेक्चरर भर्ती 2018 की आधिकारिक अधिसूचना चेक कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों को लेक्चरर पदों के लिए लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग परीक्षा और इंटरव्यू (ग्रुप सी) के आधार पर चुना जाएगा। लिखित परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
आवेदन कैसे करें:
उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग ऑन कर सकते है।
आवेदन शुल्क:
अनारक्षित (सामान्य)- रु. 135.40 /-
उत्तराखंड ओबीसी/ एससी/ एसटी/ पूर्व सैनिक- 95.40/-
उत्तराखंड दिव्यांग- 35.40/-
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या-ए-1/एस-1/2018 दिनाक- 04 सितम्बर 2018
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन प्रक्रिया आरम्भ होने की तिथि- 04 सितंबर 2018
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 25 सितंबर 2018
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 25 सितंबर 2018
UKPSC lecturer recruitment 2018 :
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ( UKPSC ) में लेक्चरर के 917 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2ML0QBU
0 comments:
Post a Comment