Indian Navy Recruitment , भारतीय नौसेना ( Indian Navy ) ने एग्जिक्यूटिव अाैर आर्इटी ब्रांच में आॅफिसर के 37 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 15 सितम्बर 2018 से 05 अक्टूबर 2018 अाॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
भारतीय नौसेना ( Indian Navy ) में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पद - 37
ब्रांच के अनुसार पदाें का विवरणः
लाॅजिस्टिक - 20 पद
लाॅ - 01 पद
आर्इटी - 15 पद
Nausena Bharti 2018, योग्यता मानदंड, शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:
Logistics - किसी भी विषय में प्रथम श्रेणी BE/ B.Tech या प्रथम श्रेणी MBA या प्रथम श्रेणी B.Sc / B.Com / B.Sc (IT) के साथ Finance / Logistics / Supply Chain Management / Material Management में डिप्लोमा। या प्रथम श्रेणी MCA/MSC ( IT ) या प्रथम श्रेणी बी आर्किटेक्चर।
Law - कानून में डिग्री, वकील के रूप में नामांकन के लिए अर्हता प्राप्त।
IT - बीई / बीटेक (कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर इंजीनियरिंग / आईटी) या एमएससी (कंप्यूटर / आईटी) या बीएससी (आईटी) या एमटेक (कंप्यूटर साइंस) या बीसीए / एमसीए।
भारतीय नाैसेना में चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों आवेदकों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
Indian Navy Bharti 2018, आवेदन कैसे करें:
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए नौसेना की वेबसाइट http://bit.ly/2l5FHSG के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि:
अाॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 05 अक्टूबर 2018
Indian Navy Recruitment , भारतीय नौसेना ( Indian Navy ) में एग्जिक्यूटिव अाैर आर्इटी ब्रांच में आॅफिसर के 37 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
भारतीय नौसेना ( Indian Navy ) का परिचयः
भारतीय नौसेना ( Indian Navy) भारतीय सेना का सामुद्रिक अंग है जो कि 5600 वर्षों के अपने गौरवशाली इतिहास के साथ न केवल भारतीय सामुद्रिक सीमाओं अपितु भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति की भी रक्षक है।55,000 नौसेनिकों से लैस यह विश्व की पाँचवी सबसे बड़ी नौसेना भारतीय सीमा की सुरक्षा को प्रमुखता से निभाते हुए विश्व के अन्य प्रमुख मित्र राष्ट्रों के साथ सैन्य अभ्यास में भी सम्मिलित होती है। पिछले कुछ वर्षों से लागातार आधुनिकीकरण के अपने प्रयास से यह विश्व की एक प्रमुख शक्ति बनने की भारत की महत्त्वाकांक्षा को सफल बनाने की दिशा में है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2N7Wq8A
0 comments:
Post a Comment