CSK-HPKV Lab Attendent recruitment, सीएसके हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय ( CSK-HPKV ) ने लैब अटेंडेंट के 18 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 9 अक्टूबर 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
सीएसके हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय ( CSK-HPKV ) में रिक्त पदाें का विवरणः
लैब अटेंडेंट- 18 पद
वेतनमान - 9710 / - प्रति माह (वेतन बैंड- रुपये 5910-20200 + 1900 / - ग्रेड पे)
सीएसके हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय ( CSK-HPKV ) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:
साइंस के साथ 10 + 2 या साइंस के साथ समकक्ष कोई अन्य परीक्षा पास।
साइंस लैब में 2 साल का अनुभव।
CSK Himachal Pradesh Krishi Vishvavidyalaya में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा - 18 साल से कम नहीं
सीएसके हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय ( CSK-HPKV ) में रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:
उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ 9 अक्टूबर 2018 तक कार्यालय रजिस्ट्रार, सीएसकेएचपीकेवी, पालमपुर, जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश- 176062 में आवेदन जमा कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 9 अक्टूबर 2018
• दूरदराज के क्षेत्रों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 26 अक्टूबर 2018
CSK-HPKV Lab Attendent recruitment:
सीएसके हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय ( CSK-HPKV ) में लैब अटेंडेंट के 18 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
CSK हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर का परिचयः
चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय , पालमपुर में स्थित एक कृषि विश्वविद्यालय है।इसकी स्थापना नवम्बर 1978 में हुई थी। इस विश्वविद्यालय का ध्यानबिन्दु मुख्यतः पहाड़ी क्षेत्रों से सम्बन्धित कृषि पर है। यह विश्वविद्यालय भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद तथा राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (National Board of Accreditation) से मान्यताप्राप्त है।
विश्वविद्यालय की भूमि और सुविधाओं के लिए पूंजीगत कार्य निवेश राज्य सरकार अनुदान और आईसीएआर से अनुदान प्रदान किए गए थे। 2004-05 के अकादमिक वर्ष में, लगभग 63% सीएसके एचपीकेवी के वार्षिक परिचालन व्यय को एचपी राज्य सरकार अनुदान द्वारा वित्त पोषित किया गया था, और 2 9% आईसीएआर अनुदान द्वारा कवर किया गया था। शेष धन एकत्रित शुल्क और अन्य स्रोतों से आया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2MrTr5o
0 comments:
Post a Comment