Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

हिंदुस्तान न्यूजप्रिंट लिमिटेड में डिप्लोमा अप्रेंटिस के पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

HNL recruitment 2018, हिंदुस्तान न्यूजप्रिंट लिमिटेड ( HNL ) में डिप्लोमा अप्रेंटिस के 16 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 15 सितम्बर 2018 को आयोजित होने वाले वाॅक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

 

हिंदुस्तान न्यूजप्रिंट लिमिटेड ( HNL ) में रिक्त पदाें का विवरणः

डिप्लोमा अप्रेंटिस - 16 पद

ट्रेड के अनुसार पदाें का विवरणः
सिविल इंजीनियरिंग - 02 पद
मैकेनिकल इंजीनियरिंग - 02 पद
इंस्ट्रुमेंटेशन टेक्नोलॉजी - 02 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग - 02 पद
कैमिकल इंजीनियरिंग - 04 पद
कम्प्यूटर इंजीनियरिंग - 01 पद
वुड अाैर पेपर टेक्नाेलाॅजी - 02 पद
डिप्लोमा काॅर्मिशयल प्रेक्टिस - 01 पद


वेतनमान - 3542 रूपए प्रतिमाह।

योग्यता : संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा।

 

आयुसीमा : नियमानुसार।

 

आवेदन शुल्क : निशुल्क।

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

 

हिंदुस्तान न्यूजप्रिंट लिमिटेड ( HNL ) में रिक्त पदाें के लिए आवेदन प्रक्रिया :
- इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 15 सितम्बर 2018 को आयोजित होने वाले वाॅक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

इंटरव्यू का स्थानः
Govt Polytechnic College, HMT Junction, Kalamassery।

 

महत्वपूर्ण तिथि :

इंटरव्यू की तिथि : 15 सितम्बर 2018

 

HNL Diploma Apprentice recruitment 2018, हिंदुस्तान न्यूजप्रिंट लिमिटेड ( HNL ) में डिप्लोमा अप्रेंटिस के 16 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

हिंदुस्तान न्यूजप्रिंट लिमिटेड ( HNL ) का परिचयः

केरल के कोट्टयम जिला के वेल्लूर में स्थित हिन्दुस्तान न्यू.जप्रिण्ट लिमिटेड (एच.एन.एल.) भारी उद्योग विभाग, भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्रालय के प्रशासनिक क्षेत्राधिकार के अंतर्गत, भारत सरकार का एक उद्यम (केन्द्र सरकार का सार्वजनिक क्षेत्र) है। 7 जून, 1983 को हिन्दुस्तान पेपर कॉरपोरेशन लि. (एच.पी.सी.) के पूर्ण स्वामित्वाधीन सहायक कंपनी के रूप में एच.एन.एल. को स्थापित किया गया।

एच.एन.एल. भारतीय एवं अंर्तराष्ट्रीय बा.जार हेतु असाधारण गुणवत्तायुक्त न्यू.जप्रिण्ट का उत्पादन करती है, जो कि विश्व बा.जार में उत्कृष्ट के साथ तुलनीय है। 49,45 एवं 42 जी.एस.एम के न्यू.जप्रिण्ट के उत्पादन हेतु कंपनी के पास प्रति वर्ष 1,00,000 एम.टी. की प्रतिष्ठापित क्षमता है। एच.एन.एल. अपनी अद्यतन तकनीकी के साथ प्रचालन की अल्पावधि में एक ऐसी कंपनी के रूप में उभरी है जो वस्तुत समसामयिक है तथा जो आज देश के सभी प्रमुख दैनिक समाचार पत्रों की आवश्यकताओं की पूर्ति कर रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2CPfP9m
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support