Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

RSMSSB स्टेनोग्राफर भर्ती : अब 14 तक करें फॉर्म में संशोधन

RSMSSB Stenographer Recruitment 2018 के तहत निकाली 1085 पदों की भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आॅनलाइन आवेदन में संशोधन की तिथि को बढ़ाकर अब 14 सितंबर कर दिया गया है। यह भर्ती शासन सचिवालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग तथा राज्य के अधीनस्थ विभाग/कार्यालयों में स्टेनोग्राफर के रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गई है। राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इस भर्ती के लिए अपनी आॅफिशियल वेबसाइट http://bit.ly/2OaPjZd पर नोटिफिकेशन भी जारी किया गया था। इसके बाद RSMSSB Stenographer Recruitment 2018 Syllabus जारी किया गया। RSMSSB Stenographer Recruitment 2018 Exam जल्द ही आयोजित किए जाएंगे और RSMSSB Stenographer Recruitment 2018 Admit Card Download करने के लिए भी जल्द ही जारी किए जाएंगे। इस भर्ती के लिए आॅनलाइन आवेदन 12 जुलाई 2018 से शुरू हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2018 है। शीघ्रलिपिक भर्ती 2018 कुल 1085 पदों के लिए निकाली गई तथा से संबंधित महत्वपूर्ण बातें इस प्रकार हैं—


स्टेनोग्राफर भर्ती 2018 आॅनलाइन फॉर्म में संशोधन का नोटिफिकेशन यहां देखें—
http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in/Static/files/PressNote_Stenographer_EditingDate_371.pdf


स्टेनोग्राफर भर्ती 2018 का नोटिफिकेशन नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें—
http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in/Static/files/FullAdvt_Stenographer2018_2957_04072018.pdf


RSMSSB Stenographer Vacancy 2018 Posts/कुल पद
विभाग का नाम— शासन सचिवालय
कुल पद— 70

विभाग का नाम— राजस्थान लोक सेवा आयोग
कुल पद— 5

विभाग का नाम—
राज्य के अधीनस्थ विभाग/कार्यालय
कुल पद— 1010

 

अब बीएड पास भी लग सकेंगे प्राइमरी स्कूल टीचर की नौकरी, एनसीटीई ने बदला नियम

 


स्टेनोग्राफर भर्ती 2018 आवेदन शुल्क-
सामान्य/क्रिमिलियर श्रेणी के ओबीसी उम्मीदवार— 450 रूपए
नॉन क्रिमिलियर श्रेणी के ओबीसी उम्मीदवार— 350 रूपए
विशेष योग्यजन व एससी/एसटी— 250 रूपए
2.50 लाख से कम आय वाले उम्मीदवार— 250 रूपए


शैक्षणिक योग्यता
कम से कम 12वीं पास के साथ आरएससीआईटी और देवनागरी लिपी में लिखी हिंदी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान


वेतनमान—
एल—10, (3600 ग्रेड पे) 9300 से 34800 पे—बैंड


आयु सीमा—
कम से कम 18 और अधिकतम 40 वर्ष

 

आवेदन की अंतिम तिथि—
02.09.2018

 

परीक्षा की दिनांक—
सितंबर या अक्टूबर 2018


स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा पेपर—
राजस्थान स्टेनोग्राफर भर्ती 2018 परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। इसके प्रथम चरण में लिखित पेपर तथा दूसरे चरण में आशुलिपिक परीक्षण व कंप्यूटर, टंकण का परीक्षण होगा। प्रथम चरण का पेपर 200 अंक तथा दूसरे चरण का पेपर भी 200 अंकों का होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2N8bvHj
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support