संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने विभिन्न श्रेणी में सात पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की लास्ट डेट 27 सितंबर 2018 है। इस भर्ती के द्वारा इकोनॉमिक आॅफिसर के चार और लेक्चरर (ऑर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप) के तीन पदों पर नियुक्ति की जाएगी। upsc recruitment के तहत आवेदन करने से पूर्व नीचे दी गई जानकारियों को ध्यान से पढ़ लें।
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
इकोनॉमिक ऑफिसर, रिक्त पद : 04
शैक्षणिक योग्यता और मानदंड: इकोनॉमिक ऑफिसर के पद के लिए अप्लाई करने वाला अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स या कॉमर्स में मास्टर डिग्री प्राप्त किया हुआ होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार को आर्थिक शोध के क्षेत्र में कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमान: इकोनॉमिक ऑफिसर के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवार को पे मैट्रिक्स लेवल सात के अनुसार वेतन दिया जाएगा।
उम्र सीमाः इकोनॉमिक ऑफिसर के पद पर अधिकतम 30 वर्षीय उम्मीदवार आवेदन कर सकता है।
लेक्चरर (ऑर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप), रिक्त पद: 03
शैक्षणिक योग्यता: आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ यूनिवर्सिटी से प्रथम श्रेणी में ऑर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्रीधारी होना आवश्यक है। साथ ही उम्मीदवार के पास मास्टर डिग्री होने पर बैचलर या मास्टर डिग्री में प्रथम श्रेणी होना चाहिए।
वेतनमान: इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवार को प्रतिमाह सैलेरी 15,600-39100 रुपए (ग्रेड पे 6,000 रुपए) दिए जाएंगे।
उम्र सीमाः लेक्चरर (ऑर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप) के पद पर अधिकतम 35 वर्षीय उम्मीदवार आवेदन कर सकता है।
चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा।
आवेदन शुल्क: सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपए रखा गया है। वहीं अनुसूचित जाति एवं जनजाति/दिव्यांग/ महिला उम्मीदवारों को शुल्क की सीमा से मुक्त रखा गया है।
आवेदन प्रक्रिया :
- आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट http://bit.ly/2x1zQUf. को लॉग्नि करें।
- वेबसाइट के होमपेज पर विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती आवेदन लिंक दिया हुआ, उस पर क्लिक करें ।
- इस लिंक पर क्लिक करने पर संबंधित पदों से जुड़ा लिंक और ऑनलाइन आवेदन का विकल्प खुल जाएगा।
-आप अपनी योग्यता के अनुसार संबंधित पदों पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
-अंतिम रूप से भरे हुए आवेदन का प्रिंट लेकर अपने पास रख लें।
आॅनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट: 27 सितंबर 2018
आॅफिशियल वेबसाइट: http://bit.ly/2x1zQUf.
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2N1nBBI
0 comments:
Post a Comment