भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL), हरिद्वार (उत्तराखंड) ने हाल ही ट्रेड अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण अप्रेल 2019 बैच के तहत फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट, वैल्डर, इलेक्ट्रीशियन, ड्राफ्ट्समैन व इलेक्ट्रॉनिक्स (मैकेनिकल), मोटर मैकेनिकल व्हीकल, कारपेंटर, पैटर्न मेकर, फोर्जर एंड हीट ट्रीटमेंट और फाउंड्रीमैन ट्रेड के कुल 443 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
आवेदक की न्यूनतम आयु जहां 18 वर्ष तय की गई है वहीं अधिकतम आयु सीमा विभिन्न आरक्षित वर्गों के अनुसार बांटी गई है जिसकी गणना 01 अप्रेल, 2019 के अनुसार होगी।
आवेदन की अंतिम तिथि : 13 जनवरी, 2019
योग्यता : हाई स्कूल उत्तीर्ण एवं एनसीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से वर्ष 2016, 2017 व 2018 में आइटीआइ नियमित अभ्यर्थी के रूप में उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन के पात्र हैं। वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन व इलेक्ट्रॉनिक्स (मैकेनिकल) ट्रेड के लिए एनसीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से वर्ष 2016, 2017 या 2018 में आइटीआइ नियमित अभ्यर्थी के रूप में उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन के पात्र हैं।
चयन प्रक्रिया : हाई स्कूल और आइटीआइ में प्राप्त मेरिट अंकों के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं : https://careers.bhelhwr.co.in/recruitment/TradeAppr/Circular.PDF
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां जाएं : https://careers.bhelhwr.co.in/recruitment/TradeAppr/iti_data_entry.jsp
अधिक जानकारी के लिए देखें : https://careers.bhelhwr.co.in/recruitment/main.html
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL), हरिद्वार (उत्तराखंड) सहित कई अन्य सरकारी कंपनियों में भी नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन निकाले गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों के बारे में...
भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM), कोझिकोड़
पद : जूनियर असिस्टेंट, स्टोर असिस्टेंट, असिस्टेंट, टेक्नीकल असिस्टेंटट, जूनियर इंजीनियर (सिविल), अकाउंटेंट व अन्य (11 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 26 जनवरी, 2019
आइसीएमआर - राष्ट्रीय पर्यावरणीय स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान, भोपाल, मध्य प्रदेश
पद : रिसर्च असिस्टेंट, टेक्नीशियन-।।।, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सीनियर रिसर्च फैलो व अन्य पद (16 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 10 जनवरी, 2019
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेटीरियोलॉजी, पुणे
पद : साइंटिस्ट--बी (09 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 11 फरवरी, 2019
गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड, कोलकाता
पद : डिप्टी जनरल मैनेजर (05 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 27 जनवरी, 2019
स्पाइसेस बोर्ड भारत, कोचिन
पद : ट्रेनी एनालिस्ट (माइक्रोबायोलॉजी) और सैंपल रिसिप्ट डेस्क (एसआरडी) ट्रेनी (05 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 14 जनवरी, 2019
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2QfrxMb
0 comments:
Post a Comment