Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

Indian Navy इन पदों के लिए देगी 2.12 लाख तक, जल्द शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

Indian Navy ने इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से Executive Branch Naval Armament Inspectorate Cadre में स्थायी कमीशन और Executive Branch (General Service/Hydro) एवं Technical Branch (General Service) में अस्थायी कमीशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन Indian Naval Academy (INA) Ezhimala, Kerala में जनवरी 2020 कोर्स के लिए मंगवाए गए हैं। भर्ती प्रक्रिया 12 जनवरी को शुरू होगी और 1 फरवरी तक चलेगी।

Indian Navy Recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
कुल पद : 102

Indian Navy Recruitment 2019 : पद का नाम
-Naval Armament Inspection Cadre (NAIC) : 12

-General Service (GS) : 27

-Hydrography Cadre : 3

-Engineering Branch : 28

-Electrical Branch : 32

Indian Navy Recruitment 2019 : शैक्षिक योग्यता
जिन उम्मीदवारों ने AICTE से मान्तया प्राप्त शैक्षिक संस्थानों से 5th/7th semester in regular/integrated course में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग डिग्री कर रखी हो या इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष में हैं, वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Call up for SSB : उम्मीदवारों को 5th/7th semester में उनके द्वारा शैक्षिक प्रदर्शन के आधार पर Service Selection Board (SSB) interview Call Up लेटर जारी करेगा।

INA ज्वाइन करने के लिए न्यूनतम प्रतिशत : हालांकि, INA ज्वाइन करने के लिए उम्मीदवारों को BE/BTech अंतिम वर्ष परीक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास करनी होगी। जो उम्मीदवार न्यूनतम अंक हासिल नहीं कर पाएंगे, उन्हें INA Ezhimala में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Indian Navy Recruitment 2019 : उम्र सीमा
जो उम्मीदवार 2 जनवरी, 1995 और 1 जुलाई, 2000 के बीच पैदा हुए हैं, वे इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Indian Navy Recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
इन पदों के लिए अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर लॉग इन कर अप्लाई कर सकते हैं।

Indian Navy Recruitment 2019 : वेतन संरचना
-Lieutenant Commander (Lt Cdr) Level 11 : इस पद के लिए 69 हजार 400 से 1 लाख 36 हजार 900 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे

-Commander (Cdr): Level 12A : इस पद के लिए 1 लाख 21 हजार 200 से 2 लाख 12 हजार 400 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे

-Sub Lieutenant (SLT): Level 10 : इस पद के लिए 56 हजार 100 से 1 लाख 10 हजार 700 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे

-Lieutenant (LT): Level 10B : इस पद के लिए 61 हजार 300 से 1 लाख 20 हजार 900 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे

Group insurance and gratuity
सेना के मौजूदा नियमों के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों को एक करोड़ रुपए का मूल बीमा कवर (अंशदान पर) और ग्रेच्युटी दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया
-रक्षा मंत्रालय के IHQ के पास यह अधिकार है कि वह उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट करे और बिना कारण बताए cut off percentage तय कर सकता है

-इस मामले में उम्मीदवारों से कोई संवाद नहीं किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को अप्रेल 2019 से जुलाई 2019 के बीच साक्षात्कार के लिए Bangalore/Bhopal/Coimbatore/Visakhapatnam/ Kolkata बुलाया जाएगा। शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए ई-मेल या आवेदन करते वक्त दिए गए मोबाइल नंबर पर एसएमएस भेजकर सूचना दी जाएगी।

-एसएसबी साक्षात्कार दो चर्णों में आयोजित किया जाएगा। एसएसबी साक्षात्कार के पहले दिन Stage I में Intelligence Test, Picture Perception and Discussion test आयोजित किया जाएगा। जो उम्मीदवार Stage I को क्लीयर नहीं कर पाएंगे, उन्हें उसी दिन वापस भेज दिया जाएगा।

-Stage II के लिए चयनित उम्मीदवारों को चार दिनों तक Psychological testing, Group testing and Interview से गुजरना होगा। सफल उम्मीदवारों को इसके बाद मेडिकल परीक्षा (3 से 5 दिन) से गुजरना होगा। स्स्क्च द्वारा अनुशंसित और चिकित्सकीय रूप से फिट घोषित उम्मीदवारों को टे्रनिंग के लिए नियुक्ति रिक्तियों की संख्या के आधार पर और एसएसबी में मिले अंकों के आधार पर दी जाएगी।

Indian Navy Recruitment 2019 : जरूरी तारीखें
-आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 12 जनवरी

-आवेदन करने की अंतिम तिथि : 1 फरवरी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2FiVAkT
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support