Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

RPF SI Question Paper में पूछे गए प्रश्नों से स्वयं की तैयारी का जरूर करें आंकलन

RPF SI Question Paper 2018 रेलवे सुरक्षा बल में उप निरीक्षक के पदों पर भर्ती के लिए 12 जनवरी को आयोजित हुई परीक्षा में पूछे गए प्रश्न अभ्यर्थियों के समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी इन प्रश्नों के जरिए स्वयं का आंकलन भी कर सकते हैं। प्रश्न पत्र ज्यादा कठिन नहीं था। औसतन अभ्यर्थियों के 80 से 85 प्रश्न सही हो रहे हैं लेकिन परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की वरीयता पदों के अनुरूप जारी होगी। कटऑफ मार्क्स इसबार 85 से ऊपर रहने के आसार है जो शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए पात्रता के योग्य मने जाएंगे।

Q. मेक इन इंडिया योजना कब शुरू हुई ?
Ans. अगस्त 2015 में

Q. इडुक्की परियोजना का संबंध किस राज्य से है ?
Ans. केरल

Q. रामायण के रचयिता कौन थे ?
Ans. वाल्मीकि

Q. चीन की सीमा से लगने वाला राज्य कौनसा है ?
Ans. अरुणाचल और सिक्किम

Q. मार्च - अप्रैल में बोई जाने वाली फसल कौनसी फसल कहलाती है ?
Ans. खरीब

Q. भारत सरकार का विधि विशेषज्ञ कौन होता है ?
Ans. महान्यायवादी

Q. भारतीय संविधान में निति निर्देशक तत्व किस आधार पर हैं ?
Ans. राज्य के कल्याणकारी निति के आधार पर

Q. भारतीय संविधान में निशुल्क शिक्षा का अधिकारी कितने वर्ष तक के बच्चे के लिए है ?
Ans. 14 वर्ष

Q. रामसेतु किनको जोड़ता है ?
Ans. पाक जलडमरू और मन्नार की खाड़ी

Q. भारतीय संविधान में जीवन का अधिकार कौनसा अधिकार है
Ans. मौलिक अधिकार

Q. राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान को भारतीय संविधान में कहाँ शामिल किया जाता है
Ans. मौलिक कर्तव्य

Q. स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी कहाँ स्थित है ?
Ans. न्यूयार्क

Q. विजय नगर साम्राज्य की स्थापना किसने की ?
Ans. हरिहर बुक्का

Q. दीन-ए-इलाही की स्थापना किसने की ?
Ans. अकबर

Q. मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई थी ?
Ans. 1906



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Fts1w9
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support