Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

IIT-Dhanbad ने नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए, सैलेरी 1.40 लाख से ऊपर

IIT-Dhanbad recruitment 2019 : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, धनबाद (Indian Institute of Technology, Dhanbad) ने सहायक इंजीनियर (इलेक्ट्रीकल), सहायक इंजीनियर (सिविल), जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रीकल), जूनियर इंजीनियर (सिविल) सहित विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 52 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 4 दिसंबर, 2019 (शाम 5.30 बजे) तक किए जा सकते हैं। साथ ही उम्मीदवारों को सभी संलग्नों के साथ विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र की हस्ताक्षरित प्रति भी जमा करवानी होगी। डाक 14 दिसंबर, 2019 (शाम 5.30 बजे) तक कार्यालय में पहुंच जानी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को 1.40 लाख रुपए से ऊपर के वेतनमान में रखा जाएगा।

IIT Dhanbad recruitment 2019 : वेकेंसी डिटेल्स
-कुल पद : 52

पदवार वेकेंसी डिटेल्स

Assistant Engineer (Electrical) : 1

Assistant Engineer (Civil) : 2

Junior Engineer (Electrical) : 2

Junior Engineer (Civil) : 1

Junior Superintendent Security: 1

Junior Superintendent Library: 2

Junior Technical Superintendent : 2

Staff Nurse : 6

Junior Superintendent (Hospitality) : 2

Junior Superintendent (Sanitation) : 3

Junior Technician (Civil/ Maintenance) : 4

Junior Technician (Electrical/ Maintenance) : 3

Junior Technician (Library) : 6

Junior Assistant (Hospitality) : 15

IIT Dhanbad recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
उम्र सीमा : उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, जूनियर अधीक्षक, तकनीशियन, सहायक जैसे पदों के लिए ऊपरी आयु सीमा 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।

शैक्षिक योग्यता : जूनियर तकनीशियन पद के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित इंजीनियरिंग फील्ड में डिप्लोमा/डिप्लोमा या आइटीआइ होने के साथ दो साल (डिप्लोमा/डिप्लोमा) और पांच साल (आइटीआइ) का कार्य अनुभव होना चाहिए। जूनियर सहायक पद के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक डिग्री होनी चाहिए। डिप्टी रजिस्ट्रार और सहायक रजिस्ट्रार पदों के लिए उम्मीदवार के पास मास्टर डिग्री होने के साथ साथ 5 साल काम करने का अनुभव होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता के विवरण के लिए कृपया नोटिफिकेशन देखें।

IIT Dhanbad recruitment 2019 : सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह वेतन के रूप में 1 लाख 42 हजार 400 रुपए तक मिल सकते हैं।

IIT Dhanbad recruitment 2019 : ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट iitism.ac.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर scrolling link ‘non-faculty recruitment’ पर क्लिक करें

-आपको नए पेज पर भेज दिया जाएगा, ‘non-faculty position’ के पास दिए गए ‘click here’ लिंक पर क्लिक करें

-फॉर्म भरें, images अपलोड करें

-फीस का भुगतान करने के बाद सबमिट करें

विधिवत भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर इसे सभी दस्तावेज और मुद्रित हस्ताक्षरित तस्वीरों और भुगतान रसीद के साथ इस पते पर भेज दें :

‘Registrar, Indian Institute of Technology (Indian School of Mines), Dhanbad, Dhanbad – 826 004 (Jharkhand)’। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।

[MORE_ADVERTISE1]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2C6fhsv
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support