Rail wheel factory recruitment 2018, रेल व्हील फैक्ट्री ( RWF ) ने अपरेंटिस ट्रेनी के 192 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 13 अगस्त 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
रेल व्हील फैक्ट्री ( RWF ) में रिक्त पदाें का विवरणः
• फिटर - 85 पद
• मशीनिनिस्ट - 31 पद
• मैकेनिक (मोटर वाहन) - 8 पद
• टर्नर - 5 पद
• सीएनसी प्रोग्रामिंग कम ऑपरेटर (सीओई ग्रुप) - 23 पद
• इलेक्ट्रीशियन - 18 पद
• इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक - 22 पद
रेल व्हील फैक्ट्री ( RWF ) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यता:
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास और प्रासंगिक क्षेत्र में एनसीवीटी प्रमाण पत्र होना चाहिए।
आयु सीमा - 15 से 24 वर्ष
वेतन:
रु. 6,841 फिटर, मशीनिस्ट, मैकेनिक, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के लिए
रुपये 6,081 सीएनसी प्रोग्रामिंग कम ऑपरेटर (सीओई ग्रुप) के लिए / - प्रति माह भुगतान किया जाएगा.
रेल व्हील फैक्ट्री ( RWF ) में रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ 13 अगस्त 2018 को या उससे पहले प्रिंसिपल कार्यालय, चीफ पर्सनल ऑफिसर, पर्सनल डिपार्टमेंट, रेल व्हील फैक्ट्री, येलाहंका, बैंगलोर -560064 के पते पर आवेदन जमा कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन के लिफाफे के ऊपर पद नाम का जिक्र करना होगा।
आवेदन शुल्क:
• अन्य सभी: रु. 100 / -
• अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / महिलाएं: निल
महत्वपूर्ण तिथि:
• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 13 अगस्त 2018
• चयनित उम्मीदवारों की सूची डिस्प्ले की संभावित तिथि: 20 सितंबर 2018
• प्रशिक्षण शुरू होने की प्रस्तावित तिथि: 9 अक्टूबर 2018
Rail wheel factory apprentice trainee recruitment 2018, रेल व्हील फैक्ट्री ( RWF ) में अपरेंटिस ट्रेनी के 192 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
रेल व्हील फैक्ट्री ( RWF ) का परिचयः
रेल व्हील फैक्ट्री ( RWF ) ( रेलवे व्हील फैक्टरी) (जिसे व्हील और एक्सेल प्लांट भी कहा जाता है) भारतीय रेलवे का निर्माण इकाई है, जो भारतीय रेलवे के उपयोग के लिए रेलर वैगन, कोच और लोकोमोटिव के पहियों, धुरी और पहिया सेट का उत्पादन करती है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2MCQGPB
0 comments:
Post a Comment