AAI recruitment 2018, एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ( AAI ) ने असिस्टेंट सुपरवार्इजर सिक्योरिटी के 24 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 11 आैर 18 अगस्त 2018 होने वाले इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) की विज्ञप्ति के अनुसार Assistant Supervisor Security के पदाें पर तीन साल के लिए अनुबंध के आधार पर की जाएगी। अावेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में रिक्त पदाें का विवरणः
असिस्टेंट सुपरवार्इजर सिक्योरिटी - 24 पद
वेतनमान - 21,371 रूपए।
अधिकतम अायु सीमा - 30 साल ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )
AAI Assistant Supervisor Security के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता व अनुभवः
- मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक। हिंदी, अंग्रेजी आैर क्षेत्रिय भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। योग्यता संबंधी आैर जानकारी के लिए नीच दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
चयन प्रक्रियाः उम्मीदवाराें का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
साक्षात्कार दिनांक व स्थानः
11 अगस्त 2018
AG High School and G&D Parikh Higher Secondary School, Commerce Six Road, Navrangpura, Ahmedabad - 380009.
18 अगस्त 2018
Institute of engineering Education & Research, Dongre vastigraha Ground, canada corner, Nashik - 422002.
Airports Authority of India (AAI) में रिक्त पदाें पर आवेदन की महत्वपूर्ण तिथि:
इंटरव्यू तिथिः 11 अगस्त 2018
इंटरव्यू तिथिः 18 अगस्त 2018
AAI Airport Managers, Terminal Managers, recruitment 2018ः
एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ( AAI ) में एयरपाेर्ट मैनेजर व अन्य के 24 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) का परिचयः
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (ए ए आई) कुल 125 विमानपत्तनों का प्रबंधन करता है जिसमें 11 अंतर्राष्ट्रीय विमानपत्तन, 8 सीमा शुल्क विमानपत्तन, 81 घरेलू विमानपत्तन तथा रक्षा वायु क्षेत्रों में 25 सिविल एंक्लेव शामिल हैं। सुरक्षित विमान प्रचालन हेतु भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सभी विमानपत्तनों एवं 25 अन्य स्थानों पर जमीनी अधिष्ठापनों के साथ संपूर्ण भारतीय वायु क्षेत्र एवं समीपवर्ती महासागरीय क्षेत्रों में वायु ट्रैफिक प्रबंधन सेवाएं (ए टी एम एस) भी प्रदान करता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Mi3YUT
0 comments:
Post a Comment