AIATSL Security Agent recruitment 2018, एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड ( AIATSL ) ने देश के उर्जावान युवाअाें से सिक्योरिटी एजेंट के 63 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 24 अगस्त को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
AIATSL विज्ञप्ति के अनुसार Security Agent के पदाें पर उम्मीदवार की नियुक्ति 3 साल के लिए अनुबंध के आधार पर की जाएगी। आवेदन अौर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (AIATSL) में रिक्त पदों का विवरण:
सिक्योरिटी एजेंट ( Security Agent ) - 63 पद
वेतनमानः रूपए .20,190/- प्रतिमाह
AIATSL Security Agent के पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता:
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन (3 वर्षीय) होने के साथ हिंदी एवं इंग्लिश बोलने एवं क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है।
आयु सीमा:
जनरल- 28 वर्ष
ओबीसी- 31 वर्ष
एससी/एसटी- 33 वर्ष
(आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु सीमा में नियमानुसार छूट दिया जायेगा.)
आवेदन शुल्क:
अन्य के लिए- 500 रुपया
एससी/एसटी- शुल्क से छूट।
एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड में सिक्योरिटी एजेंट के पदाें पर आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित निम्न दिए तिथि एवं समय पर वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं-
Date and Time,Venue
24 अगस्त, सुबह 9 से 12 बजे तक।
Sports Authority of India, Netaji Subhas Eastern Center, Sector-III, Salt Lake City, Kolkata-700 106.
महत्वपूर्ण तिथि:
वॉक-इन-इंटरव्यू- 24 अगस्त
AIATSL Security Agent recruitment Notification 2018 :
एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (AIATSL) में सिक्योरिटी एजेंट के 63 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
एअर इंडिया (Air India) भारत की ध्वज-वाहक विमान सेवा है। यह भारत सरकार की चलाई हुई दो विमानसेवाओं में से एक है (दूसरी है इंडियन एअरलाईन्सजिसका एयर इंडिया में विलय हो चुका है), एअर इंडिया का कार्यवाहक केन्द्र मुम्बई का छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है। यहाँ से एयर इंडिया की उड़ानें विश्व में 39 गन्तव्य स्थान तथा भारत में 12 गन्तव्य स्थानों तक जाती हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2vbBHFX
0 comments:
Post a Comment