Air India Medical Officer recruitment 2018, एयर इंडिया ने मेडिकल आॅफिसर के तीन रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 17, 20 आैर 21 अगस्त 2018 होने वाले इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
एयर इंडिया की विज्ञप्ति के अनुसार Medical officer के पदाें पर तीन साल के लिए अनुबंध के आधार पर की जाएगी। अावेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
एयर इंडिया में रिक्त पदाें का विवरणः
मेडिकल आॅफिसर - 03 पद
वेतनमान - 65,000 रूपए।
अधिकतम अायु सीमा - 65 साल
Medical officer के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता व अनुभवः
- उम्मीदवार के पास भारतीय मेडिकल काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय या विदेशी संस्थान से MBBS/BDS या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
- चिकित्सकीय चिकित्सक के रूप में 02 वर्षों का न्यूनतम अनुभव।
योग्यता संबंधी आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
चयन प्रक्रियाः उम्मीदवाराें का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
साक्षात्कार दिनांक व स्थानः
हैदराबाद - 17 अगस्त 2018
Office of AGM - Medical, Air India Ltd., MTC, Central Training Establishment, Ferozguda, Balanager, Beside Air Force Station, Secunderabad - 500011
चेन्नर्इ - 20 अगस्त 2018
Office of Dy.GM-Medical, Air India Limited, Airlines House, Near Meenambakkam Metro Railway Station, Meenambakkam,Chennai-27.
कोयंबटूर - 21 अगस्त 2018
Office of Station Manager, Air India Limited, 1605, Trichy Road, Coimbatore-641 018.
AAI Airport Medical officer recruitment 2018 :
एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ( AAI ) में Medical Officer पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) का परिचयः
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (ए ए आई) कुल 125 विमानपत्तनों का प्रबंधन करता है जिसमें 11 अंतर्राष्ट्रीय विमानपत्तन, 8 सीमा शुल्क विमानपत्तन, 81 घरेलू विमानपत्तन तथा रक्षा वायु क्षेत्रों में 25 सिविल एंक्लेव शामिल हैं। सुरक्षित विमान प्रचालन हेतु भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सभी विमानपत्तनों एवं 25 अन्य स्थानों पर जमीनी अधिष्ठापनों के साथ संपूर्ण भारतीय वायु क्षेत्र एवं समीपवर्ती महासागरीय क्षेत्रों में वायु ट्रैफिक प्रबंधन सेवाएं (ए टी एम एस) भी प्रदान करता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2MvXHSj
0 comments:
Post a Comment