अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके पास मौका है। इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने टेक्निकल ऑफिसर, जूनियर आर्टिसन और असिस्टेंट साइंटिस्ट के पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। अगर आप इन पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं तो 18 अगस्त 2018 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। इन पदों की भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ecil.co.in/ देखें।
अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।
कुल पदों की संख्या - 08
पद का नाम व संख्या -
टेक्निकल ऑफिसर - 4
जूनियर आर्टिसन - 3
साइंटिफिक असिस्टेंट - 1
योग्यता -
टेक्निकल असिस्टेंट - A First Class Engineering Degree in Electronics & Communication/Computer Science/Information Technology with a minimum of 60% marks in aggregate from any recognized Institution/University with one year post qualification experience in the area of handling Security Products like CCTV,Perimeter Intrusion Detection Systems(PIDS), Perimeter Protection Systems(PPS) etc.
साइंटिफिक असिस्टेंट – A first class Diploma in Engineering with at least 60% aggregate marks from any institution recognized by the State Board of Technical Education in Electronics and Communication / Electrical & Electronics & Instrumentation. Should have post qualification experience in the field of Testing / Maintenance of Control & Instruments / Electronics & Communication systems.
जूनियर आर्टिसन - Should have passed ITI (2 years duration) in the trades of Electronics / Electrical / Computers /Instrumentation. Should have post qualification Industrial experience in the field of testing / maintenance of Pneumatic & Electronics Instruments/Communications gadgets/Electronics Systems/Computers.
वेतनमान -
टेक्निकल ऑफिसर के पदों के लिए वेतन 23,000/- रुपये प्रति माह मिलेगा।
जूनियर आर्टिसन के पदों के लिए वेतन 15,912/- रुपये मिलेगा।
साइंटिफिक असिस्टेंट के पदों के लिए वेतन 17,498/- रुपये प्रति माह मिलेगा।
आयु सीमा -
टेक्निकल ऑफिसर के लिए आयु सीमा 30 साल
जूनियर आर्टिसन के लिए आयु सीमा 25 साल
साइंटिफिक असिस्टेंट के लिए आयु सीमा 25 साल
एेसे करें आवेदन -
अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो योग्य आवेदक 18 अगस्त 2018 को रिटेन टेस्ट/ट्रेड टेस्ट/इंटरव्यू में शामिल होने के लिए निम्न पते पर भेजें।
पता -
ECIL,जोनल ऑफिस, 1207, वीर सावरकर मार्ग, दादर (प्रभादेवी), मुंबई –400028।
महत्वपूर्ण तिथि -
वॉक-इन-इंटरव्यू की तारीख - 18 अगस्त 2018
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2KYN09c
0 comments:
Post a Comment