Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

नई नौकरी ढूंढने निकलने से पहले कर लें कुछ तैयारी

कुछ लोगों के पास योग्यता होती है, पर उन्हें जॉब खोजने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नौकरी ढूंढना इतना आसान काम नहीं है। कभी आपके पसंद की प्रोफाइल नहीं मिलती, तो कभी मनचाही सैलेरी ऑफर नहीं होती। हालांकि अगर आप अपनी मनपसंद जॉब पाना चाहते हैं तो इसके लिए ग्राउंडवर्क और फॉलोअप की जरूरत होगी। थोड़ी सी तैयारी से आप अपने सपने पूरे कर सकते हैं। यहां जानते हैं कि आप जॉब कैसे पा सकते हैं-

अपना पैशन पता करें

अगर आपको अपने पैशन के बारे में जानकारी नहीं है तो आपको हर जॉब में कुछ न कुछ कमी नजर आएगी। जैसे ही आपको पता लगेगा कि आपको क्या करना पसंद है, वैसे ही आप उस दिशा में जॉब सर्च कर सकते हैं। पैशन पता होने से फोकस बढ़ता है और नौकरी की संभावना भी।

कहानी तैयार करें

एक बार जब आप अपना मकसद पता कर लें तो अपने पैशन को व्यक्त करने के लिए एक कहानी तैयार करें। ज्यादातर इंटरव्यूअर पैशन और प्रोफेशनल यात्रा की व्याख्या सुनना चाहते हैं। अगर आपके द्वारा कही गई बातें चाहे गए रोल के लिए फिट बैठती हैं तो फायदा पहुंचता है। कहानी में अपने अनुभव और स्किल्स को शामिल करें। ऐसा सीवी तैयार करें, जो आपको सही तरह से पेश करे। साथ ही अपनी वैल्यू के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

खुद को प्रमोट करें

प्रभावी तरीके से खुद का प्रमोशन करें। इसके लिए सोशल मीडिया की मदद लें। उदाहरण के तौर पर लिंक्डइन या ब्लॉग पर आर्टिकल लिखें, कॉन्फ्रेंसेज में शामिल हों और सेमिनार्स में स्पीकर्स के रूप में जाएं, लिंक्डइन पर स्किल्स के बारे में दोस्तों को लिखने के लिए कहें। खुद को एक ब्रांड बनाएं।

पीआर से भी होगा फायदा

करियर में ऊंचाईयां छूने के लिए पीआर यानी कि पब्लिक रिलेशंस की बहुत जरूरत पड़ती है। यह न केवल आप तक बेहतरीन जॉब ऑफर पहुंचाते हैं, बल्कि आपको कई मौकों पर अन्य मदद भी करते हैं। आप जैसे जैसे करियर में आगे बढ़ते हैं, वैसे वैसे आपका पीआर और स्ट्रॉन्ग होता जाता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2M1HZBr
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support