ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन ऑफ तेलंगाना लिमिटेड ( TSTRANSCO ) ने जूनियर पर्सनल आॅफिसर (JPO) के 62 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 25 सितंबर 2018 तक या पहले आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन ऑफ तेलंगाना लिमिटेड ( TSTRANSCO ) में रिक्त पदाें का विवरणः
जूनियर पर्सनल ऑफिसर (जेपीओ), कुल पद :62
वेतनमान : 22,340 रुपये से 42,480 रुपये।
योग्यता :
- मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रथम श्रेणी के साथ बीए/बीकॉम या बीएससी की डिग्री।
आयु सीमाः
- 01 अगस्त 2018 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकमत 44 वर्ष।
- अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी/ बीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट प्राप्त होगी।
चयन प्रक्रियाः
लिखित परीक्षा के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
शुल्कः
- आवेदन शुल्क के 100 रुपये और परीक्षा शुल्क के 120 रुपये।
- शुल्क भुगतान के लिए वेबसाइट http://bit.ly/2w2E7ac पर विजिट करें।
- एससी/ एसटी/ बीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा।
आवेदन प्रक्रियाः
- वेबसाइट http://bit.ly/2BBxuRw पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर मीडिया सेक्शन दिया गया है। इस सेक्शन में जाएं।
- अब इसके अंतर्गत दिए गए करियर लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा।
- यहां दिए गए Direct Recruitment to the post of (JAO & JPO) लिंक पर क्लिक करें।
- अब खुलने वाले नए वेबपेज पर JPO Notification लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई सभी जानकारियां ध्यान से पढ़ें।
- इसके बाद आवेदन के लिए सबसे पहले शुल्क का भुगतान करें। फीस जमा होने की रिसीट और 12 अंकों का जर्नल नंबर प्राप्त होगा।
- इसके बाद ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर जाएं। यहां पहले जर्नल नंबर और तारीख दर्ज करें।
- फिर पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें।
- फिर मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें। इसके बाद आगे की आवेदन प्रक्रियाएं पूरी करें।
- अंत में फॉर्म को जांच लें। फिर उसे सब्मिट कर दें और उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
महत्वपूर्ण तारीखेंः
आॅनलाइन आवेदन शुल्क जमा कराने की तिथिः 10 सितंबर 2018
आॅनलाइन आवेदन शुरू हाेने की तिथिः 11 सितंबर 2018
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 25 सितंबर 2018 (रात 11.59 बजे तक)
शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख : 25 सितंबर 2018 (शाम 5 बजे तक)
हाॅल टिकट डाउनलोड करने की तिथिः 08 अक्टूबर 2018
परीक्षा तिथिः14 अक्टूबर 2018
फोन : 040-23120303
TSTRANSCO recruitment 2018 :
ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन ऑफ तेलंगाना लिमिटेड ( TSTRANSCO ) में जूनियर पर्सनल आॅफिसर (JPO) के 62 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2wfYd03
0 comments:
Post a Comment