उत्तर पश्चिम रेलवे ने खेलकूद कोटा के तहत 21 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 20 अगस्त 2018 तक डाक से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
उत्तर पश्चिम रेलवे में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पद - 21
एथलेटिक्स - 2 पद
बाॅक्सिंग - 3 पद
शतरंज - 1 पद
क्रिकेट - 3 पद
साइक्लिंग - 2 पद
पावरलिफटिंग - 2 पद
शूटिंग - 2 पद
वेटलिफिटिंग - 2 पद
रेसलिंग - 4 पद
वेतनमानः 5200 - 20200+ ग्रेड पे- 2400/2800
योग्यताः
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष।
- आेलंपिक खेलों में देश का ( सीनियर केटेगरी में ) प्रतिनिधित्व किया हो। या विश्व कप ( जूनियर/सीनियर केटेगरी/विश्व चैम्पियनशिप ( जूनियर/सीनियर केटेगरी एशियार्इ खेल ( सीनियर )/राष्ट्रमंडल खेल ( सीनियर केटेगरी ) में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए कम से कम तीसरा स्थान हासिल किया हो, एशियार्इ खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को छोडकर। या
- राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप ( जूनियर/सीनियर केटेगरी )/एशियार्इ चैम्पियनशिप/एशिया कप ( जूनियर/सीनियर केटेगरी ) साउथ एशियन फेडरेशन ( सैफ ) खेल ( सीनियर केटेगरी)/ यूएसआर्इसी (विश्वरेलवे ) चैम्पियनशिप ( सीनियर केटेगरी ) में देश का प्रतिनिधित्व किया हो आैर कम से कम तीसरा स्थान प्राप्त किया हो। या
- सीनियर /युवा/ जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में राज्य अथवा समकक्ष इकार्इ का प्रतिनिधित्व किया हो आैर कम से कम तीसरा स्थान प्राप्त किया हाे। या
- भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वाधान में आयोजित अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय चैम्पियनशिप में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया हो आैर कम से कम तीसरा स्थान प्राप्त किया हाे। या फेडरेशन कम चैम्पियनशिप में पहला स्थान प्राप्त किया हो।
योग्यता संबंधी आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
आयु सीमा - 18 से 25 साल
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र इस पतें पर साधारण डाक से भेजें - सहायक कार्मिक अधिकारी (भर्ती), रेलवे भर्ती कक्ष, उत्तर पश्चिम रेलवे, पावर हाउस रोड, डीआरएम आॅफिस के सामने, जयपुर 302006।
अावेदन पत्र दिनांक 20 अगस्त 2018 को शाम पांच बजे तक कार्यालय में पहुंच जाना चाहिए।
उत्तर पश्चिम रेलवे में खेलकूद कोटा के तहत 21 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2McooiP
0 comments:
Post a Comment