Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

इन तरीकों से दोबारा खोज सकते हैं नौकरी

कई बार इंसान कुछ कारणों से एक्टिव वर्क लाइफ से बाहर हो जाता है। ऐसा बीमारी या किसी पारिवारिक समस्या के कारण हो सकता है। ज्यादातर लोगों के लिए दुबारा नौकरी खोजना मुश्किल काम साबित होता है। जानते हैं कि किस तरह से दोबारा जॉब खोजें।

विस्तृत रिसर्च करें
दुबारा अच्छी नौकरी खोजने के लिए आपको विस्तृत रिसर्च करनी चाहिए। लोगों से इस बारे में बात करने में शर्म महसूस न करें। अपने नेटवर्क का अच्छी तरह से उपयोग करें। आप जितनी फम्र्स को जानते हैं, उनसे संपर्क करें। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहें। रियल लाइफ में भी ज्यादा से ज्यादा लोगों के संपर्क में रहें। सबको बताएं कि आप नौकरी तलाश कर रहे हैं।

झूठ न बोलें
आपने जिस वजह से नौकरी छोड़ी थी, उसे छुपाने की कोशिश न करें। ईमानदारी के साथ सबको उसके बारे में बताएं। ज्यादातर लोग आपकी परिस्थिति को समझ लेंगे और आपकी मदद करेंगे। नौकरी खोजने और इंटरव्यू के दौरान भी ईमानदारी के साथ अपनी बात रखें। सच बोलने का आपको कभी नुकसान नहीं होगा।

योजना बनाएं
नौकरी पर वापस लौटने के लिए आपको मानसिक और शारीरिक रूप से तैयारी करनी चाहिए। आपको नौकरी पर लौटने की सही तरह से प्लानिंग करनी चाहिए। आपको सही संस्थान और जॉब प्रोफाइल प्राप्त करने की योजना बनानी चाहिए। जॉब प्राप्त करने के लिए कहीं भी काम करना सही नहीं है। अपने योग्य कंपनी का चुनाव करने से बाद में परेशानी नहीं आती है।

एक्टिव रहें
अपनी शार्पनेस को बरकरार रखें। लंबे समय से नौकरी न करने पर हो सकता है कि आप इंडस्ट्री के टच में न रहे हों, पर आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए। आप जिस सेक्टर में काम करने जा रहे हैं, उसके बारे में अपडेट रहना चाहिए। इससे आपको नौकरी में मदद मिलेगी। काम से जुड़ी हुई नई चीजें सीखने की कोशिश करें।

सारे डॉक्यूमेंट्स पेश करें
अगर आप किसी कंपनी में अप्लाई कर रहे हैं तो सभी डॉक्यूमेंट्स को ईमानदारी के साथ पेश करें। कभी भी गलत जानकारी शेयर न करें। कंपनियां बैकग्राउंड वेरिफिकेशन करवाती हैं, इससे आपका झूठ पकड़ा जाएगा। पिछली कंपनी में मिलने वाली सैलेरी और काम की अवधि सही-सही बतानी चाहिए। इससे आपका प्रभाव बढ़ेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2MkAy9B
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support