rrb recruitment 2018 के रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक और नई भर्ती निकाली है। यह 7th pay commission के लाभों के साथ निकाली गई है। Indian Railways ने इस साल सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए शानदार मौके उपलब्ध करवाए हैं। इस साल लगभग 90 हजार पदों की भर्ती निकालने के बाद अब रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से फिर से भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को 7th pay commission के अनुसार परिलाभ दिए जाएंगे। यह भर्ती western railway recruitment के तहत निकाली गई है जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2018 तक है।
21 पदों की भर्ती
वेस्टर्न रेलवे की आॅफिशियल वेबसाइट के अनुसार कुल 21 पदों की भर्ती निकाली गई है जिसके लिए 9th October 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
Western Railway Recruitment 2018 के लिए ऐसे करें आवेदन...
— South Western Railway की आॅफिशियल वेबसाइट swr.indianrailways.gov.in ओपन करें।
— यहां पर recruitment के लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद Log in करें और अपना application form सबमिट करें।
— इसके बाद चाही गई जानकारी Submit करें।
— इसके बाद application fees और दस्तावेज Submit करें।
— इसके बाद अपने application form को डाउनलोड करें।
— इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म का print out लेवें।
रेलवे भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां—
इस भर्ती के लिए आवेदन 8th September से शुरू हैं तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 9th October 2018 है। लेकिन विशेष क्षेत्रों से संबंधित अभ्यर्थियों के लिए आवेदन करने की आंतिम तिथि 24th October 2018 रखी गई है।
इन पदों की जा रही भर्ती—
यह भर्ती कुल मिलाकर 21 posts के लिए की जा रही है जो इस प्रकार हैं—
— Athletics (Women)- 4
— Athletics (Men): 2 For post Hockey (Men): 4 posts
— Basketball (Women): 2
— Bodybuilding (Men): 1
— Cycling (Men): 2
— Volleyball (Men): 3
— Swimming (Men): 2
— Table tennis (Men): 1
वेतनमान —
South Western Railways की भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को VII Central Pay Commission pay matrix और Level 2/3 के अनुसार Rs 5,200 से Rs 20,200 सैलरी Grade pay of Rs 1900/ 2000 in VI CPC के अनुसार दी जाएगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2x1YlAF
0 comments:
Post a Comment