न्यायिक सेवा में नौकरी की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (UPPSC) ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन परीक्षा 2018 (PCS J) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस परीक्षा की आॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कल से यानि 11 सितंबर से शुरू हो जाएगी। UPPSC Recruitment 2018 के तहत Judicial Service Civil Judge (Junior Division) के 610 पदों पर भर्ती की जाएगी। अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आॅफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in. पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
UPPSC Judicial Service Civil Judge (Junior Division) Recruitment 2018 से जुड़ी महत्वपूर्ण डिटेल्स
पद का नाम: UP Judicial Service Civil Judge (Junior Division)
रिक्त पदों की संख्या: 610
महत्वपूर्ण तिथियां
आॅनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 11.09.2018
आॅनलाइन आवेदन जमा कराने की आखरी तारीख: 11.10.2018
आयु सीमा: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र न्यनूतम 22 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में छूट सरकारी नियमानुसार की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता:
- आवेदन करने वाला उम्मीदवार यूपी या अन्य राज्य की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ में स्नातक किया हुआ होना चाहिए।
- अभ्यर्थी Advocate Act 1961 के तहत रजिस्ट्रर्ड होना चाहिए अथवा वह इंग्लैंड,नादर्न आयरलैंड, स्कॉलैंड में वकालत किया हुआ होना चाहिए।
- इसके अलावा अभ्यर्थी को हिन्दी भाषा का कुशन ज्ञान होना आवश्यक है।
आवेदन शुल्क: सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 125 रुपए (Exam fee Rs. 100/- + On-line processing fee Rs. 25/) रुपए लिया जाएगा। वहीं एसटी और एससी वर्ग के लिए शुल्क की राशि 65 रुपए रखी गई है।
चयन प्रक्रिया: अभ्यर्थी को सबसे पहले UPPSC PCS J Pre Exam क्लीयर करनी होगी। प्री एग्जाम में पास होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। अंतिम स्टेज इंटरव्यू की होगी। इंटरव्यू में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इन पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।
कैसे करें अप्लाई: इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट
uppsc.up.nic.in. पर जाकर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2wZJ2cl
0 comments:
Post a Comment