Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

BSSC Inter Level Exam 2018 की डेट्स घोषित, यहां देखें पूरी जानकारी

बिहार स्टाफ चयन आयोग (Bihar Staff Selection Commission) बीएसएससी ने पहली BSSC इंटर लेवल भर्ती परीक्षा 2018 के लिए परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं। रिपोर्ट के अनुसार 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक राज्य के 800 से अधिक केन्द्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। आधिकारिक सूचना बिहार स्टाफ चयन आयोग की वेबसाइट bssc.bih.nic.in पर जारी की जाएगी। वेबसाइट पर ही एग्जाम डेट्स तथा एडमिट कार्ड जारी करने की जानकारी दी जाएगी। अधिसूचना जारी होने के बाद परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड़ कर सकेंगे।

तीन दिन तक दो शिफ्ट्स में होंगे एग्जाम
सूत्रों के अनुसार BSSC की परीक्षा में लगभग 18 लाख उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे। उल्लेखनीय है कि BSSC Inter Level recruitment exam की प्रक्रिया 2014 में आरंभ की गई थी तथा 2016 में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी। परन्तु बाद में एग्जाम पेपर लीक होने के चलते इन परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया। ऐसे में इस बार BSSC परीक्षा में कड़ी सावधानी बरत रहा है। परीक्षा 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक तीन दिनों के समय में दो शिफ्ट्स में ली जाएगी।

एक अखबार में जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार स्टाफ चयन आयोग ने गया को छोड़कर सभी केंद्रों की सूची संबंधित डीएम को सौंप दी है। एग्जाम पेपर की सुरक्षा के लिए भी इस बार विशेष इंतजाम किए गए हैं।

सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी की थी गठित
बीएसएससी की इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा इस वर्ष 29 जनवरी और 5 फरवरी को आयोजित हुई थी। इन दोनों परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक हो गए थे। इसके बाद सरकार ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया। एसआईटी ने मंगलवार को ही बीएसएससी के सचिव परमेश्वर राम के घर पर छापेमारी की थी और इस मामले में आज नवादा जिले के हिसुआ पुलिस थाना क्षेत्र के भलुआही गांव से अरविंद कुमार और अरियन गांव से शिवशंकर कुमार को गिरफ्तार किया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2CeSkGn
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support