यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( UCIL ) ने ITI ट्रेड अप्रेंटिस के 188 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 26 अक्टूबर नवंबर 2018 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना यहां क्लिक करें।
यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( UCIL ) में रिक्त पदाें का विवरणः
आर्इटीआर्इ ट्रेड अप्रेंटिस - 188 पद
ट्रेड अनुसार पदाें का विवरणः
फिटर - 59 पद
इलेक्ट्रिशियन - 59
वेल्डर - 24
टर्नर/मशीनिस्ट - 07
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक - 05
मैकेनिक डिजल -04
कारपेंटर - 08
प्लम्बर - 08
आॅटाे इलेक्ट्रिशियन - 07
पार्इप फिटर - 07
मानदेयः
यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( UCIL ) में ट्रेड अप्रेंटिस के रिक्त पदाें पर चयनित उम्मीदवाराें काे नियमानुार मानदेय दिया जाएगा।
यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( UCIL ) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
10वीं पास होने के साथ संबंधित क्षेत्र में आर्इटीआर्इ उत्तीर्ण।याेग्यता संबंधी अाैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
अायु सीमाः 18 - 25 साल ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें नियमानुसार छूट प्रादान की जाएगी)।
यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( UCIL ) में रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रियाः आवेदकों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( UCIL ) में रिक्त पदाें पर आवेदन प्रक्रियाः इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन पत्र इस पतें पर भेजें:- Dy. General Manager [Inst./Pers. &IRs], Uranium Corporation of India Limited, PO : Jaduguda Mines, Dist : East Singhbhum, Jharkhand – 832102
महत्वपूर्ण तिथिः 26 अक्टूबर 2018
यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( UCIL ) में ITI ट्रेड अप्रेंटिस के 188 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( UCIL ) का परिचयः
भारतीय यूरेनियम निगम ( Uranium Corporation of India ) यूरेनियम खनन और प्रौद्योगिकी के लिए परमाणु ऊर्जा विभाग के अन्तरगत भारत सरकार का एक सार्वजनिक उपक्रम है। निगम की स्थापना वर्ष 1967 में हुई जिसका उद्देश्य भारत में यूरेनियम अयस्क का खनन एवं शोद्धन करना है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2QnoNg4
0 comments:
Post a Comment