Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

10वीं पास के लिए निकली Eastern Railway Apprentice में नौकरी, ऐसे करें अप्लाई

10वीं पास युवाओं के लिए eastern railway apprentice recruitment 2018 में Apprentice के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। Eastern Railway ने Apprentice के 6000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 नवंबर 2018 है। पदों की विस्तृत जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcer.com पर देखी जा सकती है।

पदों का नामः फिटर, कारपेंटर, वेल्डर, मशीनिस्ट और इलेक्ट्रिशियन आदि (अप्रेंटिस)

कुल पदों की संख्या
Eastern Railway Apprentices की भर्ती के लिए निकाले गए नोटिफिकेशन के अनुसार कुल पदों की संख्या क्षेत्रवार निम्न प्रकार हैं-
(i) Howrah Division - 1364
(ii) Sealdah Division - 1089
(iii) Malda Division - 422
(iv) Asansol Division - 853
(v) Kanchrapara Workshop - 426
(vi) Liluah Workshop - 420
(vii) Jamalpur Workshop - 1441

eastern railway apprentice 2018 के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
Railway Jobs के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को कम इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही अभ्यर्थी के पास ITI Diploma पास सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।

Railway Apprentice Recruitment के पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा
के पदों पर आवेदन करने वाले की उम्र 01 जनवरी 2019 को 15 वर्ष से कम तथा 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। SC/ ST वर्ग के उम्मीदवारों को उपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी जबकि OBC वर्ग के आवेदकों को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी। दिव्यांग अभ्यर्थियों तथा एक्स सर्विसमैन को उपरी आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

आवेदन फीसः सामान्य वर्ग, OBC तथा अन्य सक्षम वर्गों को आवेदन के साथ 100 रुपए का शुल्क जमा करवाना होगा, जबकि SC/ ST/ PWD/ महिला आवेदक निशुल्क आवेदन कर सकेंगे। आवेदन शुल्क Debit Card, Credit Card अथवा Internet Banking के जरिए जमा करवाया जा सकता है।

ऐसे करें Eastern Railway Apprentice के लिए अप्लाई
आवेदन करने के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcer.com ओपन करें। यहां पर नोटिफिकेशन में दी गई सभी जानकारी पढ़ कर आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाएं। रजिस्ट्रेशन के लिए https://rrcer.in/rrcer1/Registration.jsp ओपन करें तथा यहां मांगी गई सभी जानकारी सब्मिट करें। आवेदन के साथ ही आपको मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स भी स्कैन करके अपलोड करने होंगे। इन डॉक्यूमेंट्स की सूची निम्न प्रकार है-

(a) MP Mark Sheet
(b) Age proof Certificate
(c) Caste Certificate
(d) ITI Passed Certificate
(e) PH Certificate
(f) Self Declaration for minority community

अधिक जानकारी के लिए रेलवे की वेबसाइट rrcer.com पर जाकर भी देख सकते हैं अथवा सीधे ही भर्ती के नोटिफिकेशन की जानकारी देखने के लिए http://139.99.53.236:8080/rrcer/Notification_-_ACT_APPR_2018-19.pdf ओपन कर सकते हैं।

ऐसे करें RRB Group D Exam Admit Card डाउनलोड
उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे ग्रुप डी की भर्ती के लिए परीक्षाएं करवा रहा है। 29 अक्टूबर से 17 दिसंबर तक होने वाली परीक्षा का शेड्यूल भी जारी किया जा चुका है। परीक्षा दे रहे उम्मीदवार RRB Group D Admit Card रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मांगी गई डिटेल्स सब्मिट करके एडमिट कार्ड डाउनलोड तथा प्रिंट कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2RaAbwd
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support