ERDO Recruitment 2018 : शिक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने बेसिक ट्यूशन टीचर (BTT), ब्लॉक एजुकेशन कंट्रोलर (BEC) और जिला शिक्षा नियंत्रक (DEC) के 13634 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आज ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख है, इसलिए अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी बिना कोई देरी किए आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
शिक्षा अनुसंधान अाैर विकास संगठन ( ERDO ) में रिक्त पदाें का विवरणः
जिला शिक्षा नियंत्रक : 13222 पद
वेतनमानः 26,200 रूपए।
ब्लाॅक शिक्षा नियंत्रक: 383 पद
वेतनमानः 18,450 रूपए।
बेसिक टयूशन टीचरः 29 पद
वेतनमानः10,500 रूपए।
शिक्षा अनुसंधान अाैर विकास संगठन ( ERDO ) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
DEC ( District Education Controller) : भारत में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में मास्टर डिग्री।
BEC (Block Education Controller) : बी.एड / एन.टी.टी / बी.टी.सी / डी.एड / बी.पी.ई.डी या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी समकक्ष डिग्री उत्तीर्ण।
BTT (Basick Tution Teacher) : स्नातक की डिग्री भारत में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में।
याेग्यता के संबंध में अाैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
आयु सीमाः
डी.ई.सी : 24-45 साल
बी.ई.सी : 22-45 साल
बी.टी.टी : 21-45 साल ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें काे आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )
चयन प्रक्रियाः आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा अाैर इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रियाः इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए http://bit.ly/2Oz1kMw के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क:
DEC, BEC
सामान्य, ओ.बी.सी उम्मीदवार : रु. 600 / –
एस.सी, एस.टी, उम्मीदवार : रु. 400 / –
PH उम्मीदवार : रु. 50 / –
PH (BEC) उम्मीदवार : रु. 0 / –
BTT
सामान्य, ओ.बी.सी उम्मीदवार : रु. 450 / –
एस.सी, एस.टी, उम्मीदवार : रु. 250 / –
PH उम्मीदवार : रु. 50 / –
डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, बैंक चालान शुल्क मोड के माध्यम से शुल्क का भुगतान करें।
महत्वपूर्ण तिथियांः
ऑनलाइन आवेदन शुरू : 16 नवम्बर 2018
पंजीकरण अंतिम तिथि : 18 अक्टूबर 2018
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि : 18 अक्टूबर 2018
EDRO recruitment 2018:
शिक्षा अनुसंधान अाैर विकास संगठन ( ERDO ) में जिला शिक्षा नियंत्रक, ब्लाॅक शिक्षा नियंत्रक अाैर बेसिक टयूशन टीचर के 13,634 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2J3f6RA
0 comments:
Post a Comment