Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

RRB Group C एएलपी, टेक्नीशियन परीक्षा 2018 : दिवाली से पहले घोषित हो सकता है परिणाम

Railway Recruitment Board (RRB) इस साल दिवाली से पहले ग्रुप सी एएलपी, टेक्नीशियन परीक्षा का परिणाम घोषित कर सकता है। सूत्रों के अनुसार, उम्मीदवारों को उनका परिणाम 5 नवंबर को मिल सकता है। बोर्ड ने परिणाम तैयार कर लिया है, लेकिन घोषणा के बाद त्रुटि मुक्त रहे इसलिए इसकी फिर से जांच की जाएगी। हालांकि, पहली रिपोर्टों के अनुसार, परिणाम 31 अक्टूबर, 2018 को घोषित किया किया जाएगा।

इस तरह देख सकेंगे अंक
-आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करें।

-नया पेज खुलने पर 'RRB Group C ALP, Technician Results 2018' लिंक को ढूंढकर उसपर क्लिक करें।

-अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग कर लॉगिन करें (रोल नंबर और जन्म तिथि)

-रोल नंबर की पीडीएफ स्क्रीन पर खुलेगी

-पीडीएफ को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें।

rrb B Group C Exam 2018
परिणाम घोषित होने के बाद जिन उम्मीदवारों का चयन होगा, उन्हें एएलपी और टेक्नीशियन पदों के लिए दूसरे चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में शामिल होना पड़ेगा। दूसरे चरण की CBT में सफल उम्मीदवारों को उसके बाद कंप्यूटर आधारित अभिक्षमता परीक्षा (CBAT) में शामिल होना होगा।

चयनित उम्मीदवारों को यह मिलेगा वेतन
जिन उम्मीदवारों का आरआरबी ग्रुप सी एएलपी, टेक्नीशियन टेस्ट में चयन होगा, उन्हें 19 हजार 900 रुपए मेहनताना (Level 2 of 7th CPC pay matrix) और अन्य भत्ते मिलेंगे।

आरआरबी ग्रुप सी पद
कुल पद : 64 हजार 371

पदनाम का नाम
-सहायक लोको पायलट : 27 हजार 795 पद

-अन्य टेक्नीशियन : 36 हजार 576 पद

इतने अंक लाने होंगे
सीबीटी में अर्हता प्राप्त करने के लिए आरआरबी ग्रुप सी के उम्मीदवारों को प्रत्येक सेक्शन में, जो सभी पर लागू होंगे, कम से कम 42 अंक लाने होंगे।

नोट : आरआरबी की वेबसाइट पर फिलहाल को आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं हुई है, लेकिन आरआरबी ग्रुप सी के सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइटों को नियमित रूप से देखते रहें।

RRB Group D Exam 2018 : एडमिट कार्ड
आरआरबी ने हाल ही में उन उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं जो 29 अक्टूबर, 2018 से शुरू होने वाली ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होंगे।

 

RRB Group D admit card 2018 : एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइटों की लिस्ट

-आरआरबी अजमेर (rrbajmer.gov.in)

-आरआरबी गुवाहाटी (http://bit.ly/2O7dRlq)

-आरआरबी जम्मू (http://bit.ly/2vgP87m)

-आरआरबी कोलकाता (http://bit.ly/2Oe4AIC)

-आरआरबी मालडा (http://bit.ly/2M3KOSx)

-आरआरबी मुंबई (http://bit.ly/2OdFkCl)

-आरआरबी मुजफ्फरपुर (http://bit.ly/2vjl3nx)

-आरआरबी पटना (http://bit.ly/2OfTbrR)

-आरआरबी रांची (http://bit.ly/2yXg256)

-आरआरबी सिकंदराबाद (http://bit.ly/2SmZ21k)

-आरआरबी अहमदाबाद (http://bit.ly/2MgQi9o

-आरआरबी इलाहबाद (http://bit.ly/2SmZ2hQ)

-आरआरबी बैंगलोर (http://bit.ly/2viVQKd)

-आरआरबी भोपाल (http://bit.ly/2O7dPdi)

-आरआरबी भुवनेश्वर (http://bit.ly/2vi3apm)

-आरआरबी बिलासपुर (http://bit.ly/2OcX2Wh)

-आरआरबी चंडीगढ़ (http://bit.ly/2AGeilc)

-आरआरबी चेन्नई (http://bit.ly/2Mlns7Z)

-आरआरबी गोरखपुर (http://bit.ly/2O7dRlq)

-आरआरबी सिलिगुड़ी (http://bit.ly/2M3LirP)

-आरआरबी तिरुवनंतपुरम (http://bit.ly/2z5YjIO)



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2EMHjO3
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support