Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

22-26 अक्टूबर को होने वाली RRB ग्रुप डी परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 22 से 26 अक्टूबर तक चलने वाली ग्रुप डी परीक्षाओं के लिए ई-कॉल लेटर जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं में शामिल होंगे, वे क्षेत्रवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। rrb Group D एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट खोलकर होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। लिंक खुलने के बाद वहां दिए गए बॉक्स में उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और अन्य जानकारी भरनी होगी। इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। परीक्षा केंद्र में हॉल टिकट ले जाना नहीं भूलें।

RRB Group D Exam 2018 : एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइटों की लिस्ट

-आरआरबी अजमेर |rrbajmer.gov.in)

-आरआरबी गुवाहाटी (http://bit.ly/2O7dRlq)

-आरआरबी जम्मू (http://bit.ly/2vgP87m)

-आरआरबी कोलकाता (http://bit.ly/2Oe4AIC)

-आरआरबी मालडा (http://bit.ly/2M3KOSx)

-आरआरबी मुंबई (http://bit.ly/2OdFkCl)

-आरआरबी मुजफ्फरपुर (http://bit.ly/2vjl3nx)

-आरआरबी पटना (http://bit.ly/2OfTbrR)

-आरआरबी रांची (rrbranchi.gov.in)

-आरआरबी सिकंदराबाद (rrbsecunderabad.nic.in)

-आरआरबी अहमदाबाद (http://bit.ly/2MgQi9o)

-आरआरबी इलाहबाद (rrbald.gov.in)

-आरआरबी बैंगलोर (rrbbnc.gov.in)

-आरआरबी भोपाल (http://bit.ly/2O7dPdi)

-आरआरबी भुवनेश्वर (http://bit.ly/2vi3apm)

-आरआरबी बिलासपुर (http://bit.ly/2OcX2Wh)

-आरआरबी चंडीगढ़ (http://bit.ly/2AGeilc)

-आरआरबी चेन्नई (http://bit.ly/2Mlns7Z)

-आरआरबी गोरखपुर (http://bit.ly/2O7dRlq)

-आरआरबी सिलिगुड़ी (http://bit.ly/2M3LirP)

-आरआरबी तिरुवनंतपुरम (rrbthiruvananthapuram.gov.in)

त्योहारों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड 17 से 21 अक्टूबर के बीच किसी भी परीक्षा का आयोजन नहीं करवा रहा है। उत्तर रेलवे के सीपीओ अंगराज मोहन ने कहा कि पूर्व और उत्तरपूर्व में

मनाए जाने वाले दुर्गा पूजा और उत्तर भारत में मनाए जाने वाले दशहरा को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने 17 से 21 अक्टूबर के बीच परीक्षाओं के नहीं करवाने का फैसला किया है। सीपीओ ने आगे कहा कि बोर्ड दिवाली और छठ पूजा के दिन भी परीक्षाओं का आयोजन नहीं करवाएगा।

मोहन ने बताया कि बोर्ड उन उम्मीदवारों के लिए फिर से ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन करवाएगा जो प्राकृतिक आपदा या अन्य कारणों से इनमें शामिल नहीं हो पाए थ। आदिवासी हड़ताल के चलते ओडि़शा और कोलकाता के कई उम्मीदवार 26 सितंबर को आयोजित परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे। इसी तरह केरल और मणिपुर में भी कुछ घटनाएं हुई थीं। इनहीं बातों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड प्रभावित क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए 14 दिसंबर के बाद परीक्षा का आयोजन करवाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2RYjTrF
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support