सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड माइनिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (बैंक नोट प्रेस, देवास, म.प्र.) ने हाल ही सेफ्टी ऑफिसर, वेलफेयर ऑफिसर, सुपरवाइजर, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, जूनियर टेक्नीशियन आदि के कुल 86 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। विभिन्न पदों के अनुसार उम्र भी अलग-अलग तय की गई है। आयु सीमा की गणना 09 नवम्बर, 2018 के अनुसार की जाएगी। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि: 09 नवम्बर, 2018
योग्यता : मान्यता प्राप्त कॉलेज व यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में डिग्री और डिप्लोमा प्राप्त अनिवार्य है। इसके अलावा कम्प्यूटर व टाइपिंग नॉलेज संग आइटीआइ व डिग्री प्राप्त होना जरूरी।
चयन प्रक्रिया : कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट और ऑनलाइन टाइपिंग टेस्ट के आधार पर आवेदक को चुना जाएगा।
यहां नोटिफिकेशन देखें : http://bnpdewas.spmcil.com /UploadDocument/Advertisement_eng.fd67d191-0caf-4e99-944f-32980d372623.pdf
यहां करें आवेदन : http://ibps.sifyitest.com/bnpdvwpsep18/
अधिक जानकारी के लिए देखें : http://bnpdewas.spmcil.com/ Interface/AboutOurLogo.aspx
सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड माइनिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (बैंक नोट प्रेस, देवास, म.प्र.) के अलावा अन्य कई विभागों में भी सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इनकी जानकारी निम्न प्रकार हैं-
इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी, धारवाड़, कर्नाटक
पद : जूनियर सुप्रीटेंडेंट, जूनियर असिस्टेंट (18 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 16 नवम्बर, 2018
राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, भोपाल
पद : एसआरएफ, जेआरएफ व अन्य (मैकेनिकल इंजीनियिरिंग) (05 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 02 नवम्बर, 2018
मुम्बई पोर्ट ट्रस्ट, मेडिकल डिपार्टमेंट
पद : नर्सिंग सिस्टर टे्रनी, फार्मासिस्ट ट्रेनी (30 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 05 नवम्बर, 2018
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल्स, नोएडा
पद : लैबोरेट्री टेक्नीशियन (03 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 03 दिसम्बर, 2018
डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन, नई दिल्ली
पद : कसल्टेंट्स (08 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 02 नवम्बर, 2018
सीएसआइआर- केन्द्रीय चर्म अनुसंधान संस्थान, वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद्
पद : टेक्नीशियन ग्रेड-।। (08 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 05 नवम्बर, 2018
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2NPJdwD
0 comments:
Post a Comment