Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

भारतीयों के लिए अमरीका में काम करना हुआ मुश्किल, ये हैं नई समस्या

अमरीका में काम कर रहे एच-1बी वीजाधारकों के लिए नौकरी बदलना मुश्किल होता जा रहा है। नई नौकरी के लिए नियोक्ता द्वारा भेजे जा रहे आवेदनों को बड़ी संख्या में ट्रंप प्रशासन रद्द कर रहा है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अमरीका का नागरिकता एवं आव्रजन सेवा विभाग (USCIS) नौकरी बदलने वाले एच-1 बी वीजाधारकों के स्टेट्स में बदलाव को लेकर काफी सख्त रवैया अपना रहा है।

नई नौकरी पिछली जैसी ही होने तथा वैसे ही कौशल पर आधारित होने पर भी आवेदनों को विशेषज्ञता का पेशा नहीं होने का कारण बताते हुए रद्द किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक इस आधार पर करीब 25 प्रतिशत तक आवेदनों को निरस्त कर दिया जा रहा है।

10 साल की पाबंदी का भी लग रहा झटका
ऐसे मामलों में सबसे खराब स्थिति उन लोगों के सामने आ रही है, जिनके आवेदन खारिज करने की साथ ही उन्हें आउट ऑफ स्टेट्स भी घोषित किया जा रहा है। इसके चलते अमरीका में उनके प्रवेश पर तीन से 10 वर्ष की पाबंदी लग गई है।

कोर्ट से भी नहीं मिल रही है राहत
ऐसे ही एक मामले में अर्जी खारिज होने के बाद संघीय न्यायालय (फेडरल कोर्ट) का दरवाजा खटखटाने वाली एक भारतीय कर्मचारी को अदालत में भी निराशा हाथ लगी। कोर्ट ने यह कहते हुए मामले में हस्तक्षेप से इनकार कर दिया कि वह कोर्ट यह बताने में असफल रहीं कि एच-1 बी वीजा खारिज होने से उन्हें क्या आर्थिक नुकसान हुआ, इसलिए वह मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकता। उनकी याचिका में ज्यादातर इस बात पर जोर दिया गया है कि उन्हें भारत लौटने पर मजबूर किए जाने का क्या असर होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2V5AIFZ
Share:

सरकारी नौकरियों पर लगी एक साल के लिए रोक! जाने पूरी खबर

राज्य में सरकारी नौकरियों में एक साल के लिए सीधी भर्ती पर रोक लगा दी गई है। केवल राज्य लोक सेवा आयोग तथा अनुकंपा नियुक्ति के जरिए होने वाली भर्ती को इससे दूर रखा गया है। बाकी सभी शासकीय विभागों के अलावा निगम-मंडल, विश्वविद्यालय तथा अनुदान प्राप्त संस्थाओं में सीधी भर्ती नहीं होगी। भर्ती करने से पहले वित्त विभाग की अनुमति लेना अनिवार्य होगा। सीधी भर्ती पर रोक एक साल के लिए लगाई गई है।

छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2019-20 में जिन पदों में सीधी भर्ती की स्वीकृति दी गई हैं और उनमें अभी तक भर्ती नहीं हो पाई है। ऐसे रिक्त पदों की भर्ती से पहले वित्त विभाग से दोबारा अनुमति लेने को कहा गया है। वित्त विभाग उन पदों की भर्ती और औचित्य का परीक्षण करेगी। इसके बाद निर्णय लिया जाएगा।

प्रशिक्षण वाले पदों पर भी नहीं होगी सीधी भर्ती
जिन विभागों के स्वीकृत रिक्त पदों में भर्ती के बाद विभागीय प्रशिक्षण की जरूरत होती है, उसमें भी शर्त लगाई गई है। विभागीय प्रशिक्षण की सुविधा छत्तीसगढ़ में ही है, तो उन पदों पर उतनी ही संख्या में भर्ती किया जाए, जितनी प्रशिक्षण की सुविधा राज्य में है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2V3iwgs
Share:

12वीं आर्ट्स के बाद इन क्षेत्रों में बनाएं भविष्य

मैनेजमेंट
12वीं के बाद अधिकतर स्टूडेंटस मैनेजमेंट की क्षेत्र में जाते हैं जैसे बीबीए करते हैं या फिर बीए करने के बाद एमबीए करते हैं। इन कोर्सेज को करने के बाद इनसे संबंधित कंपनियों में नौकरी कर सकते हैं जैसे मार्केटिंग, फाइनेंस, एचआर आदि। इसमें रोजगार की संभावना अन्य क्षेत्रों से अधिक होता है।
इवेंट मैनेजमेंट
इवेंट मैनेजमेंट ग्लोबल लेबल पर तेजी से बढऩे वाला क्षेत्र है। इसमें संभावनाओं की कोई कमी नहीं है। इसमें अच्छा प्लान बनाकर इवेंट को आर्गेनाइज किया जाता है। इमेजिनेटिव स्किल्स, टाइम मैनेजमेंट, टीम स्प्रीट, मैनेजमेंट स्किल्स होने चाहिए। आप इसमें डिग्री कोर्सेज और डिप्लोमा दोनों कर सकते हैं।
एनिमेशन
जैसे-जैसे डिजिटल का मार्केेट बढ़ रहा है। एनिमेशन इंडस्ट्रीज में इसके प्रोफेशनल्स की मांग बढ़ती जा रही है। एनिमेशन जर्नलिज्म, फिल्म इंडस्ट्री, ब्रांड प्रोमोशन, फोटोग्राफी आदि से जुड़ा हुआ है। यह एक क्रिएटिव फील्ड है। इसमें न केवल अच्छी कमाई होती है बल्कि सम्मान भी मिलता है। इससे जुड़े कोर्स करने के बाद खुद का बिजनेस भी किया जा सकता है।
टूरिज्म
बारहवीं के बाद टूरिज्म से जुड़े कई कोर्स कर सकते हैं। इस क्षेत्र में पहले से अधिक रोजगार मिल रहे हैं। जैसे-जैसे लोगों के पास कमाई का जरिया बढ़ रहा है। पैसे आ रहे हैं वे ïïघूमने पर खर्च कर रहे हैं। टूरिज्म क्षेत्र को बेहतर प्रोफेशनल्स की जरूरत है जो इस फील्ड की चुनौतियों को समझते हों। यहां टूरिस्ट गाइड से लेकर मैनेजमेंट तक में काम करने के मौके मिलेंगे।
सोशल वर्क
सरकार और प्राइवेट संस्थानों के साथ गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) भी सोशल वर्क का काम करते हैं। इसमें एनजीओ की मदद से जरूरत मंदों के लिए काम किया जाता है। इसमें न केवल लोगों की मदद करते बल्कि अच्छी कमाई भी कर सकते हैं। इस क्षेत्र में कई संगठन किसी एक क्षेत्र में काम करते हैं। इसमें आने से पहले आपको तय करना होगा कि आप किस क्षेत्र में जाना चाहते हैं।
फोटोग्राफी
अगर आपको फोटो की समझ है और फोटो खींचने में मजा आता है तो आप के लिए फोटाग्राफी अच्छी फील्ड हो सकती है। इसमें आप फोटो जर्नलिस्ट के साथ फैशन और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर बन सकते हैं। इसके लिए कई संस्थान डिग्री और डिप्लोमा कोर्स संचालित करते हैं। इसमें भी कॅरियर बना सकते हैं।
डिजाइनिंग
क्रिएटिव हैं तो जाहिर है डिजाइनिंग करना अच्छा लगता होगा, ऐसे में डिजाइनिंग के क्षेत्र में किस्मत आजमा सकते हैं। इसमें ज्वैलरी या कपड़ों की डिजाइनिंग कर सकते हैं। लाइफ स्टाइल फै शन के बारे में बात करें तो ज्वैलरी और कपड़ों की मांग हर वर्ष बढ़ रही है इसलिए इस क्षेत्र में कॅरियर का अच्छा स्कोप माना जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2GGufrb
Share:

ऐसे बदलें इंटर्नशिप को नौकरी में, कॅरियर की खुलेगी राह, लाइफ होगी आसान

पढ़ाई के बाद और नौकरी शुरू करने से पहले अभ्यर्थी को एक और मौका मिलता है कुछ नया करने और सीखने के लिए जिसे इंटर्नशिप कहते हैं। यहां न केवल अभ्यर्थी कुछ सीखता है बल्कि अपना हुनर भी दिखा सकता है। अक्सर देखा जाता है कि अच्छे इंटर्न्स को अधिकतर कंपनियां अपने यहां स्थाई नौकरी दे देती हैं। यह इंटर्न और कंपनी दोनों के लिए अच्छा होता है। यहां जानते हैं कि कैसे एक अच्छा इंटर्न अपने इंटर्नशिप को जॉब में बदल कर अपना भविष्य बेहतर बना सकता है।

अच्छा काम करें
इंटर्न को यह नहीं सोचना चाहिए कि उसे कुछ समय के लिए यहां काम करना है। इसलिए बेस्ट आउटपुट के जरिए वर्कप्लेस पर पहचान बनाएं। श्रेष्ठ कामों का रेकॉर्ड मेंटेंन करें। काम के दौरान आने वाली परेशानियों का ब्यौरा तैयार करें। यहां मिलने वाली चुनौतियों, रिसोर्सेज, टाइम लाइन, प्लानिंग आदि के बारे में अपने सीनियर को अपडेट कराएं। कामों का डेटा तैयार रखें ताकि कोई पूछे तो तुरंत दिखा सकते हैं।

कंपनी का कल्चर जानें
हर कंपनी का नियम होता है। आपको सबसे पहले उसको पता करना और पालन करना चाहिए। ऑफिस के अपने विजन और नियम होते हैं। उन्हें समझें। आप देखें कि दूसरे कैसा बर्ताव कर रहे हैं। आपकी इंटर्नशिप तीन महीने से कम की है, तो छुट्टी की डिमांड न करें। वर्कप्लेस पर होने वाली मीटिंग्स पर नजर रखें। सीनियर्स को पसंद नहीं होता है कि ट्रेनी ऑफिस की पॉलिटिक्स में शामिल हो अतः इससे बचें।

टारगेट तय कर आगे बढ़ें
जहां पर इंटर्नशिप करते हैं तो इसका बात का ध्यान रखें कि कंपनी आप से क्या उम्मीद रखती है और आपका अपना टारगेट किया है। हमेशा एक टारगेट के साथ इंटर्नशिप को जॉइन करना चाहिए। इसलिए जरूरी है कि जॉइनिंग से पहले ही वहां जाकर खुद का परिचय कराएं। इससे आप सार्थक प्रभाव छोड़ सकेंगे। इस दौरान सवाल पूछने में न हिचकिचाएं। इंटर्नशिप में अधिक से अधिक काम से जुड़ी हुई चीजों जानने की कोशिश करें।

अधिक सीखें
इंटर्नशिप का एक ही नियम होता है, ज्यादा काम करेंगे तो ही अधिक सीख पाएंगे। इसलिए यह जरूरी है कि हर वक्त आपके पास काम हो। ऐसा नहीं है, तो आप काम की डिमांड करें। यह कठिन जरूर है, लेकिन इससे आगे बढऩे और सीखने को भी मिलेगा। इंटर्नशिप के दौरान आप समय से पहले ऑफिस पहुंचें और देर तक वहां वक्त बिताएं। तभी आप ज्यादा लोगों के संपर्क में रह सकेंगे।

कंपनी की नजर में रहें
इंटर्नशिप का चुनाव करने के समय मनी माइंडेड न रहें। कंपनियां कम पैसे या फिर बिना सैलरी के इंटर्नशिप देती हैं तो अफसोस न करें। आपका पूरा ध्यान इस बात पर होना चाहिए कि कंपनी की नजर में आप कैसे आ सकते हैं। अवसर का लाभ उठाने की कोशिश करें। यह ध्यान रहे कि इस प्रक्रिया का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपके विकल्प भी खुल रहे होते हैं। अच्छी नौकरी मिल सकती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2GQLhUQ
Share:

Jharkhand JPSC recruitment 2019 : टीचरों के लिए निकली बंपर भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

Jharkhand jpsc recruitment 2019 : झारखंड लोक सेवा आयोग (Jharkhand Public Service Commission) (JPSC) ने आधिकारिक नोटिाफिकेशन जारी कर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर (assistant professor) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 262 पदों को भरा जाएगा। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 15 मई, 2019 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवार 16 मई, 2019 तक फीस अदा कर सकते हैं।

इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार 24 मई, 2019 (शाम 6 बजे तक) JPSC office में ऑनलाइन फॉर्म की हार्ड कॉपी (print out) को जमा करवाना होगा। फॉर्म के साथ ही उम्मीदवारों को फीस जमा करवाने का प्रमाण भी आयोग में देना होगा।

Jharkhand JPSC recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होने के साथ साथ मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज में तीन साल जूनियर रेसिडेंट के तौर पर काम किया हो और संबंधित विषय में एक साल सीनियर रेसिडेंट के तौर पर काम किया हो।

उम्र सीमा : उम्मीदवार की उम्र कम से कम 30 साल होनी चाहिए। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 45 साल रखी गई है। नियमों के अनुसार, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। ऊपरी आयु सीमा की गणना 1 अगस्त, 2019 के अनुसार की जाएगी।

Jharkhand JPSC recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘latest recruitments’ लिंक के तहत ‘assistant professor in medical colleges’ पर क्लिक करें

-इसके बाद नया पेज खुलेगा

- ‘click here for online application’ लिंक पर क्लिक करें

-फिर ‘click here for new registration’ लिंक पर क्लिक करें

-रजिस्टर करने के लिए जरूरी जानकारी भरें, रजिस्ट्रेशन नंबर हासिल करें

-लॉग इन के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल करें

-फॉर्म भरें, इमेज अपलोड करें

-फीस का भुगतान करें

Jharkhand JPSC recruitment 2019 : फीस
आवेदकों को फीस के तौर पर 600 रुपए अदा करने होंगे। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार और राज्य के मूल निवासियों को बैंक चार्जेज के अलावा 150 रुपए फीस के रूप में अदा करने होंगे।

Jharkhand JPSC recruitment 2019 : सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को 6600 रुपए के अतिरिक्त ग्रेड पे के साथ 15 हजार 600 रुपए से 39 हजार 100 रुपए के वेतन बैंड पर काम पर रखा जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Vw3hMu
Share:

ग्रेजुएट्स के लिए निकली हजारों सरकारी नौकरियां, जल्दी करें अप्लाई

ONGC की सहायक कंपनी मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड ने ग्रेजुएट/ टेक्निशियन अप्रेंटिस के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 195 पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर अनुबंध के आधार पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इनमें केमिकल इंजीनियरिंग के 29, सिविल इंजीनियरिंग के 07, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स के 08, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के 10, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग के 09 और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 24 पद रिक्त हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि : 17 मई, 2019

आवश्यक योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में BE/ B.Tech. डिग्री अथवा तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त हो। जिन उम्मीदवारों ने वर्ष 2016, 2017 और 2018 में संबंधित विषय में BE/ B.Tech./ डिप्लोमा प्राप्त किया है, केवल वही आवेदन करने के पात्र होंगे।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा में 50 बहुविकल्पिय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।

अधिक जानकारी के लिए देखें : https://www.mrpl.co.in

भर्ती के बारे में विस्तृत जानकारी यहां देखें: https://www.mrpl.co.in/careers

मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में...

छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड
पद : लेक्चरर, टीचर, असिस्टेंट टीचर (14,580 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 16 जून, 2019

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
पद : क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) (8,904 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 03 मई, 2019

त्रिपुरा पुलिस
पद : राइफल मैन (1,488 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 08 जून, 2019)

एनएचपीसी लिमिटेड
पद : अप्रेंटिस (36 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 30 अप्रेल, 2019

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास
पद : रिसर्च एसोसिएट (30 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 14 मई, 2019

आइटीबीपी
पद : कॉन्सटेबल (121 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 21 जून, 2019

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, हरियाणा
पद : क्लर्क (198 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि: 15 मई, 2019)

गुजरात हाईकोर्ट
पद : जिला जज (26 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 30 अप्रेल, 2019

उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल, मैनपुरी
पद : शिक्षक और अन्य पद (21 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 27 अप्रेल, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2vqgeIS
Share:

Vistara recruitment 2019 : कैबिन क्रू पदों के लिए निकली भर्ती, सोमवार से शुरू हो रहा वॉक इन इंटरव्यू

Vistara recruitment 2019 : विस्तारा एयरलाइंस (Vistara airlines) ने नोटिफिकेशन जारी कर कैबिन क्रू पदों के लिए भर्ती निकाली है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार वॉक इन इंटरव्यू के जरिए इन पदों के लिए शामिल हो सकते हैं। वॉक इन इंटरव्यू 29 से 30 अप्रेल को मुंबई में आयोजित किया जाएगा। घरेलू या अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन में कैबिन क्रू के रूप में काम करने का न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

रिक्ति विवरण
पद का नाम : केबिन क्रू

पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता : घरेलू या अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन में कैबिन क्रू के रूप में काम करने का न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

उम्र सीमा : उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा 32 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए, जबकि न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए।

केबिन क्रू पद
घरेलू या अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन में कम से कम दो साल काम करने का अनुभव हो

वैध SEP लाइसेंस

न्यूनतम उम्र : 20 साल

कैबिन क्रू इंचार्ज
घरेलू या अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन में कम से कम 4 साल काम करने का अनुभव हो

वैध SEP लाइसेंस

उड़ान के कुल 3500 घंटे पूरे किए हों (घंटों के उड़ान का प्रमाण देना होगा)। साथ ही ष्टष्टढ्ढष्ट में एक साल के रूप में काम किया हो

न्यूनतम उम्र : 24 साल

इंटरव्यू कार्यक्रम
इंटरव्यू 29 से 30 अप्रेल तक (सुबह 9 से शाम 6 बजे) Holiday Inn Mumbai International Airport, Andheri (E) में आयोजित किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2UY4D2S
Share:

इस जगह मिली महिलाओं को बड़ी आजादी, कर पाएंगी ये बड़ा काम

कमोबेश कई बड़े देशों में यह स्थिति आम है, लेकिन समस्या हालात से ज्यादा हालात का आम होना है। रूस में महिलाओं के लिए प्रतिबंध वाली नौकरियों की सूची को छोटा किया गया है। पहले यह 456 थीं, जिसे घटाकर 79 कर दिया गया है।

कभी दुनिया की महाशक्ति का दूसरा बड़ा केंद्र रहे रूस में लैंगिक भेदभाव की यह दशा हैरान करती है। सोवियत संघ के काल में वर्ष 1974 में महिलाओं को पायलट, ट्रेन ड्राइवर जैसे कामों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था जो अब हटा है। श्रम मंत्रालय के एक उच्च अधिकारी वालेरी कोरज के मुताबिक, ‘कई कार्यस्थलों पर श्रम की स्थिति में सुधार हो रहा है। इसका कारण प्रतिबंधों को हटाया जाना है।’

महिलाओं के लिए इन नौकरियों के दरवाजे खोलने का आदेश 2020 से लागू होने की उम्मीद है। कोरज कहते हैं कि श्रम मंत्रालय को आशंका थी कि मसौदे को जनता के बीच रखते ही वह नाराजगी का कारण न बन जाए, लेकिन लोगों की प्रतिक्रिया आशंकाओं की ठीक विपरीत थी। मसौदे पर टिप्पणी करने वालों में से 99 प्रतिशत लोगों ने कहा की कि पुरुष महिलाओं को बताते रहते हैं कि कहां काम करना है और कहां नहीं। समय आ गया है कि महिलाओं को अपनी मर्जी की नौकरी की अनुमति दी जाए।

कठोर श्रम वाले क्षेत्र में रोक कायम
नए नियम के बाद महिलाओं को पायलट, नाविक और बस-ट्रकों में बतौर ड्राइवर के रूप में देखा जा सकेगा। रासायनिक उद्योग में उनके स्वागत के लिए कई नई रिक्तियां निकाली जाएंगी। हालांकि जिन 79 नौकरियों में उन रोक कायम हैं, उनमें ज्यादातक कठोर शारीरिक श्रम से जुड़ी हैं।

संयुक्त राष्ट्र करता रहा है आलोचना
अभी भी रोक वाली नौकरियों में अग्निशमन और खनन शामिल हैं। हालांकि अधिकारी इस सूची में से उन नौकरियों को मुक्त करते रहेंगे जिनसे महिलाओं की प्रजनन क्षमता पर खतरा कम होता जाएगा। इन प्रतिबंधों की संयुक्त राष्ट्र कई मौकों पर आलोचना कर चुका है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2LbO13a
Share:

SSC Stenographer C 2017 परीक्षा तारीख जारी

वेकेंसी डिटल जारी करने के बाद कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Stenographer C examination 2017 डेट जारी कर दी है। आयोग 29 जून को नई दिल्ली में परीक्षा का आयोजन करेगा। परीक्षा दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी। Stenographer C examination 2017 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट sscnr.net.in पर उपलब्ध रहेंगे।

SSC Stenographer C, D Exam 2017 का फाइनल रिजल्ट 29 मार्च को जारी किया गया था, जबकि skill test का रिजल्ट 28 नवंबर, 2018 को जारी किया गया था। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से Stenographer C, D पदों को भरेगा। जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, Stenographer C posts में 34 पद दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रखे गए हैं।

वहीं, विभिन्न मंत्रालयों में Stenographer D के 1 हजार 434 पद (185 पद आरक्षित श्रेणी के लिए) पद इस भर्ती प्रक्रिया के तहत भरे जाएंगे। Stenographer Grade C पदों के लिए 601 उम्मीदवार skill test सफल हुए हैं, जबकि Stenographer Grade D पद के लिए 2211 उम्मीदवार सफल हुए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2vsGB10
Share:

इन सरकारी विभागों में निकली बंपर नौकरियां, अभी करें अप्लाई

पंजाब लोक सेवा आयोग ने सिविल जज (जूनियर डिविजन कम जूडिशियल मजिस्ट्रेट) के 75 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इनमें 34 पद अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए हैं। इसके लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल पंजाब राज्य के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित वर्ग की श्रेणी में माने जाएंगे।

आवेदन की अंतिम तिथि : 08 मई, 2019

योग्यता : किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से लॉ में बैचलर डिग्री प्राप्त की हो। दसवीं स्तर तक पंजाबी भाषा का अध्ययन किया हो। जिन अभ्यर्थियों को पंजाबी भाषा का ज्ञान नहीं है, उन्हें नियुक्ति के दौरान छह महीने के अंदर यह योग्यता प्राप्त करनी होगी। इसमें न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष है (08 मई 2019 को)। पंजाब के एससी, एसटी और बीसी आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट है।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए देखें : http://ppsc.gov.in

पंजाब लोक सेवा आयोग सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में...

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स
पद : हेड कॉन्सटेबल आदि (1072 पद)
आवेदन शुरु होने की तिथि 14 मई, 2019
अंतिम तिथि : 12 जून, 2019

इलाहाबाद बैंक
पद : स्पेशियलिस्ट ऑफिसर (92 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 29 अप्रेल, 2019

गुजरात हाईकोर्ट
पद : जिला जज (26 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 30 अप्रेल, 2019

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, रायपुर
पद : व्याख्याता (17 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 22 मई, 2019

रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, अजमेर
पद : शिक्षक और अन्य पद (14 पद)
साक्षात्कार की तिथि : 06 से 08 मई, 2019

टाटा मेमोरियल सेंटर, मुंबई
पद : नर्स, टेक्नीशियन और अन्य पद (13 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 07 मई, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2DAgGsu
Share:

बेरोजगारी लोगों के लिए सबसे बड़ी चिंता : सर्वे

बेरोजगारी लोगों के लिए प्रमुख चिंता बनी हुई है क्योंकि वे सुरक्षा से कहीं ज्यादा आर्थिक मुद्दों को लेकर चिंतित हैं। एक सर्वे में यह खुलासा हुआ है। 26 अप्रेल को किए गए एक सर्वेक्षण में 28.42 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने बेरोजगारी को अपनी मुख्य चिंता बताया। 11,672 लोगों में से 57.04 प्रतिशत लोगों ने कहा कि आर्थिक मुद्दे देश की प्रमुख समस्याओं में से एक हैं और 11.74 प्रतिशत ने सुरक्षा को मुख्य चिंता बताया। मतदान प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है। लेकिन मार्च के मध्य में, सुरक्षा से जुड़ी चिंताए आर्थिक समस्याओं के साथ लगभग बराबर पाई गईं।

मार्च के पहले सप्ताह में सर्वेे में दर्शाया गया था कि मतदाताओं के लिए आतंकी हमले बोरोजगारी से बड़ा मुद्दा हैं। मार्च में 26.12 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने आतंकी हमलों को मुख्य चिंता बताया था जबकि 21.74 प्रतिशत ने बेरोजगारी को मुख्य मुद्दा बताया था। बेरोजगारी जैसे चुनौतीपूर्ण मुद्दे के सामने सुरक्षा के बारे में चिंता धीरे-धीरे कम हो गई है। 27 अपे्रल को आर्थिक और सुरक्षा मुद्दों के बीच 45.3 प्रतिशत अंकों का अंतर पाया गया, जिसमें आर्थिक मुद्दे के पक्ष में भारी झुकाव रहा।

राज्यों की बात करें तो, पंजाब के मतदाता रोजगार को लेकर सबसे ज्यादा चिंतित हैं। पंजाब के 49.21 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि बेरोजगारी उनके लिए सबसे ज्यादा चिंता का विषय है। जिन राज्यों में बेरोजगारी का मुद्दा सबसे बड़ा चिंता का विषय रहा, उनमें जम्मू एवं कश्मीर (698 में से 44.63 प्रतिशत), उत्तराखंड (562 में से 43.10 प्रतिशत), झारखंड (403 में से 39.72 प्रतिशत), दिल्ली (316 में से 37.11 प्रतिशत) और मध्य प्रदेश (413 में से 33.95 प्रतिशत) शामिल हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2VA4u56
Share:

RPSC: राजस्थान हाईकोर्ट करेगा सुनवाई, कैंसिल हो सकती है ये भर्तियां

वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा में गणित विषय मे माइनस 23 अंक लाने वाले अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति दिए जाने जैसे उदाहरण गिनाते हुए दायर एक जनहित याचिका पर गुरुवार को राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कहा कि नियमों में न्यूनतम अंक का प्रावधान नहीं होने से ऐसे अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की विवशता है, जबकि शिक्षा विभाग ने कहा कि अब सरकार से नियमों में अपेक्षित संशोधन किए जाने की अनुशंसा की गई है।

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक और न्यायाधीश जीआर मूलचंदानी की खंडपीठ में मनीषा शर्मा की ओर से दायर जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि गणित जैसे कठिन विषय में आरक्षित श्रेणी के ऐसे अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जा रही है, जिन्होंने प्रतियोगी परीक्षा में माइनस अंक अर्जित किए हैं। ऐसे नियुक्तियां की जाती रही तो इससे बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ होगा। उधर, हाईकोर्ट की खंडपीठ ने तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती-2018 में टीएसपी एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों को टीएसपी जनरल श्रेणी में नियुक्ति देने के एकलपीठ के आदेश पर रोक लगा दी है।

खाली पदों पर कब तक होंगी नियुक्तियां
हाईकोर्ट ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य सरकार से पुलिस बेड़े में स्वीकृत और रिक्त पदों का ब्यौरा मांगते हुए भर्तियां सुनिश्चित करने की समय सीमा बताने के निर्देश दिए हैं। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक और न्यायाधीश जीआर मूलचंदानी की खंडपीठ ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर स्वप्रेरणा से दर्ज जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए अतिरिक्त महाधिवक्ता करणसिंह राजपुरोहित को शपथ पत्र पेश करने को कहा। खंडपीठ ने रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया की समय सीमा बताने के निर्देश देते हुए अधिवक्ता कुलदीप माथुर को न्याय मित्र नियुक्त किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2W7P2ul
Share:

RPSC RAS Pre Exam: हाईकोर्ट के फैसले पर आयोग की बड़ी कार्यवाही, ये होगा असर

RPSC RAS Pre Exam-2018 का परिणाम दोबारा जारी करने के उच्च न्यायालय के आदेश पर राजस्थान लोकसेवा आयोग विधि राय लेगा। आयोग की ओर से महाधिवक्ता सहित विधि सलाहकार से चर्चा करने के बाद अहम फैसला लिया जाएगा। बुधवार को आयोजित फुल कमीशन की बैठक में यह निर्णय किया गया।

राजस्थान हाइकोर्ट ने RPSC RAS Pre Exam-2018 के प्रश्न संख्या 11 और 22 को हटाने सहित नए सिरे से परिणाम जारी करने के आदेश दिए हैं। इसको लेकर बुधवार को आयोग की फुल कमीशन की बैठक हुई। इसमें अध्यक्ष दीपक उप्रेती सहित सदस्य डॉ. शिवसिंह राठौड़, डॉ. के. आर. बगडिय़ा, एस. एल. मीना, राजकुमारी गुर्जर और रामूराम राइका शामिल हुए। कमीशन ने इस मामले में महाधिवक्ता सहित आयोग के विधि सलाहकार, अधिवक्ता से विधिक राय लेने की अनुशंस की।

रिपोर्ट रखेंगे फुल कमीशन में
सचिव के. के. शर्मा ने बताया कि आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2018 से जुड़े हाइकोर्ट के आदेश पर विधिक राय ली जाएगी। यह रिपोर्ट दोबारा होने वाली फुल कमीशन की बैठक में रखी जाएगी। इसके आधार पर आयोग हाइकोर्ट की खंडपीठ में याचिका दायर करने, परिणाम जारी करने या नहीं करने का फैसला करेगा। मालूम हो कि हाइकोर्ट के आदेशों की पालना किए जाने पर प्रारंभिक परीक्षा की कट ऑफ माक्र्स में बदलाव होगा। इससे मुख्य परीक्षा के लिए चयनित कई अभ्यर्थी बाहर होंगे। पिछले दिनों हाइकोर्ट ने आरएएस मुख्य परीक्षा के परिणाम जारी करने पर भी रोक लगाई है।

शुरुआत से परेशानी
आयोग ने गत वर्ष 5 अगस्त को आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2018 कराई थी। परिणाम तैयार करने से पहले 15 गुणा अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण करने के मामले में कार्मिक विभाग से राय मांगी गई। फिर आयोग ने परीक्षण किया। 23 अक्टूबर को रात 1 बजे नतीजा जारी किया। इसकी कट ऑफ को लेकर याचिका लगाई गई। बताया कि सामान्य कट ऑफ 76.06 और ओबीसी की कट ऑफ 99.33 रही। याचिकाकर्ता ने सामान्य वर्ग की कट ऑफ से अधिक अंक हासिल किए। इसके बावजूद मुख्य परीक्षा के लिए पात्र नहीं माना।

2013 से मुसीबत
वर्गवार 15 गुणा अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण करने के मामले में आयोग को पिछली परीक्षाओं में भी दिक्कतें हुई थी। वर्ष 2013, 2015 और 2016 में तो यह मुसीबत साबित हुआ। मामले राजस्थान हाइकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गए। राजस्थान प्रशासनिक एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2016 के पदस्थापन ही रुके हुए हैं। अब आरएएस-2018 परीक्षा भी इसी परेशानी से जूझती दिख रही है। आरएएस मुख्य परीक्षा-2018 का आयोजन 25 और 26 जून को होना है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2IHS2uh
Share:

UPSC सहित इन विभागों में निकली 5000 सरकारी नौकरियां, तुरंत करें अप्लाई

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के द्वारा ‘कम्बाइंड मेडिकल सर्विस एग्जामिनेशन, 2019’ के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। इस परीक्षा से मेडिकल ऑफिसर, जूनियर स्केल पोस्ट और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के कुल 965 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें 300 पद असिस्टेंट डिविजनल मेडिकल ऑफिसर, 46 पद असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर, 362 पद जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर आदि।

आवेदन की अंतिम तिथि : 06 मई, 2019

योग्यता : MBBS की अंतिम वर्ष की लिखित और प्रायोगिक परीक्षा पास की हो। जो छात्र एमबीबीएस डिग्री के अंतिम वर्ष की परीक्षा दे चुके हैं या परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे भी यूपीएससी की इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे उम्मीदवारों को यूपीएससी की परीक्षा में सफल होने के बाद एमबीबीएस डिग्री देना होगा।

चयन प्रक्रिया : परीक्षा दो भागों (भाग-1 और 2) में होगी, जो कुल 600 अंकों की होगी। पहले भाग में कम्प्यूटर बेस्ड एग्जाम जबकि दूसरे भाग में पर्सनालिटी टेस्ट होगा। कम्प्यूटर बेस्ड एग्जाम में दो पेपर शामिल होंगे। अभ्यर्थियों का फिजिकली और मेडिकली फिट होना भी आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें-

अधिक जानकारी के लिए देखें : UPSC .gov.in">http://bit.ly/2sOJ6d1

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में...

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड, लखनऊ
पद : टेक्नीशियन लाइन (4,102 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 30 अप्रेल, 2019

हिमाचल प्रदेश पुलिस
पद : कॉन्सटेबल (1,063 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 30 अप्रेल, 2019

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, रायपुर
पद : व्याख्याता (17 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 22 मई, 2019

टाटा मेमोरियल सेंटर, मुंबई
पद : नर्स, टेक्नीशियन और अन्य पद (13 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 07 मई, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2GyIv5g
Share:

Air India recruitment 2019 : सीए, कॉमर्स ग्रेजुएट के लिए निकली भर्ती, सैलेरी 45 हजार रुपए

Air India recruitment 2019 : एअर इंडिया (Air India) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर कार्यकारी लेखा (accounts executive) और लेखा लिपिक (accounts clerks) पदों के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया चालू है और उम्मीदवार 31 मई, 2019 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती परीक्षा के तहत 61 पदों को भरा जाएगा। हालांकि, इन पदों के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगा। रजिस्ट्रेशन कहां होगा, इसके लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।

Air India recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
कुल पद : 61

कार्यकारी लेखा (accounts executive) : 25

दिल्ली : 11

मुंबई : 9

कोलकाता : 2

चेन्नई : 1

हैदराबाद : 1

बैंगलोर : 1

लेखा लिपिक (accounts clerks) : 36
दिल्ली : 14

मुंबई : 14

कोलकाता : 3

हैदराबाद : 1

बैंगलोर : 1

Air India recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
उम्र : सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 30 साल रखी गई है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी, जबकि ओबीसी उम्मीदवारों को तीन साल की छूट मिलेगी।

शिक्षा : कार्यकारी लेखा (accounts executive) पद के लिए उम्मीदवारों के पास CA/ICWA/MBA-Finance (fulltime) डिग्री होनी चाहिए। साथ ही दो साल का अनुभव। लेखा लिपिक (accounts clerks) पदों के लिए उम्मीदवारों के साथ CA Inter या CA Inter या B.Com डिग्री के साथ साथ SAP (airline accounting) में काम करने का दो साल का अनुभव होना चाहिए।

Air India recruitment : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट airindia.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर नीचे स्क्रॉल कर ‘careers’ टैब पर क्लिक करें

-‘advertisement for the post of accounts executive and clerk..’ के पास दिए गए ‘application format’ पर क्लिक करें

-पीडीएफ फाइल खुलेगी, उसे डाउनलोड करलें

Air India recruitment 2019 : इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत
नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो

पूर्ण रूप से भरा आवेदन फॉर्म

इन दस्तावेज की मूल कॉपी
जन्म प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र

EWS category certificate प्रमाण पत्र

शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र

अनुभव प्रमाण पत्र

फोटो पहचान पत्र


Air India recruitment 2019 : सैलेरी
कार्यकारी लेखा (accounts executive) पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह वेतन के रूप में 45 हजार रुपए मिलेंगे, जबकि लेखा लिपिक (accounts clerks) पदों के लिए उम्मीदवारों को वेतन के रूप में 25 हजार 200 रुपए मिलेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2GGnYgs
Share:

RPF SI final merit list जारी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

RPF SI final merit list : रेलवे सुरक्षा बल (Railways Protection Force) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (Railway Protection Special Force) ने उप निरीक्षक पदों की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं। ग्रुप ए से कुल 178 उम्मीदवारों का चयन किया गया है, जबकि ग्रुप एफ से 60 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। अंतिम चयनित उम्मीदवारों को अतिरिक्ति भत्तों के अलावा प्रतिम माह 35 हजार 400 रुपए वेतन के रूप में दिए जाएंगे।

RPF SI final merit list : ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट si1.rpfonlinereg.org पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘final merit list of SI/RPF and SI/RPSF’ लिंक पर क्लिक करें

-आपको नए पेज पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा

-ग्रुप पर क्लिक करें

-मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगी

उम्मीदवार मेरिट लिस्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन 2018 में जारी किया गया था। उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। इसके लिए उनके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए सूचना भेज दी जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2ZxlMz0
Share:

HAL Recruitment 2019 : आईटीआई, डिप्लोमा और डिग्रीधारी युवाओं के लिए सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

Hindustan Aeronautics Limited Apprentice Recruitment 2019 : अप्रेंटिस ट्रेनी के रूप में एक वर्ष की अवधि के लिए Hindustan Aeronautics Limited, Nasik Division में अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। कुल 826 पदों पर रिक्तियां भरी जाएगी। इच्छुक योग्यताधारी अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। HAL Apprentice Recruitment 2019 के लिए अभ्यर्थी को इस http://bit.ly/2uFzDpr पोर्टल के माध्यम से पंजीकृत करना होगा। 15 मई 2019 को या उससे पहले इच्छुक अभ्यर्थी पंजीकरण करवा सकते हैं।

पदों का विवरण
आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस - 561 रिक्ति
तकनीशियन अपरेंटिस- 137 रिक्ति
इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अपरेंटिस - 103 रिक्ति
तकनीशियन अपरेंटिस - 25 रिक्ति

HAL Recruitment 2019 के लिए आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन अच्छे से पढ़ लेना चाहिए। वे सभी उम्मीदवार जो अपरेंटिसशिप प्रशिक्षण से गुजर चुके हैं या समान शिक्षुता प्रशिक्षण के दौर से गुजर रहे हैं / या अपरेंटिस अधिनियम के तहत संबंधित अनुशासन में अपरेंटिस प्रशिक्षण के लिए पंजीकृत हैं, वे पात्र नहीं हैं। जिन अभ्यर्थियों ने संबंधित में डिग्री या डिप्लोमा किया है वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

ITI Trade Apprentices नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

MCVC Apprentices नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

Engg. Graduate&Diploma Apprentices नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

HAL Recruitment 2019 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

महत्वपूर्ण तिथि :
आवेदन की अंतिम तिथि: 15 मई 2019

अपरेंटिस पदों के लिए पात्रता मानदंड
- आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस - 10वीं उत्तीर्ण होने के साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण
- इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अपरेंटिस - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में डिग्री होनी चाहिए।
- तकनीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस - स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन से इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा होना चाहिए।
- तकनीशियन (व्यावसायिक) अपरेंटिस - मान्यता प्राप्त बोर्ड से व्यावसायिक विषयों के साथ 12 वीं उत्तीर्ण।

How To Apply For HAL Recruitment 2019
आवेदन करने के इच्छुक योग्यताधारी उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिए गए Career सेक्शन पर क्लिक करें। यहां करियर टैब में नोटिफिकेशन दिखाई देगी, संबंधित पर क्लिक करने के बाद अच्छे से पूरी विज्ञप्ति पढ़ें। विज्ञप्ति में दिए गए लिंक apprenticeship.gov.in पर क्लिक करें। यहां अभ्यर्थी को रिडाइरेक्ट किया जाएगा। यहां अभ्यर्थी को शैक्षणिक योग्यता के अनुसार रिक्ति के लिए आवेदन करना है। आवेदन पश्चात प्रिंट जरूर लेवें। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई 2019 है। अभ्यर्थी सीधे यहां www.mhrdnats.gov.in'से भी आवेदन कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Zxpf0B
Share:

Indian Army women recruitment 2019 : आज जारी होगी आवेदन प्रक्रिया, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

Indian army women recruitment 2019 : भारतीय सेना (Indian Army) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सामान्य ड्यूटी (महिला सैन्य पुलिस) सैनिकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगी। आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रेल, 2019 को शुरू होगी जो 8 जून, 2019 तक चलेगी। जॉब के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को सामान्य प्रवेश परीक्षा (common entrance exam) और शारीरिक परीक्षण टेस्ट (physical endurance test) से गुजरना होगा। रिपोर्टों के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 100 पदों को भरा जाएगा। हालांकि, इसको लेकर पूरी जानकारी 26 अप्रेल को जारी की जाएगी।

Indian Army women recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
उम्र सीमा : भर्ती के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवार की उम्र साढ़े 17 साल होनी चाहिए, जबकि ऊपरी आयु सीमा 21 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार ने कुल 45 प्रतिशत अंकों के साथ क्लास 10 या समकक्ष उत्तीर्ण कर रखी हो। साथ ही प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक हासिल कर रखे हों।

Indian Army women recruitment 2019 : Physical requirement
जॉब के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवार की लंबाई कम से कम 142 सेंटीमीटर होनी चाहिए और कद के अनुसार वजन होना चाहिए।

Indian Army women recruitment : शारीरिक दक्षता परीक्षा
इसके लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।

Indian Army women recruitment : इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत
-फोटोग्राफ

-एडमिट कार्ड

-शैक्षिक योग्यता सर्टिफिकेट

-एनसीसी सर्टिफिकेट

-मूल निवासी प्रमाण पत्र

-धर्म सर्टिफिकेट

-चरित्र प्रमाण पत्र

-श्रेणी/जाति प्रमाण पत्र

-स्कूल चरित्र प्रमाण पत्र

-संबंध प्रमाण पत्र (Relationship certificate)

Indian Army women recruitment : ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर लॉग इन कर अप्लाई कर सकती हैं। उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, फॉर्म भरना होगा और ऊपर दिए गए दस्तावेज को मांगने पर अपलोड करना होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2vr8Lcp
Share:

UHSR Recruitment 2019 : ग्रुप सी के 976 पदों के लिए निकली भर्ती, 15 मई तक कर सकते हैं अप्लाई

uhsr Recruitment 2019 : यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस (University of Health Sciences) (UHSR) ने ग्रुप सी (Group C) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए तय फॉर्मेट में 15 मई, 2019 तक अप्लाई कर सकते हैं।

UHSR Recruitment 2019 : कुल पद
UHSR ने स्टेनो, क्लर्क, स्टाफ नर्स, लैब टैक्नीशियन, स्टोर कीपर, लैब सहायक सहित कुल 976 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार 15 मई तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

UHSR Recruitment 2019 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 22 अप्रेल, 2019

-आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख : 15 मई, 2019

-आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख : 15 मई, 2019

UHSR Recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
-स्टाफ नर्स : 595 पद

-क्लर्क : 54 पद

-स्टेनो टाइपिस्ट : 30 पद

-स्टोर कीपर : 25 पद

-प्रयोगशाला टैक्नीशियन : 113 पद

-प्रयोगशाला अटेंडेंट : 123 पद

-ऑपरेशन टैक्नीशियन : 36 पद

UHSR Recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इन पदों के लिए पात्रता मानदंड क्या है, इसके लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2ISACKL
Share:

UPSC CAPF 2019 के लिए नोटिफिकेशन जारी, फटाफट करें अप्लाई

UPSC CAPF AC Recruitment 2019 Notification : संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Central Armed Police Forces (्ACs) examination 2019 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 20 मई, 2019 (शाम 6 बजे तक) तक चलेगी। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसको लेकर जल्द ही जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। UPSC CAPF examination के लिए चयन प्रक्रिया तीन चरणों - लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट या इंटरव्यू, में होगी।

UPSC CAPF notification 2019 : पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता : इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की स्नातक डिग्री होनी चाहिए।

उम्र सीमा : उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। सरकार के नियमों के अनुसार, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

UPSC CAPF notification 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर लॉग इन करें

-“Online application for various examinations of UPSC” लिंक पर क्लिक करें

-part-1 और part-2 का रजिस्टर फॉर्म भरें

-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें

-दस्तावेज अपलोड करें

-फीस का भुगतान करें

नोट : लिंक बुधवार, 24 अप्रेल को एक्टिवेट किया जाएगा

UPSC CAPF notification 2019 : फीस
पिछले साल के नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 200 रुपए अदा करने होंगे। पिछले साल महिला और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया गया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2ITPQPw
Share:

जल्दी करें 15000 से अधिक सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन, ये हैं जरूरी डिटेल्स

इस सप्ताह देश के कई सरकारी उपक्रमों तथा विभागों में Govt Jobs की भर्तियों के लिए अप्लाई किया जा सकता है। इनके लिए आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में...

सीजीपीईबी (CGPEB)
पद- लेक्चरर, टीचर, असिस्टेंट टीचर
पद संख्या- कुल 14580 पद
अंतिम तिथि- 16 जून, 2019
cgvyapam.choice.gov.in

इलाहाबाद बैंक
पद- स्पेशलिस्ट ऑफिसर
पद संख्या- कुल 92 पद
अंतिम तिथि- 29 अप्रैल, 2019
http://bit.ly/2GEpXBT

सीडैक (CDAC), मुंबई
पद- प्रोजेक्ट मैनेजर व इंजीनियर
पद संख्या- कुल 91 पद
अंतिम तिथि- 26 अप्रैल, 2019
http://bit.ly/2TavNC7

एनएचपीसी लिमिटेड (NHPC Ltd.)
पद- अप्रेंटिस
पद संख्या- कुल 36 पद
अंतिम तिथि- 10 मई, 2019
http://bit.ly/2GEpZcZ

इंडियन आर्मी
पद- चार्जमैन
पद संख्या- कुल 172 पद
अंतिम तिथि- 28 अप्रैल, 2019
http://bit.ly/2l5FHSG

आईटीबीपी (ITBP)
पद- मेडिकल ऑफिसर
पद संख्या- कुल 496 पद
अंतिम तिथि- 1 मई, 2019
http://bit.ly/2G2b6zK

सीजीपीएससी (CGPSC)
पद- लेक्चरर
पद संख्या- कुल 17 पद
अंतिम तिथि- 22 मई, 2019
psc.cg.gov.in

दिल्ली डवलपमेंट ऑथोरिटी (DDA)
पद- असि. एग्जीक्यूटिव इंजीनियर
पद संख्या- कुल 23 पद
अंतिम तिथि- 9 मई, 2019
http://bit.ly/2IRpMVb

गुजरात हाईकोर्ट
पद- डिस्ट्रिक्ट जज
पद संख्या- कुल 26 पद
अंतिम तिथि- 30 अप्रैल, 2019
gujarathighcourt.nic.in

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी
पद- क्लर्क
पद संख्या- कुल 198 पद
अंतिम तिथि- 15 मई, 2019
http://bit.ly/2Rbd6hi

हिमाचल प्रदेश पुलिस
पद- कॉन्स्टेबल
पद संख्या- कुल 1063 पद
अंतिम तिथि- 30 अप्रैल, 2019
recruitment.hppolice.gov.in

रिम्स, रांची
पद- स्टाफ नर्स ग्रेड ए
पद संख्या- कुल 362 पद
अंतिम तिथि- 30 अप्रैल, 2019
http://bit.ly/2VWKd76

कर्नाटक हाईकोर्ट
पद- टाइपिस्ट
पद संख्या- कुल 18 पद
अंतिम तिथि- 8 मई, 2019
karnatakajudiciary.kar.nic.in

मिजोरम यूनिवर्सिटी
पद- प्रोफेसर आदि
पद संख्या- कुल 139 पद
अंतिम तिथि- 30 अप्रैल, 2019
http://bit.ly/2GEq0xz

पीपीएससी (PPSC)
पद- सिविल जज (जूनियर डिविजन)
पद संख्या- कुल 75 पद
अंतिम तिथि- 8 मई, 2019
http://bit.ly/2yqSj0i



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2GEq14B
Share:

Railway recruitment 2019 : जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर पदों के लिए निकली भर्ती

Railway Recruitment 2019 Notification : पिछले साल एक लाख पदों की भर्ती निकालने के बाद भारतीय रेलवे ने विभिन्न वरिष्ठ और जूनियर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। additional general manager, general consultancy, chief manager posts सहित ज्यादातर पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया अप्रेल माह में शुरू हो गई थी। कुछ पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को एक लाख रुपए से ऊपर सैलेरी के रूप में मिलेंगे।

Railway recruitment 2019 : इन पदों के लिए कर सकते हैं अप्लाई
CRIS ने निकाली चीफ मैनेजर/मैनेजर पदों के लिए भर्ती

कुल पद : 2

लोकेशन : नई दिल्ली

पात्रता : 7th CPC के तहत SG/ JAG or JAG (Adhoc) में काम कर कर रहे IRPS अधिकारी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

वेतनमान : चयनित उम्मीदवारों को 7th Pay Commission के आधार पर वेतन दिया जाएगा।

उम्मीदवारों को न्यूनतम 5 साल के लिए नियुक्ति पर दिल्ली में रखा जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर 16 मई, 2019 तक अप्लाई कर सकते हैं।

rites ने मैनेजर पद के लिए निकाली भर्ती
Rail India Technical and Economic Service (RITES) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर मैनेजर पदों के लिए भर्ती निकाली है। दो पदों के लिए निकाली भर्ती प्रक्रिया चालू है और उम्मीदवार 16 मई, 2019 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों को न्यूनतम पांच साल के लिए काम पर रखा जाएगा।

दिल्ली मेट्रो रेल में निकली भर्ती
दिल्ली मेट्रो रेलवे (Delhi Metro Railway) ने जनरल मैनेजर (ऑपरेशन प्लानिंग) (General Manager) (Operations Planningद) पद के लिए निकाली भर्ती, चयनित उम्मीदवारों को 37 हजार 400 से 67 हजार रुपए वेतन के रूप में मिलेंगे। उम्मीदवारों को न्यूनतम पांच साल के लिए काम पर रखा जाएगा।

लखनऊ मेट्रो में निकली भर्ती, वेतन 2 लाख से ऊपर
लखनऊ मेट्रो ने संयुक्त जनरल मैनेजर/डिप्टी जनरल मैनेजर (फाइनेंस) पदों के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 90 हजार से 2 लाख 40 हजार रुपए वेतन के रूप में मिलेंगे। उम्मीदवारों को आगरा और कानपुर में प्रतिनियुक्ति पर तीन साल की अवधि के लिए काम पर रखा जाएगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 मई, 2019 को बंद हो जाएगी।

कोंकण रेलवे ने सहायक सुरक्षा आयुक्त पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए
कोंकण रेलवे ने सहायक सुरक्षा आयुक्त (Assistant Security Commissioner)/रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार 5 हजार 400 रुपए प्रतिमाह ग्रेड पे के साथ सैलेरी दी जाएगी। उम्मीदवार 15 मई, 2019 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

DFCCIL ने निदेशक (वित्त) पद के लिए निकाली भर्ती
Dedicated Freight Corridor Corporation of India Limited (DFCCIL) ने निदेशक (वित्त) (Director) (Finance) पद के लिए विज्ञप्ति जारी की है। चयनित उम्मीदवारों को 75 हजार से 1 लाख रुपए सैलेरी के रूप में मिलेंगे। उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 45 साल रखी गई है। उम्मीदवारों को तीन साल की प्रतिनियुक्ति पर रखा जाएगा। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम के जरिए 17 मई, 2019 तक अप्लाई कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2UUrQDe
Share:

जल्द जारी होगा UPSC CAPF 2019 notification, ऐसे करें अप्लाई

UPSC CAPF AC Recruitment 2019 notification : संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) (UPSC) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बुधवार (24 अप्रेल) को Central Armed Police Forces examination 2019 के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा। आवेदन प्रक्रिया बुधवार को शुरू होकर मई, 2019 तक चलेगी। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसको लेकर जल्द ही जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। UPSC CAPF examination के लिए चयन प्रक्रिया तीन चरणों - लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट या इंटरव्यू, में होगी।

UPSC CAPF notification 2019 : पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता : इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की स्नातक डिग्री होनी चाहिए।

उम्र सीमा : उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। सरकार के नियमों के अनुसार, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

UPSC CAPF notification 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर लॉग इन करें

-“Online application for various examinations of UPSC” लिंक पर क्लिक करें

-part-1 और part-1-2 का रजिस्टर फॉर्म भरें

-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें

-दस्तावेज अपलोड करें

-फीस का भुगतान करें

नोट : लिंक बुधवार, 24 अप्रेल को एक्टिवेट किया जाएगा

UPSC CAPF notification 2019 : फीस
पिछले साल के नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 200 रुपए अदा करने होंगे। पिछले साल महिला और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया गया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2W9S6pu
Share:

बड़ा खुलासा! ऑफिस में होता है महिलाओं और पुरुषों के बीच भेदभाव, डरती हैं लड़कियां

मां बनने में पहले ही कम दुश्वारी नहीं थी, एक और दुश्वारी का खुलासा हुआ है। ज्यादातर कामकाजी महिलाओं को लगता है कि गर्भवती होने पर उनकी नौकरी जा सकती है। उन्हें काम से निकाला जा सकता है जबकि पिता बनने वाले पुरुषों को नौकरी या कार्यस्थल पर बढ़ावा मिलता है। शोधकर्ताओं का कुछ ऐसा ही कहना है।

शोध को एप्लाइड मनोविज्ञान की मैगजीन में प्रकाशित किया गया। इसमें इस बात की पुष्टि की गई है कि मां बनने वाली औरतों को ऐसा महसूस होता है कि अब कार्यस्थल पर उनका अच्छे से स्वागत नहीं किया जाएगा। अमरीका की फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का कहना है कि यह उन महिलाओं पर किया गया पहला अध्ययन है, जिन्हें ऐसा महसूस होता है कि गर्भावस्था के दौरान उन्हें नौकरी से बाहर निकाल दिया जाएगा। मैनेजमेंट के सहायक अध्यापक पुस्टियन अंडरडॉल के मुताबिक, हमने पाया कि महिलाओं ने जब अपने गर्भवती होने का खुलासा किया तो उन्होंने कार्यस्थल पर प्रोत्साहन का अनुभव कम किया।

निजी जिंदगी व करियर में आते हैं कई बदलाव
निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए शोधकर्ताओं ने दो सिद्धांतों का गहराई से अध्ययन किया। पहले में पाया गया कि गर्भवती महिलाओं को नौकरी से निकाले जाने का डर रहता है। दूसरे में, महिलाओं को ऐसा इस वजह से लगता है कि क्योंकि गर्भावस्था के दौरान निजी जिंदगी और करियर के क्षेत्र में कई बदलाव आते हैं।

संभव सहायता की बेहद दरकार
शोध में कुछ नई बातें भी बताई गई हैं। जैसे गर्भवती महिलाओं के साथ किस तरह से पेश आना चाहिए। पुस्टियन के अनुसार, कार्यस्थलों पर गर्भवती को सामाजिक और करियर से जुड़ी हर संभव सहायता देनी चाहिए ताकि उन्हें काम और परिवार से जुड़ी जिम्मेदारियों निभाने में मदद मिलें।

जिक्र करते ही संकट
जब महिलाओं ने प्रेगनेंसी का जिक्र मैनेजर या सह-कार्यकर्ताओं से किया तो उन्हें करियर के क्षेत्र में प्रोत्साहन दिए जाने की दर में कमी आई। जबकि पिता बनने वाले को प्रोत्साहित किए जाने में बढ़ोतरी हो गई।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2VjaZJK
Share:

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय सहित इन विभागों में निकली सरकारी भर्तियां, करें अप्लाई

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओर से क्लर्क के 198 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर हर प्रकार के आरक्षण का लाभ केवल हरियाणा के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं। इसमें 66 पर अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए हैं। इसके लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1200 रुपए जबकि सामान्य महिला के लिए 600 रुपए और अन्य अभ्यर्थियों के लिए 300 रुपए आवेदन शुल्क देय है। दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए कोई भी शुल्क देय नहीं है।

आवेदन की अंतिम तिथि : 15 मई, 2019

योग्यता : किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री प्राप्त हो। इसके साथ ही मैट्रिक/ दसवीं स्तर पर संस्कृत/ हिन्दी विषय पढ़ा हो या फिर हिन्दी एक विषय के साथ बारहवीं/ B.A./ M.A. पास हो। इसमें अभ्यर्थी के कंप्यूटर टाइपिंग गति 30 शब्द प्रति मिनट भी अनिवार्य है।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन टाइपिंग टेस्ट/कंप्यूटर एप्लीकेशन टेस्ट/ एप्टीट्यूड टेस्ट/ शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा ।

अधिक जानकारी के लिए देखें : www.kuk.ac.in

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में...

भारतीय नौ सेना
पद : चार्जमैन (172 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 28 अप्रेल, 2019

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश
पद : प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर (115 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 01 जून, 209

इलाहाबाद बैंक
पद : स्पेशियलिस्ट ऑफिसर और अन्य पद (92 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 24 अप्रेल, 2019

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन
पद : डायरेक्टर और असिस्टेंट हाइड्रोलॉजिस्ट (51 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 02 मई, 2019

टाटा मेमोरियल सेंटर, मुंबई
पद : नर्स, टेक्नीशियन और अन्य पद (13 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 07 मई, 2019

नेशनल डिजॉस्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी, नई दिल्ली
पद : सीनियर रिसर्च ऑफिसर, टेक्नीशियन और सीनियर कंसल्टेंट के विभिन्न पद (21 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 28 मई, 209



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2vjVfHy
Share:

SSC MTS Recruitment 2019 : नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें अप्लाई

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) (SSC) ने सोमवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर SSC Multi Tasking Staff (MTS) Non-Technical पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए 29 मई, 2019 तक अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवार 31 मई, 2019 तक फीस अदा कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन दो स्तरीय लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, पहले स्तर की परीक्षा 2 जुलाई से 6 अगस्त, 2019 तक आयोजित होगी, जबकि दूसरे स्तर की परीक्षा 17 नवंबर, 2019 को आयोजित होगी। पहले स्तर की परीक्षा एमसीक्यू आधारित होगी, जबकि दूसरे स्तर की परीक्षा विवरणात्मक (descriptive) होगी। जिन उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 साल के बीच है और जिन्होंने क्लास 18 या Secondary School Certificate हासिल कर रखा है, वे इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

SSC MTS notification 2019 : पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवारों ने Matriculation Examination या समकक्ष परीक्षा पास कर रखी हो।

उम्र सीमा : SSC MTS exam 2019 के लिए अप्लाई करने की न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल है और अधिकतम उम्र 25 साल रखी गई है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

SSC MTS notification 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉग इन करें

-‘log-in’ box में ‘register now’ पर क्लिक करें

-सामान्य सूचनाओं के साथ रजिस्टर करें

-फॉर्म भरें, इमेज अपलोड करें

-फीस का भुगतान करें

SSC MTS notification 2019 : फीस
उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम के जरिए 100 रुपए फीस के रूप में अदा करने होंगे

SSC MTS notification 2019 : इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत
-आधार कार्ड/ई-आधार का प्रिंट आउट

-वोटर आईडी कार्ड

-ड्राइविंग लाइसेंस

-पैन कार्ड

-पासपोर्ट

-स्कूल/कॉलेज आईडी कार्ड

-नियोक्ता का पहचान पत्र (Govt./ PSU/ Private), आदि

-जाति प्रमाण पत्र

-आय प्रमाण पत्र

-दो पासपोर्ट फोटोग्राफ

SSC MTS notification 2019 : सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को 5200-20 हजार 200 रुपए की पे स्केल पर नियुक्ति दी जाएगी। साथ ही 1800 रुपए की अतिरिक्त ग्रेड पे दी जाएगी।

नोट : पिछले साल 10 हजार पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था, लेकिन 2019 में भी उम्मीद थी की इतने ही पदों पर भर्ती निकाली जाएगी, हालांकि पदों को लेकर स्थिति साफ नहीं है। माना जा रहा है कि परीक्षा के बाद पदों की संख्या जारी की जाएगी, लेकिन इसे लेकर कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2KSFYrQ
Share:

गर्भवती महिलाओं को रहता है नौकरी से निकाले जाने का डर : शोध

अधिकतर कामकाजी महिलाओं को ऐसा लगता है कि गर्भवती होने से उनकी नौकरी को खतरा हो सकता है। उन्हें काम से निकाल दिया जा सकता है जबकि पिता बनने वाले पुरूषों को अकसर नौकरी या कार्यस्थल पर बढ़ावा मिलता है। शोधकर्ताओं का कुछ ऐसा ही कहना है। शोध से जुड़ी इस निष्कर्ष को एप्लाइड मनोविज्ञान के जर्नल में प्रकाशित किया गया। इसमें इस बात की पुष्टि की गई है कि मां बनने वाली औरतों को ऐसा महसूस होता है कि अब कार्यस्थल पर उनका अच्छे से स्वागत नहीं किया जाएगा।

फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का कहना है कि यह उन महिलाओं पर किया गया पहला अध्ययन है, जिन्हें ऐसा महसूस होता है कि गर्भावस्था के दौरान उन्हें नौकरी से बाहर निकाल दिया जाएगा। मैनेजमेंट के सहायक अध्यापक पुस्टियन अंडरडॉल ने कहा, हमने पाया कि महिलाओं ने जब अपने गर्भवती होने का खुलासा किया तो उन्होंने कार्यस्थल पर प्रोत्साहन का अनुभव कम किया।

पुस्टियन आगे कहती हैं, जब महिलाओं ने इस बात का जिक्र अपने मैनेजर या सह-कार्यकर्ताओं से किया तो हमने देखा कि उन्हें करियर के क्षेत्र में प्रोत्साहन दिए जाने की दर में कमीं आई जबकि पुरूषों को प्रोत्साहित किए जाने की दर में बढ़ोतरी हुई। निष्कर्ष पह पहुंचने के लिए पुस्टियन ने दो सिद्धान्तों की गहराई से अध्ययन किया। पहले में यह पाया गया कि गर्भवती महिलाओं को नौकरी से निकाले जाने का डर रहता है। दूसरे में पुस्टियन ने पाया कि महिलाओं को ऐसा इस वजह से लगता है कि क्योंकि गर्भावस्था के दौरान निजी जिंदगी और करियर के क्षेत्र में कई बदलाव आते हैं।

शोध में कुछ नई बातें बताई गई हैं कि गर्भवती महिलाओं के साथ कार्यस्थल पर किस तरह से पेश आना चाहिए। पुस्टियन के अनुसार, मां बनने वाली महिलाओं के प्रति करियर से जुड़ी प्रोत्साहन को कम नहीं किया जाना चाहिए। इसके साथ ही मैनेजर्स को माता और पिता दोनों को ही सामाजिक और करियर से जुड़ी ही संभव सहायता प्रदान करनी चाहिए ताकि काम और परिवार से जुड़ी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने में उन्हें मदद मिलें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2DqkVqm
Share:

LIC AAO admit card 2019 : इस तारीख को होगा जारी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

LIC AAO admit card 2019 : भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) सहायक प्रशासनिक अधिकारी (Assistant Administrative Officer) (AAO) पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 22 अप्रेल, 2019 को जारी करेगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे, वे LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। भर्ती परीक्षा 590 पदों को भरने के लिए आयोजित की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को अन्य भत्तों सहित प्रतिमाह 32 हजार 795 से 55 हजार 335 रुपए वेतन के रूप में दिए जाएंगे।

LIC AAO admit card : ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर लॉग इन करें

-‘download admit card’ लिंक पर क्लिक करें

-रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और जन्म तिथि एंटर करें

-स्क्रीन पर हॉल टिकट/एडमिट कार्ड डिस्पले हो जाएगा

-एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

LIC AAO Recruitment 2019 : पेपर पैटर्न
परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में होगा - प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा, इंटरव्यू। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि पाठ्यक्रम किस तरीके का आएगा, इसलिए एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट का अध्ययन कर लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2DqEiQt
Share:

75 civil judge पदों के लिए निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

पंजाब लोक सेवा आयोग (Punjab Public Service Commission) (PPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सिविल जज सह न्यायिक मजिस्ट्रेट (civil judge cum judicial magistrate) के 75 पदों के लिए भर्ती निकाली थी। आवेदन प्रक्रिया चालू है और उम्मीदवार 8 मई, 2019 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवार 8 मई, 2019 तक फीस अदा कर सकते हैं। इन पदों के लिए चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को प्रारंभिक और मुख्य परीक्षाओं के साथ साथ इंटरव्यू से गुजरना होगा। उम्मीदवारों को ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंट आउट लेने के बाद उसे संबंधित दस्तावेज के साथ 25 मई, 2019 (शाम 5 बजे) तक ppsc , Patiala में जमा करवाना होगा।

PPSC recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की लॉ डिग्री होनी चाहिए।

उम्र सीमा : आवेदन करते वक्त उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल होनी चाहिए, जबकि ऊपरी आयु सीमा 37 से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 47 साल रखी गई है।

PPSC recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘open advertisement’ लिंक पर क्लिक करें

-लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा

-नया पेज खुलने के बाद ‘apply’ पर क्लिक करें, इसके बाद एक और नया पेज खुलेगा जिसमें आखिरी में ‘apply online’ पर क्लिक करें

-फॉर्म भरें, फीस का भुगतान करें

PPSC recruitment 2019 : फीस
उम्मीदवारों को फीस के रूप में 500 रुपए अदा करने होंगे, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों से फीस के रूप में 250 रुपए अदा करने होंगे

PPSC recruitment 2019 : सैलेरी
उम्मीदवारों को सैलेरी के रूप में प्रतिमाह 27 हजार 700 से 44 हजार 770 रुपए मिलेंगे



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2ILpi2N
Share:

ITBP सहित इन विभागों में निकली सरकारी नौकरियां, फटाफट करें अप्लाई

इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) ने कुल 496 पदों पर नियुक्तियां निकाली हैं। इसमें सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (सेकंड-इन-कमांड), स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (डिप्टी कमांडेंट) और मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट कमांडेंट) के पदों पर भर्ती होगी। ये सभी पद सेंट्रल कमांड पुलिस फोर्स (आइटीबीपी, बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी और असम राइफल्स) में भरे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

आवेदन की अंतिम तिथि : 01 मई, 2019

योग्यता : एमबीबीएस अथवा समकक्ष योग्यता प्राप्त हो। इसके साथ ही अलग-अलग पदों के लिए योग्यता भी भिन्न-भिन्न है। इसमें पुरुषों का कद 157.5 सेंटीमीटर और महिलाओं का 142 सेंटीमीटर अनिवार्य है। सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ४०० रुपए जबकि अन्य अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों को चयन इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू कुल 200 अंकों का होगा, अभ्यर्थियों को सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत और स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर/ मेडिकल ऑफिसर के लिए न्यूनतम 40 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे।

अधिक जानकारी के लिए देखें : recruitment.itbpolice.nic.in

इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में...

भारत हैवी इलेक्ट्रीकल लिमिटेड
पद : इंजीनियर ट्रेनी और एक्यूटिव टे्रनी (145 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 06 मई, 2019

सेंटर फॉर स्टेम सेल रिसर्च
पद : जिला समन्वयक (10 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 29 अप्रेल, 2019

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी, तिरुअन्नतपुरम
पद : जूनियर रिसर्च फेलो (05 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 06 मई, 2019

कर्नाटक हाईकोर्ट
पद : स्टेनोग्राफर और अन्य (16 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 24 अप्रेल, 2019

भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, बरेली
पद : सहायक (34 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 30 अप्रेल, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2GxqSDX
Share:

घर बैठे ही इस सर्विस को शुरू कर कमा सकते हैं लाखों रुपए

आज बच्चों के मम्मी और पापा दोनों के वर्किंग हो जाने से घर की आर्थिक स्थिति में तो सुधार आया ही है, साथ ही इससे जुड़े एक खास बिजनेस को भी बढ़ावा मिला है। यह बिजनेस है- चाइल्ड केयर सर्विस का। इस सर्विस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा निवेश भी नहीं लगाना पड़ता और बिजनेस घर बैठे भी किया जा सकता है। इस बिजनेस को आज ज्यादातर महिलाएं ही चला रही हैं।

एंटरटेनमेंट का खयाल
बच्चों को किसी एक जगह पर रोककर रखना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि वे अक्सर घर जाने की जिद करने लगते हैं या परेशान होकर रोने लगते हैं। ऐसे में उन्हें खुश रखने के लिए उनके एंटरटेनमेंट की व्यवस्था करनी होगी। इसके लिए विभिन्न झूले, खिलौने आदि की व्यवस्था करें।

सेहत और सफाई
इस बिजनेस में बच्चे आपके पास सुबह से लेकर दोपहर या शाम तक रहते हैं। इस सर्विस में पेरेंट्स की सबसे ज्यादा मांग बच्चे के खानपान और साफ-सफाई को लेकर रहती है। अधिकतर पेरेंट्स बच्चों का खाना देकर ही जाते हैं, इसलिए आपको खाना बनाने का काम भी नहीं करना पड़ता। आपको बस उन्हें समय से खिलाना है।

स्टाफ की जरूरत
बच्चों की देखभाल के लिए आपको हेल्पर स्टाफ तो रखना ही पड़ेगा। अब इस स्टाफ की संख्या चाइल्ड केयर में आने वाले बच्चों की संख्या पर निर्भर करती है। हर चार बच्चों पर कम से कम एक हेल्पर तो होना ही चाहिए, जो उनके खानपान और साफ-सफाई का खयाल रख सके।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2XtOI9y
Share:

IDBI recruitment 2019 : 120 पदों के लिए निकली वेकेंसी, फटाफट करें अप्लाई

IDBi recruitment 2019 : भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (Industrial Development Bank of India) ने विशेषज्ञ अधिकारी (specialist officer) के 120 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 30 अप्रेल तक आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा 16 मई को आयोजित होगी। ढ्ढष्ठक्चढ्ढ अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/आवेदकों के लिए 6 से 11 मई के बीच विशेष पूर्व परीक्षा का आयोजन करेगा। इन पदों के लिए वेतन निर्धारित है। प्रथम वर्ष प्रतिमाह वेतन के रूप में 22 हजार रुपए मिलेंगे, दूसरे साल 24 हजार और तीसरे साल 27 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेंगे।

पात्र मानदंड
शैक्षिक योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत रखे गए हैं।

उम्र सीमा : इन पदों के लिए आवेदन करने के पात्र उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल रखी गई है, जबकि अधिकत ऊपरी आयु सीमा 28 साल रखी गई है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों को उम्र सीमा में क्रमश: 5, 3 और 10 साल की छूट दी जाएगी।

आवेदन फीस : सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 700 रुपए अदा करने होंगे, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों से 150 रुपए लिए जाएंगे।

वेतनमान : इन पदों के लिए वेतन निर्धारित है। प्रथम वर्ष प्रतिमाह वेतन के रूप में 22 हजार रुपए मिलेंगे, दूसरे साल 24 हजार और तीसरे साल 27 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेंगे

चयन प्रक्रिया : चयन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन टेस्ट के जरिए गुजरना होगा। जो उम्मीदवार ऑनलाइन टेस्ट में सफल होंगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। ऑनलाइन टेस्ट ऑब्जेक्टिव टाइप होगा।

ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट idbi.com पर लॉग इन कर 30 अप्रेल तक अप्लाई कर सकते हैं।

जरूरी तारीखें
प्रारंभिक परीक्षा की तिथि : 16 मई

प्रारंभिक परीक्षा की टे्रनिंग की तारीख : 6 से 11 मई

ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख : 30 अप्रेल



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2GBV003
Share:

Air Force School, Ambala Recruitment 2019 : टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए निकली भर्ती

Air Force School, Ambala recruitment 2019 : एयर फोर्स, अंबाला ने टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के NTT, Accts Assistant, Clerk & ATL Incharge पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 24 अप्रेल, 2019 है।

Ambala Recruitment 2019 : जरूरी तारीख
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख : 24 अप्रेल, 2019

Air Force School, Ambala : रिक्ति विवरण
-Nursery Trained Teacher (NTTh)

-Accounts Assistant

-Clerk

-ATL Incharge

Ambala Recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
-Nursery Trained Teacher (NTT) : सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से सीनियर सेकेंडरी के साथ साथ Nursery Teachers Training diploma या diploma in Nursery/Montessori/Pre-Primary Teachers Training। (1 जुलाई के अनुसार, जिस पोस्ट के लिए आवेदन किए जा रहे हैं, आवेदकों की उम्र 21 से 50 साल के बीच होनी चाहिए।)

-Accounts Assistant : उम्मीदवार के पास सरकार से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बी.कॉम की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अकाउंटस और बुक कीपिंग की जानकारी। इसके अलावा इंग्लिश में टाइपिंग स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। (1 जुलाई के अनुसार, जिस पोस्ट के लिए आवेदन किए जा रहे हैं, आवेदकों की उम्र 25 से 50 साल के बीच होनी चाहिए।)

-Clerk : सरकार से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा इंग्लिश में टाइपिंग स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। (1 जुलाई के अनुसार, जिस पोस्ट के लिए आवेदन किए जा रहे हैं, आवेदकों की उम्र 25 से 50 साल के बीच होनी चाहिए।)

-ATL Incharge : भारत सरकार/UGC/AICTE से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर या ग्रेजुएट डिग्री (1 जुलाई के अनुसार, जिस पोस्ट के लिए आवेदन किए जा रहे हैं, आवेदकों की उम्र 21 से 50 साल के बीच होनी चाहिए।)

Air Force School, Ambala Recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
जिस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उम्मीदवार उसके लिए संंबंधित दस्तावेज की फोटोकॉपी और अन्य जानकारियों के साथ आवेदन फॉर्म इस पते पर 24 अप्रेल, 2019 तक भेज सकते हैं : Executive Director, Air Force School, Ambala, Alexandra Road, Ambala Cantt - 133001



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2ZlYhJg
Share:

Indian Army सहित इन विभागों में निकली सरकारी नौकरियां, अभी करें अप्लाई

भारतीय सेना ने देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में जनवरी 2020 से शुरू होने वाले टेक्निकल ग्रेजुएट पाठ्यक्रम के लिए इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए अविवाहित पुरुष ही आवेदन कर सकते हैं। ट्रेनिंग के लिए चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को दो लेवल के एग्जाम से गुजरना पड़ेगा और इसके बाद पांच दिनों का साक्षात्कार लिया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 49 सप्ताह के लिए प्रशिक्षित भी दिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2020 तक 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन की अंतिम तिथि : 09 मई, 2019

योग्यता : इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष में या इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स पास कर लिया है, वे आवेदन कर सकते हैं। इंजीनियरिंग कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययन करने वाले उम्मीदवार को 1 जनवरी, 2020 तक उत्तीर्ण होने का सर्टिफिकेट देना होगा।

चयन प्रक्रिया : इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर होगा।

अधिक जानकारी के लिए देखें : http://joinindianarmy.nic.in/

भारतीय सेना सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में...

महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन
पद : महाराष्ट्र इंजीनियरिंग सर्विस कमीशन प्रीमिलनरी एक्जामिनेशन 2019 (1,161 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 23 अप्रेल, 2019

हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन
पद : ग्रपु डी की भर्ती (249 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 22 अप्रेल, 2019

फूड सेफ्टी एंड स्टैंडड्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया
पद : टेक ऑफिसर, फूड सेफ्टी ऑफिसर और अन्य पद (275 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 25 अप्रेल, 2019

आइटीबीपी
पद : मेडिकल ऑफिसर (496 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 01 मई, 2019

ऑल इंडिया मेडिकल साइंसेज, जोधपुर
पद : सहायक इंजीनियर, योग प्रशिक्षक आदि (110 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 23 अप्रेल, 2019

इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज साइंस एंड टेक्नोलॉजी
पद : रिसर्चर और टेक्निकल असिस्टेंट (04 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 25 अप्रेल, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2ZrmOfQ
Share:

ITBP Recruitment 2019 : कांस्टेबल सामान्य ड्यूटी के पदों पर निकली भर्तियां

ITBP Recruitment 2019 : भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने कांस्टेबल के कुल 121 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। इस भर्ती के जरिए कांस्टेबल सामान्य ड्यूटी के पदों को भरा जाएगा।ITBP Constable GD Recruitment 2019 के 121 पद स्पोर्ट्स कोटा के तहत भरे जाएंगे। इन रिक्त पदों पर पुरुष और महिला दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आईटीबीपी कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 अप्रैल 2019 से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जून 2019 है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व शैक्षणिक योग्यता और पात्रता के लिए विज्ञप्ति जरूर पढ़ें।

ITBP Constable GD Recruitment 2019 9 : कुल पद - 121

स्पोर्ट्स कोटा अंतर्गत रिक्तियों का विवरण
एथेलेटिक्स, वुशु, शूटिंग, रेसलिंग, जूडो, विंटर गेम्स स्कीइंग, वाटर स्पोर्ट्स रोइंग, वाटर स्पोर्ट्स (काइंग), बॉक्सिंग, जिम्नास्टिक, अर्चरी, कराटे

योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं उत्तीर्ण
संबंधित खेल में ओलंपिक/वर्ल्ड चैंपियनशिप/एशियन गेम्स/कॉमनवेल्थ गेम्स/यूथ ओलंपिक गेम्स/वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स/नेशनल गेम्स या जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप में मेडल जीता हो अथवा शामिल हुए हों।

आयु सीमा : अधिकतम 18-23 वर्ष। आयु की गणना 21 जून 2019 के मानक मानकर की जाएगी।

वेतन : पे-मैट्रिक्स लेवल-3 के अनुसार 21,700 रुपये।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रमाण पत्र सत्यापन, शारीरिक मापदंड परीक्षा और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

शारीरिक मानदंड :
कद (पुरुष) : 170 सेंटीमीटर ऊंचाई
कद (महिला) : 157 सेंटीमीटर ऊंचाई
सीना : 80 - 85 सेंटीमीटर
वजन : कद के अनुसार

आवेदन शुल्क :
सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये।
एससी/एसटी/महिलाओं को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। इसके भुगतान का ऑप्शन आवेदन प्रक्रिया के दौरान मिलेगा।

आवेदन कैसे करें
उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ( http://bit.ly/2Byv3Pk) पर लॉगइन करना होगा।
- होमपेज खुलने पर न्यूज सेक्शन में नीचे की ओर दिए गए व्यू ऑल न्यूज ऑप्शन पर क्लिक करें। क्लिक करने पर नया वेबपेज ओपन होगा, यहाँ भर्ती एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक करना होगा। विज्ञापन पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड होगा। विज्ञापन में दिए गये निर्देशों को अच्छे से पढ़कर आवेदन करें।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2GsiJjb
Share:

SBI सहित इन विभागों में निकली 10,000 से ज्यादा सरकारी नौकरियां, अभी करें अप्लाई

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) और क्लर्क भर्ती के लिए 8,653 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया गया है। इसके लिए भर्ती पंजीकरण प्रक्रिया 13 अप्रेल से शुरू हो चुकी है। इसमें उम्मीदवार केवल एक राज्य में आवेदन कर सकता हैं। उम्मीदवार इस भर्ती में केवल एक बार एग्जाम दे सकते हैं। किसी विशेष राज्य की रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार से अपेक्षा की जाती है कि उसको स्थानीय भाषा का ज्ञान हो।

वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 03 मई, 2019 से

योग्यता : इसमें अलग-अलग पदों के लिए योग्यता भी भिन्न भिन्न निर्धारित की गई है। इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। अभ्यर्थी का जन्म 02/04/1991 से पहले और 01/04/1999 के बाद का नहीं होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिए मानक के तहत छूट है।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रीम्मलनरी और मेन्स परीक्षा में मिले अंक के आधार पर किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए देखें : http://bit.ly/2PfJACM

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में...

हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन
पद : ग्रपु डी की भर्ती (249 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 22 अप्रेल, 2019

फूड सेफ्टी एंड स्टैंडड्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया
पद : टेक ऑफिसर, फूड सेफ्टी ऑफिसर और अन्य पद (275 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 25 अप्रेल, 2019

महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन
पद : महाराष्ट्र इंजीनियरिंग सर्विस कमीशन प्रीमिलनरी एक्जामिनेशन 2019 (1,161 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 23 अप्रेल, 2019

झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय, रांची
पद : रेगुलर नॉन टीचिंग स्टाफ (43 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 25 अप्रेल, 2019

भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, बरेली
पद : सहायक (34 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 30 अप्रेल, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2vdSZSl
Share:

देश में घटी नौकरियां, पढ़े लिखे लोग भी हुए बेरोजगार

बेंगलूरू की अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी द्वारा जारी 'द स्टेट ऑफ वर्किंग इंडिया' (SWI) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दो वर्षों में लगभग 50 लाख लोगों ने अपनी नौकरियां खोई हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि बेरोजगारी बढ़ने की शुरूआत नवंबर 2016 में हुई नोटबंदी के साथ हुई। हालांकि नौकरी कम होने तथा नोटबंदी के बीच कोई सीधा संबंध स्थापित नहीं हो पाया है।

रिपोर्ट के अनुसार बेरोजगारी 2011 के बाद से ही लगातार बढ़ रही है, लेकिन 2016 के बाद से उच्च शिक्षा धारकों के साथ कम पढ़े लिखे लोगों की नौकरियां छिनी और उन्हें मिलने वाले काम के अवसर कम हुए। रिपोर्ट के मुताबिक, बेरोजगारी के शिकार उच्च तथा अल्प शिक्षित दोनों ही तरह के लोग हुए हैं।

महिलाओं की बेरोजगारी हुई 34 फीसदी
रिपोर्ट में शहरी महिलाओं में बढ़ती बेरोजगारी के भी आंकड़े हैं। इसके मुताबिक, ग्रेजुएट महिलाओं में से 10 प्रतिशत काम कर रही हैं, वहीं 34 प्रतिशत बेरोजगार हैं। 20 से 24 वर्ष के युवाओं में बेरोजगारी बढ़ी है।

5 लाख लोगों को सर्वे
भारत के श्रम बाजार के बारे में जारी इस रिपोर्ट का आधार उपभोक्ता (कन्ज्यूमर) पिरामिड सर्वे रहा, जिसे सेंटर फॉर मॉनिटरिंग द इंडियन इकॉनमी करवाता है। सर्वे हर चार महीने में किया जाता है, जिसमें 1.6 लाख परिवारों और 5.22 लाख लोगों को शामिल किया जाता है।

संरक्षणवाद हल नहीं
भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि संरक्षणवाद से नौकरियों को बचाने में मदद नहीं मिलती है। हालांकि यह ऑटोमेशन एवं कृत्रिम मेधा (एआई) से रोजगार पर पड़ने वाले प्रभाव को थोड़ा कम करता है। राजन ने यह बात संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में विकास और रोजगार पर आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Zi15at
Share:

राजेन्द्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में स्टाफ नर्स की निकली भर्ती

राजेन्द्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) रांची ने स्टाफ नर्स पद पर कुल 362 रिक्तियां निकाली हैं। संस्थान ने इन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वेबसाइट से आवेदन डाउनलोड कर डाक से भेज सकते हैं। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2019 है।

जरूरी योग्यता व उम्र सीमा
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से चार वर्षीय बीएससी (नर्सिंग) की हो या बीएससी (पोस्ट सर्टिफिकेट) हो या इंडियन नर्सिंग काउंसिल या स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है। अनारक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा 35 वर्ष है, जबकि बीसी-1 और बीसी-2 श्रेणी के लिए 37 वर्ष, एससी, एसटी (महिला और पुरुष) के लिए 40 वर्ष तय है, दिव्यांगों को श्रेणी के अनुसार छूट।

परीक्षा पैटर्न
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर किया जा सकता है। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को संबंधित विषय में दक्षता के साथ सामान्य ज्ञान की भी अच्छी समझ होना जरूरी है। कार्यानुभव रखने वाले प्रार्थी को वरीयता मिलेगी।

परीक्षा शुल्क
पूर्णतया ऑफलाइन होने वाले इन आवेदन के लिए अनारक्षित, बीसी-1 और बीसी-2 के लिए 600 रुपए निर्धातिरत किए गए हैं, वहीं एससी या एसटी के लिए 150 रुपए परीक्षा शुल्क देने होंगे। आवेदन के साथ लगने वाला डीडी ‘डायरेक्टर’ राजेन्द्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रांची के पक्ष में रांची में देय होगा। डीडी या आवेदन में किसी गलती के लिए आवेदक स्वयं जिम्मेदार होगा।

ऑनलाइन आवेदन
इच्छुक आवेदक संस्थान की वेबसाइट http://bit.ly/2VWKd76 पर क्लिक करें। आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें। फोटोग्राफ्स, साइन, जाति आदि जानकारियां भी भरकर ऑफिस ऑफ डायरेक्टर, राजेन्द्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रांची-834009 के पते पर भेजें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Dmglth
Share:

AIIMS recruitment 2019 : 394 पदों के लिए भर्ती खुली, ऐसे करें अप्लाई

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) (AIIMS), नई दिल्ली ने नोटिफिकेशन जारी कर विभिन्न विशेषताओं में senior resident और Senior demonstrator पदों की भर्ती के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर नियुक्ति 3 साल के लिए की जाएगी। aiims Delhi की आधिकारिक वेबसाइट पर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 April को शुरू हो गई है। उम्मीदवार इन पदों के लिए 7 मई, 2019 तक अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवदेन फॉर्म भरने के बाद ऑनलाइन आवेदन फीस डेबिट/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंंकिंग के जरिए कर सकते हैं।

AIIMS recruitment 2019 : ऐसे होगा चयन
AIIMS 394 Posts के लिए चयन कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा के तहत होगा जिसका आयोजन 9 जून, 2019 को दिल्ली/एनसीआर, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में होगा। परीक्षा में शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को बाद में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

AIIMS recruitment 2019 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 16 अप्रेल, 2019

-ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख : 7 मई, 2019 (शाम 5 बजे तक)

-आवेदन की स्थिति अपलोड करने की तिथि : 16 मई, 2019

-अस्वीकृत आवेदन के नियमितीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज/इमेज अपलोड करने की आखिरी तारीख : 22 मई, 2019

-एडमिट कार्ड अपलोड करने की तारीख : 29 मई, 2019

-परीक्षा की तारीख : 9 जून, 2019

-रिजल्ट की तारीख : 14 जनू, 2019 (संभावित)

-इंटरव्यू की तारीख : 8, 19, 20, 21 और 22 जून, 2019

-फाइनल रिजल्ट (Stage-II) : 26 जून, 2019

AIIMS recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
Senior Resident/Senior Demonstrator : 394 पद

AIIMS recruitment 2019 : पे स्केल
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि पे स्केल जानने के लिए वे आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें

AIIMS recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
Medical Candidates (Senior Residents) : उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से संबंधित विषय में MD/MS/MDS/DNB डिग्री होनी चाहिए।

Non-Medical Candidates (Senior Demonstrators) : Anatomy, Biophysics और Biochemistry के लिए मेडिकल और गैर मेडिकल उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में M.Sc./M. Biotech. Degree होनी चाहिए और मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से संबंधित/संबद्ध विषय में पीएचडी

Senior Demonstrators in Medical Physics : एक साल के अनुभव के साथ M.Sc. in Medical Physics या समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता या M.Sc. in Physics के साथ Radiological Physics में डिप्लोमा

AIIMS recruitment 2019 : उम्र सीमा
37 साल

AIIMS recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 16 मई, 2019 (शाम 5 बजे तक) इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://bit.ly/2Mszmgv पर लॉग इन कर अप्लाई कर सकते हैं

आवेदन फीस
सामान्य/ओबीसी/EWS उम्मीदवार : 1500 रुपए और ट्रांसजेक्शन चार्ज (अगर लागू हो)

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति : 1200 रुपए और ट्रांसजेक्शन चार्ज (अगर लागू हो)

दिव्यांग उम्मीदवार : कोई फीस नहीं



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2UIRbzH
Share:

Labels

Support