Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

Indian Navy Chargeman recruitment 2019 : 172 पदों के लिए आवेदन फॉर्म जारी, ऐसे करें अप्लाई

Indian Navy Chargeman recruitment 2019 : भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर chargeman (mechanic) और chargeman (ammunition and explosive) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 172 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और उम्मीदवार 28 अप्रेल (रात 11 बजे) तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। नौकरी के लिए पात्र होने के लिए जो उम्मीदवार पात्रता मानदंड पूरी करेंगे, उन्हें लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा में 100 बहुउद्देशीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन और फिटनेस राउंड के लिए भी उपस्थित होना होगा।

Indian Navy Chargeman recruitment 2019 : वेकेंसी
कुल पद : 172

मैकेनिक : 103

गोला बारूद और विस्फोटक (Ammunition and explosive) : 69

Indian Navy Chargeman recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
उम्र सीमा : इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

शैक्षिक योग्यता : chargeman (mechanic) पद के लिए उम्मीदवार के पास mechanical, electrical, electronics या दो साल के कार्य अनुभव के साथ product engineering में डिप्लोमा होना चाहिए।

chargeman ammunition and explosives पद के लिए उम्मीदवार के पास दो साल के कार्य अनुभव के साथ chemical engineering में डिप्लोमा होना चाहिए।

Indian Navy Chargeman recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर स्क्रोल करके ‘apply online’ लिंक पर क्लिक करें

- ‘register’ पर क्लिक करें

-register with/without Aadhaar लिंक पर क्लिक करें, मांगी गई जानकारी भरें और पंजीकरण संख्या प्राप्त करने के लिए सत्यापित करें

-रजिस्ट्रेशन आईडी का इस्तेमाल कर लॉग इन करें

-फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें

-फीस का भुगतान करें

Indian Navy Chargeman recruitment 2019 : फीस
उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के रूप में 205 रुपए अदा करने होंगे। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों से फीस नहीं ली जाएगी।

Indian Navy Chargeman recruitment 2019 : सेलेरी
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 35 हजार 400 से 1 लाख 12 हजार 400 रुपए वेतन के रूप में मिलेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Upfs9d
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support