Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

Air India recruitment 2019 : सीए, कॉमर्स ग्रेजुएट के लिए निकली भर्ती, सैलेरी 45 हजार रुपए

Air India recruitment 2019 : एअर इंडिया (Air India) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर कार्यकारी लेखा (accounts executive) और लेखा लिपिक (accounts clerks) पदों के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया चालू है और उम्मीदवार 31 मई, 2019 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती परीक्षा के तहत 61 पदों को भरा जाएगा। हालांकि, इन पदों के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगा। रजिस्ट्रेशन कहां होगा, इसके लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।

Air India recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
कुल पद : 61

कार्यकारी लेखा (accounts executive) : 25

दिल्ली : 11

मुंबई : 9

कोलकाता : 2

चेन्नई : 1

हैदराबाद : 1

बैंगलोर : 1

लेखा लिपिक (accounts clerks) : 36
दिल्ली : 14

मुंबई : 14

कोलकाता : 3

हैदराबाद : 1

बैंगलोर : 1

Air India recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
उम्र : सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 30 साल रखी गई है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी, जबकि ओबीसी उम्मीदवारों को तीन साल की छूट मिलेगी।

शिक्षा : कार्यकारी लेखा (accounts executive) पद के लिए उम्मीदवारों के पास CA/ICWA/MBA-Finance (fulltime) डिग्री होनी चाहिए। साथ ही दो साल का अनुभव। लेखा लिपिक (accounts clerks) पदों के लिए उम्मीदवारों के साथ CA Inter या CA Inter या B.Com डिग्री के साथ साथ SAP (airline accounting) में काम करने का दो साल का अनुभव होना चाहिए।

Air India recruitment : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट airindia.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर नीचे स्क्रॉल कर ‘careers’ टैब पर क्लिक करें

-‘advertisement for the post of accounts executive and clerk..’ के पास दिए गए ‘application format’ पर क्लिक करें

-पीडीएफ फाइल खुलेगी, उसे डाउनलोड करलें

Air India recruitment 2019 : इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत
नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो

पूर्ण रूप से भरा आवेदन फॉर्म

इन दस्तावेज की मूल कॉपी
जन्म प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र

EWS category certificate प्रमाण पत्र

शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र

अनुभव प्रमाण पत्र

फोटो पहचान पत्र


Air India recruitment 2019 : सैलेरी
कार्यकारी लेखा (accounts executive) पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह वेतन के रूप में 45 हजार रुपए मिलेंगे, जबकि लेखा लिपिक (accounts clerks) पदों के लिए उम्मीदवारों को वेतन के रूप में 25 हजार 200 रुपए मिलेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2GGnYgs
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support