ONGC recruitment 2019 : ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (Oil and Natural Gas Corporation) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर E1 level पर इंजीनियरिंग और भू-विज्ञान विषयों में स्नातक प्रशिक्षु के 785 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 5 अप्रेल को शुरू हो गई थी जो 25 अप्रेल, 2019 (शाम 6 बजे तक) बंद हो जाएगी। उम्मीदवार दस्तावेजद अपलोड और इंटरव्यू कॉल लेटर को 5 से लेकर 25 मई, 2019 तक डाउनलोड कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों का इंटरव्यू 6 जून, 2019 को शुरू होगा। एक उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार, अधिकतम चार पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ONGC ने सहायक कार्यकारी अभियंता (Assistant Executive Engineer), कैमिस्ट (Chemist), भूविज्ञानी (Geologist), भूभौतिकीविद (Geophysicist), सामग्री प्रबंधन अधिकारी (Materials Management Officer), प्रोग्रामिंग अधिकारी (Programming Officer) और परिवहन अधिकारी (Transport Officer) पदों के लिए भर्ती निकाली है।
ह्रहृत्रष्ट की ओर से पहले जारी आधिकारिक बयान में कहा गया था कि हम GATE 2019 के जरिए इंजीनियरिंग और भू-विज्ञान विषयों में क्लास 1 कार्यकारी (E1 level पर) के रूप में संगठन में शामिल होने के लिए बेहतरीन अकादमिक रिकॉर्ड के साथ युवा, होनहार और ऊर्जावान उम्मीदवारों की तलाश कर रहे हैं।
ONGC Recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
कुल पद : 785
सामान्य वर्ग : 389
ओबीसी : 190
अनुसूचित जाति : 101
अनुसूचित जनजाति : 47
श्वङ्खस् : 58
ONGC recruitment 2019 : उम्र सीमा
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि उम्र सीमा को लेकर ओएनजीसी की आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।
ONGC recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर ‘careers’ tab पर क्लिक करें
-ड्रॉप डाउन मेनू (drop-down menu) के अंतर्गत ‘recruitment notice’ पर क्लिक करें
-‘Online application process for recruitment Executives at E1 level through GATE-2019′ लिंक पर क्लिक करें
-‘online application’ पर क्लिक करें
-फॉर्म भरें, इमेज अपलोड करें
-फीस का भुगतान करें
ONGC recruitment 2019 : फीस
उम्मीदवारों को 370 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में अदा करने होंगे। अनुसूचित जाति, अनूसचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों से फीस नहीं ली जाएगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2I3vEv2
0 comments:
Post a Comment