Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

Indian Air Force Airmen Result 01/2020 जारी, इन आसान तरीकों से करें चेक

भारतीय वायु सेना (Indian Air force) (IAF) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Indian Air Force Airmen Result 01/2020 घोषित कर दिया है। इसके अलावा iaf ने उन उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड भी जारीक कर दिए हैं जो Phase II examination के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। Phase I Examination का रिजल्ट ऑनलाइन घोषित किया गया है। परीक्षा 10 से 14 मार्च, 2019 के बीच आयोजित की गई थी।

Indian Air Force Airmen Result 01/2020 : ऐसे करें रिजल्ट चेक
-डायरेक्ट लिंक http://bit.ly/2G3Rs6e पर क्लिक करें

-candidate tab के अंतर्गत Login for 02/2020 पर क्लिक करें

-नया पेज खुलेगा

-उसके बाद उम्मीदवारों को ई-मेल आईडी और पासवर्ड एंटर करना होगा

-'Sign-in' बटन पर क्लिक करें

-रिजल्ट चेक करके उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें

IAF Airmen Exam : कार्यकाल और प्रशिक्षण विवरण
नामांकन 20 वर्ष की प्रारंभिक अवधि के लिए होगा जिसे 57 वर्ष की आयु तक बढ़ाया जा सकता है (सेवा शर्तांे के अधीन)। प्रारंभ में उम्मीदवारों को बेसिक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, बेलगावी (कर्नाटक) में एक संयुक्त बुनियादी चरण प्रशिक्षण (Joint Basic Phase Training) के लिए भेजा जाएगा। JBPT के सफल समापन पर उम्मीदवारों को ट्रेड आवंटित किए जाएंगे और निर्दिष्ट अवधि के व्यापास से संबंधित प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा जिसमें सुरक्षा प्रशिक्षण भी शामिल होगा। हालांकि, टे्रनिंग को किसी भी समय समाप्त किया जा सकता है अगर प्रशिक्षु शिक्षाविद, पेशे, शारीरिक फिटनेस और अनुशासन में आवश्यक मानकों को पूरा करने में विफल रहते हैं या मेडिकली अनफिट पाए जाते हैं। प्रशिक्षण के सभी चरणों के सफल समापन के बाद, एयरमैन को उनके आवंटित टे्रडों के अनुसार नौकरियों पर तैनात किया जाएगा। किसी भी आधार पर उम्मीदवार के अनुरोध पर उनको आवंटित ट्रेड को बदला नहीं जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Us4pAJ
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support