JNU faculty recruitment 2019 : जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru University) (JNU) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर एसोसिएट प्रोफेसर (associate professor), सहायक प्रोफेसर (assistant professor) और प्रोफेसर अक्रोस स्कूल (विभाग) (professor across schools) (departments) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 271 पदों को भरा जाएगा। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और उम्मीदवार 19 अगस्त, 2019 (शाम 5.30 बजे) तक अप्लाई कर सकते हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन ही भरे जाएंगे।
JNU faculty recruitment 2019 : वेकेंसी डिटेल्स
कुल पद : 271
एसोसिएट प्रोफेसर (associate professor) : 157
सहायक प्रोफेसर (assistant professor) : 4
प्रोफेसर (Professor) : 110
JNU faculty recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता : एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवारों के पास उस विषय में या संबद्ध विषय में पीएचडी डिग्री (PhD Degree) होनी चाहिए जिसके लिए वे आवेदन कर रहे हैं। मास्टर डिग्री (Master Degree) में आवेदक के न्यूनतम 55 प्रतिशत या समकक्ष अंक होने चाहिएं। अनुसंधान में रुचि एक एड ऑन साबित होगी। पढ़ाने और या रिसर्च में उम्मीदवारों के पास 8 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए।
सहायक प्रोफेसर पदों के लिए मास्टर डिग्री में उम्मीदवार के न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक, यूजीसी नेट योग्यता और पीएचडी कार्य के लिए कम से कम दो पेपर प्रस्तुत किए हों।
प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवार के पास पीएचडी डिग्री के साथ साथ कम से कम 10 कार्य करने का अनुभव हो। नोटिफिकेशन के अनुसार, पीएचडी डिग्री के साथ ‘उत्कृष्ट प्रोफेसर’ के लिए कार्य अनुभव में छूट दी जा सकती है।
JNU faculty recruitment 2019 : सैलेरी
अंतिम रूप से एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 1 लाख 31 हजार 400 से 2 लाख 17 हजार 100 रुपए वेतन के रूप में दिए जाएंगे। सहायक प्रोफेसर को 57 हजार से 1 लाख 82 हजार 400 रुपए सैलेरी के रूप में मिलेंगे। प्रोफेसर पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 1 लाख 44 हजार 200 से 2 लाख 18 हजार 200 सैलेरी के रूप में मिलेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2xXFffJ
0 comments:
Post a Comment