Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

नवोदय विद्यालय समिति ने विभिन्न पदों के लिए निकाली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

NVS TGT, PGT, LDC, recruitment 2019 : नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti) (NVS) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से सहायक आयुक्त (assistant commissioner), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (postgraduate teachers) (PGT), टे्रनड ग्रेजुएट टीचर्स (trained graduate teachers) (TGT), विविध श्रेणी के टीचर्स (miscellaneous category teachers), विधि सहायक (legal assistant), महिला स्टाफ नर्स (female staff nurse), श्रेणी सहायक (category assistant) और अवर श्रेणी लिपिक (lower division clerk) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों को देशभर में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालयों में भरा जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अप्लाई कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा (computer-based test) (CBT) में शामिल होना होगा। परीक्षा में सफल होने के बाद उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा। इन पदों के लिए उम्मीदवार 9 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं, जबकि फीस 12 अगस्त, 2019 तक अदा की जा सकती है। भर्ती परीक्षा 5 से 10 सितंबर, 2019 तक आयोजित की जाएगी।

NVS TGT, PGT, LDC, recruitment 2019 : वेकेंसी डिटेल्स
-कुल पद : 2 हजार 370

सहायक आयुक्त : 5

पीजीटी : 430

टीजीटी : 1154

Miscellaneous category : 564

महिला स्टाफ नर्स : 55

विधि सहायक : 1

Catering Assistant : 26

एलडीसी : 135
NVS TGT, PGT, LDC, recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
उम्र सीमा : इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए तय की गई ऊपरी आयु सीमा

सहायक आयुक्त : 45 साल

पीजीटी : 40 साल

टीजीटी : 35 साल

विधि सहायक : 32 साल

खानपान सहायक (Catering assistant) : 35 साल

एलडीसी : 27 साल

NVS TGT, PGT, LDC, recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर लॉग इन करें

-आवेदन लिंक पर क्लिक करें

-ओटीपी का इस्तेमाल कर ईमेल आइडी से रजिस्टर करें

-रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल कर लॉग इन करें

-फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें

-फीस का भुगतान करें

NVS TGT, PGT, LDC, recruitment 2019 : फीस
सहायक आयुक्त पद के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1500 रुपए है, अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों को 1200 रुपए फीस के रूप में अदा करने होंगे। एलडीसी, विधि सहायक और catering assistant के लिए 1000 रुपए फीस के रूप में अदा करने होंगे।

NVS TGT, PGT, LDC, recruitment 2019 : सैलेरी
सहायक आयुक्त : 78 हजार 800 से 2 लाख 9 हजार 200 रुपए

पीजीटी : 47 हजार 600 से 1 लाख 51 हजार 100 रुपए

टीजीटी : 44 हजार 900 से 1 लाख 42 हजार 400 रुपए

विधि सहायक : 35 हजार 400 से 1 लाख 12 हजर 400 रुपए

Catering assistant : 25 हजार 500 से 81 हजार 100 रुपए

एलडीसी : 19 हजार 900 से 63 हजार 200 रुपए



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2LHnTMm
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support