Rajasthan Patwari Bharti 2019 : राजस्थान सरकार द्वारा बजट में घोषणा किए जाने के बाद अब युवाओं को अधिसूचना का इंतजार है। राजस्थान सरकार ने पटवारी के रिक्त पड़े 3835 पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी तो दे दी है, लेकिन विज्ञप्ति अभी तक जारी नहीं हुई है। उम्मीद है की अगले महीने राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड द्वारा भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर, आवेदन आमंत्रित किए जा सकते हैं। पिछली सरकार में 2 हजार पदों के लिए राजस्व विभाग से सरकार ने मंजूरी ली थी। वर्तमान सरकार ने 1835 पद बढ़ाकर 3835 कर दिया है। भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। पटवारी भर्ती 2019 के लिए RSMSSB आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करेगा।
पटवारी भर्ती में हुआ संशोधन
राज्य सरकार द्वारा अति पिछड़ा वर्ग के 5 प्रतिशत तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 10 प्रतिशत आरक्षण को भी शामिल किया गया है। तीन भर्तियों में अब संशोधित अर्थना के अनुसार गैर अनुसूचित क्षेत्र के 757 और अनुसूचित क्षेत्र के 44 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
rajasthan patwari bharti 2019 Education Qualification
राजस्थान पटवारी भर्ती 2019 के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से 12वीं कक्षा पास या समकक्ष कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
Rajasthan Patwari Bharti 2019 Selection Process
राजस्थान पटवारी भर्ती 2019 के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही चयन किया जाएगा। पिछली भर्ती में दो चरणों में परीक्षा ली गई थी। इस बार संभावना है कि समान पैटर्न वाली दो परीक्षाओं की जगह एक ही परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है। इससे भर्ती परीक्षा को बहुत ही कम समय में पूरा किया जा सकेगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2yiYAII
0 comments:
Post a Comment