karnataka bank PO recruitment 2019 : कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और पात्र candidates से परिवीक्षा अधिकारी (probation officer) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन (online application) प्रक्रिया 10 जुलाई को शुरू हो गई, जो 20 जुलाई तक चलेगी। ऑनलाइन टेस्ट (online test) 3 अगस्त को आयोजित होगा। जो candidate परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। चयनित उ मीदवारों को तीन साल का बांड भरना होगा। उ मीदवारों को पहले छह महीने परिवीक्षा अवधि के रूप में बिताने होंगे।
Karnataka Bank PO recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता : उ मीदवार ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) से मान्यता प्राप्त किसी भी यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में डिग्री हासिल कर रखी हो। 1 जुलाई, 2019 के अनुसार, उ मीदवार ने ग्रेजुएशन कर रखी हो। वे उमीदवार इस पद के लिए अप्लाई नहीं कर सकते जिनका रिजल्ट आना बाकी है या ग्रेजुएशन के आखिरी साल में हैं। उमीदवार को कंप्यूटर ज्ञान होना चाहिए और साथ ही हिंदी/इंग्लिश भाषा जानने के साथ साथ प्रदेश की कोई भी भाषा/राज्य भाषा की बोलने में सक्षम होना चाहिए।
उम्र सीमा : ऊपरी आयु सीमा 26 साल तय की गई है। उम्र सीमा की गणना 1 जुलाई के अनुसार की जाएगी। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उ मीदवारों को उम्र सीमा में पांच साल की छूट दी जाएगी।
Karnataka Bank PO recruitment 2019: ऐसे करें अप्लाई
-Karnataka Bank की आधिकारिक वेबसाइट karnatakabank.com पर लॉग इन करें
-होमपेज ाुलने पर ‘apply online’ लिंक पर क्लिक करें, नया पेज खुलेगा
-फॉर्म में दिए गए निर्देशों के अनुसार, जरूरी जानकारियां और दस्तावेज भरें
-सभी जानकारियां भरने के बाद फीस का भुगतान करें
Karnataka Bank PO recruitment 2019 : फीस
उ मीदवारों को फीस के रूप में 600 रुपए अदा करने होंगे, जबकि आरक्षित श्रेणी के उ मीदवारों से फीस के रूप में 500 रुपए लिए जाएंगे।
Karnataka Bank PO recruitment 2019 : सैलेरी
चयनित उ मीदवारों को प्रतिमाह वेतन के रूप में 37 हजार रुपए मिलेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2JrHRJs
0 comments:
Post a Comment