राज्यसभा सेकेट्रेट असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 2018 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी Rajya Sabha Secretariat Assistant Admit Card आॅफिशियल वेबसाइट rajyasabha.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। यह भर्ती Secretariat Assistant, Steno एंड Asst के 155 पदों के लिए की जा रही है।
Rajya Sabha 2018 भर्ती से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें इस प्रकार हैं
Name of Department- Rajya Sabha
Name of Post- Secretariat Assistant
Number of Vacancies- 115
Exam date- 05th to 08th July 2018
Admit Card Releasing Date- 22nd June
Official Website- rajyasabha.nic.in
Rajya Sabha 2018 Admit Card Download ऐसे करें
— सबसे पहले Rajya Sabha की website rajyasabha.nic.in पर जाएं।
— Rajya Sabha Pre Exam Admit Card 2018 से सबंधित लिंक पर जाएं।
— इसके बाद चाही जानकारिां जैसे application number और date of birth आदि सबमिट करें।
— इसके बाद आपका admit card screen पर आ जाएगा।
— इसके बाद अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लेवें।
एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड
https://admitcards.online-ap1.com/RAJYASABHAYU6TA/
एग्जाम का नोटिस
http://164.100.47.7/recruit/uploadeddata/5413.pdf
बिजली कंपनियों में निकली 2433 टेक्निकल हेल्पर की भर्ती
राजस्थान सरकार की बिजली कंपनियों में 2433 टेक्निकल हेल्परों की भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन 23 जुलाई तक कर सकते हैं। सरकारी बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) में 2433 पदों पर टेक्निकल हैल्पर की भर्ती के लिए आवेदन 2 जुलाई से शुरू है तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जुलाई 2018 रखी गई है।
इन पदों पर हो रही भर्ती
जयपुर, अजमेर व जोधपुर डिस्कॉम में टेक्निकल हेल्पर के खाली पदों के लिए भर्ती की जा रही है। इन पदों के लिए माध्यमिक स्कूल परीक्षा तथा लाइनमैन, इलेक्ट्रिशियन, पावर इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, एसबीए व्यवसाय में आईटीआई (एनसीवीटी/एससीवीटी) व एनएसी शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। राजस्थान बिजली बोर्ड की इन भर्तियों के लिए आवेदन, आवेदन शुल्क जमा कराने की प्रक्रिया, प्रत्येक निगम तथा वर्गवार रिक्तियों की संख्या, वेतन, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, विभिन्न देय छूट, पात्रता व चयन प्रक्रिया आदि से संबंधित अन्य जानकारियां 2 जुलाई से जयपुर, अजमेर व जोधपुर बिजली बोर्डों की वेबसाइट्स पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2tvRoqC
0 comments:
Post a Comment