Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

फोरिनर्स ट्रिब्यूनल सोनितपुर में कर्इ पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

Foreigners Tribunal sonitpur recruitment 2018 , फोरिनर्स ट्रिब्यूनल सोनितपुर ने एलडीए, टाइपिस्ट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 7 जुलाई 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन और अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

 

फोरिनर्स ट्रिब्यूनल सोनितपुर में रिक्त पदाें का विवरण:

एलडीए ( LDA ) - 1 पद

बेंच असिस्टेंट ( Bench Assistant )- 1 पद

टाइपिस्ट ( Typist ) - 1 पद
वेतनमानः रूपए. 14,000 — 49,000, ग्रेड पे 5600/-

ऑफिस प्यून ( Office Peon ) - 1 पद
वेतनमानः रूपए. 12,000 — 37,500, ग्रेड पे 3900/-

Foreigners Tribunal sonitpur recruitment के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यता:
एलडीए, बेंच असिस्टेंट, टाइपिस्ट:
— उम्मीदवार मान्यता प्राप्त परिषद / बोर्ड इत्यादि से एचएसएसएलसी पास या समकक्ष परीक्षा पास होन चाहिए।
— उम्मीदवार को एमएस एक्सेल, पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन इत्यादि के ज्ञान के साथ असमिया और अंग्रेजी दोनों भाषा में कंप्यूटर टाइपिंग में 6 महीने का प्रमाणपत्र / डिप्लोमा होना चाहिए।

ऑफिस प्यून : आठवीं कक्षा पास।

आयु सीमा - 18 से 44 वर्ष

 

Foreigners Tribunal sonitpur recruitment में LDA, Bench Assistant, typist, office peon के पदाें पर आवेदन कैसे करें:

इच्छुक उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ 7 जुलाई 2018 तक सदस्य, फोरिनर्स ट्रिब्यूनल (2), सोनितपुर, सोनितपुर के पते पर आवेदन जमा कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि:

• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 7 जुलाई 2018

Foreigners Tribunal sonitpur recruitment 2018ः

फोरिनर्स ट्रिब्यूनल सोनितपुर ने एलडीए, टाइपिस्ट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

सोनितपुर का परिचयः

सोनितपुर असम राज्य का एक प्रशासनिक जिला है। यह असम के सबसे बड़े जिलों में से एक है। क्षेत्र के संदर्भ में सोनबीपुर करबी एंग्लोंग जिले के बाद असम का दूसरा सबसे बड़ा जिला है। यह ब्रह्मपुत्र के उत्तरी तट पर 5324 किमी 2 के क्षेत्र में फैल हुअा है।2011 की जनगणना के अनुसार सोनितपुर जिले की आबादी 1,924,110 है। नागांव और धुबरी के बाद यह असम (27 में से) का तीसरा सबसे अधिक आबादी वाला जिला है। [1] सोनितपुर जिले की जनसांख्यिकी पूरी तरह से समरूप नहीं है क्योंकि कई भाषाई, धार्मिक और जातीय समुदायों और समूह सोनितपुर जिले में रहते हैं। यह कई वन्यजीव अभ्यारण्य और राष्ट्रीय उद्यानों का भी घर है। जिला मुख्यालय तेजपुर में स्थित है। राज्य राजधानी (दिसपुर) से दूरी 198 किमी (नागांव के माध्यम से) और 181 किमी (मंगलोलाई के माध्यम से) है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2InKnN3
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support