Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

Cantonment Board jobs: 7वीं पास युवाआें के लिए निकली भर्ती, 14550 रूपए सैलरी

Cantonment Board Belgaum clerk recruitment 2018, कैंटोनमेंट बोर्ड बेलगाँव ने क्लर्क, कूली व सफाईवाला के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 2 जुलाई 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन तथा अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।


कैंटोनमेंट बोर्ड बेलगाँव में रिक्त पदाें का विवरणः

कुल पद- 8 पद

फार्मासिस्ट-कम-क्लर्क ( Pharmacistcum-Clerk ) - 1 पद
वेतनमानः रूपए. 14550-26700/-
आयु सीमाः अधिकतम 25 साल

सेकंड डिवीज़न क्लर्क ( Second Division Clerk) - 1 पद
वेतनमानः रूपए. 11,600-21000/-
आयु सीमाः अधिकतम 28 साल

कुली ( Cooly ) - 1 पद
वेतनमानः रूपए. 9600-14550/-
आयु सीमाः अधिकतम 28 साल

एएम कुली ( A.M.Cooly ) - 1 पद
वेतनमानः रूपए. 9600-14550/-
आयु सीमाः अधिकतम 25 साल

सफाई वाला ( Safaiwala ) - 4 पद
वेतनमानः रूपए. 9600-14550/-
आयु सीमाः अधिकतम 28 — 30 साल


bcbapps कैंटोनमेंट बोर्ड बेलगाँव में क्लर्क, कूली व सफाईवाला के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता:

फार्मासिस्ट-कम-क्लर्क- फार्मेसी में पीयूसी एवं डिप्लोमा।

सेकंड डिवीज़न क्लर्क - पीयूसी

कूली – 7वीं पास।

एएम कुली- 7वीं पास।

सफाई वाला- 7वीं पास।

Cantonment Board Belgaum recruitment 2018 में रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं स्किल टेस्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

Cantonment Board Belgaum clerk recruitment 2018 के लिए आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 2 जुलाई 2018 तक अपना आवेदन चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, कैंटोनमेंट बोर्ड, बीसी नं-41, खानपुर रोड, कैंप, बेलगाँव- 590001 (कर्नाटक स्टेट) के पते पर भेज सकते हैं।

 

Cantonment Board Belgaum में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथि- 2 जुलाई 2018

 

Cantonment Board Belgaum clerk recruitment 2018ः

कैंटोनमेंट बोर्ड बेलगाँव में क्लर्क, कूली व सफाईवाला के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

कैंटोनमेंट बोर्ड बेलगाँव का परिचयः

बेलगाम छावनी की स्थापना 1832 में हुई। बेलगाम श्रेणी II की छावनी है। बोर्ड में 7 निर्वाचित सदस्यों सहित 14 सदस्य
हैं। 2001 की जनगणना के अनुसार इसकी कुल आबादी 23779 है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Kh8bnp
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support