Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

HAL recruitment : सीनियर मेडिकल आॅफिसर के पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

HAL Senior Medical officer recruitment 2018, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) ने सीनियर मेडिकल आॅफिसर के रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 17 जुलाई 2018 तक निर्धारित प्रारूप में डाक से आवेदन कर सकते हैं।


हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) में रिक्त पदाें का विवरणः
सीनियर मेडिकल आॅफिसर (Ophthalmology): 1 पद
सीनियर मेडिकल आॅफिसर (Physician): 1 पद
सीनियर मेडिकल आॅफिसर (Pathology): 1 पद

वेतनमान: 87,000 रूपए प्रतिमाह।


HAL Senior Medical officer के पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड,शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:
सीनियर मेडिकल आॅफिसर (Ophthalmology):

- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से Ophthalmology में एमबीबीएस + एमडी / डीएनबी। या
ओबीथल्मोलॉजी में एमबीबीएस + पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा व 1 साल प्रासंगिक अनुभव।

सीनियर मेडिकल आॅफिसर (Physician):
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से Medicine / Pulmonary Medicine में एमबीबीएस + पोस्ट ग्रेजुएट। या
एमबीबीएस + पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा व 1 साल प्रासंगिक अनुभव। या एमबीबीएस व 2 साल का अनुभव।


सीनियर मेडिकल आॅफिसर (Pathology):
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से Pathology में एमबीबीएस + पोस्ट ग्रेजुएट। या
एमबीबीएस + पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा व 1 साल प्रासंगिक अनुभव।

विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।

चयन प्रक्रियाः
उम्मीदवाराें का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आयु सीमा: 45 साल

आवेदन कैसे करें:

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में तैयार अपने आवेदन को आवश्यक दस्तावेजों के साथ 17 जुलाई 2018 तक इस पते पर भेज सकते हैं-Manager(HR)-Recruitment Section, Hindustan Aeronautics Limited, Accessories Division, Lucknow-226016.

महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथि: 17 जुलाई 2018

HAL Senior Medical officer recruitment 2018 , हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) में सीनियर मेडिकल आॅफिसर के रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

 

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) का परिचयः

हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड , भारत का एक सार्वजनिक प्रतिष्ठान है, जो हवाई संयन्त्र निर्माण करता है। इसका मुख्यालय बंगलुरु में है। दिसम्बर, 1940 में भूतपूर्व मैसूर राजसी राज्य एवं असाधारण दूरद्रष्टा उद्यमी श्री सेठ वालचन्द हीराचन्द के सहयोग से बेंगलूर में शुरु हुआ। एच ए एल की आपूर्तियाँ / सेवाएँ प्रमुख रूप से भारतीय रक्षा सेनाओं, तटरक्षक तथा सीमा सुरक्षा बल के लिए हैं। भारतीय विमान - वाहकों तथा राज्य सरकारों को भी परिवहन विमानों तथा हेलिकाप्टरों की पूर्ति की गयी है। कंपनी ने गुणवत्ता एवं किफायती दरों के माध्यम से 30 से अधिक देशों में निर्यात क्षेत्र में पदार्पण किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Nb9WV5
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support