Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

एम्स भोपाल में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदाें पर भर्ती के लिए वाॅक इन इंटरव्यू

Aiims Bhopal recruitment 2018 , इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, भोपाल (एम्स भोपाल) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 24 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 25 से 27 जून 2018 के मध्य वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं।

इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ( AIIMS) , भोपाल में रिक्त पदाें का विवरणः

पदनाम व कुल पदः असिस्टेंट प्रोफेसर - 24 पद

• सायकोलोजी - 03 पद

• ओप्थाल्मोलॉजी - 01 पोस्ट

• जनरल मेडिसिन - 01 पद

• यूरोलॉजी - 01 पद

• आर्थोपेडिक्स - 01 पोस्ट

• मेडिकल ओन्कोलॉजी / हेमेटोलॉजी - 02 पद

• डर्मेटोलॉजी - 02 पद

• नियोनाटोलॉजी - 02 पद

• पेडियाट्रिक सर्जरी - 01 पद

• ट्रामा और इमरजेंसी सीटीवीएस, कार्डियोलॉजी, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी - 04 पद

• कार्डियोथोरैसिक सर्जरी - 01 पद

• सर्जिकल गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी - 02 पद

• सर्जिकल ओन्कोलॉजी - 02 पद

• फार्माकोलॉजी - 01 पद

वेतनमान:

रुपये. प्रति माह 1,00,000 / -

 

AIIMS bhopal, योग्यता मानदंड, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव:

• जनरल डिस्प्लेन्स - भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 1956 की तीसरी अनुसूची के अनुसूची I और II या भाग II में सम्मिलित चिकित्सा योग्यता। पीजी डिग्री यानि एमडी / एमएस. चिकित्सा योग्यता के बाद मान्यता प्राप्त संस्थान में तीन साल तक टीचिंग या रिसर्च अनुभव।

• सुपर स्पेशलिटी डिस्प्लेन्स- भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 1956 की तीसरी अनुसूची के अनुसूची I और II या भाग II में सम्मिलित चिकित्सा योग्यता. संबंधित विषय में मेडिकल superspecialities डीएम और सर्जिकल superspecialities में एम.सीएच. के लिए संबंधित विषय में एम.सीएच. की योग्यता प्राप्त करने के बाद स्पेशल विषय में मान्यता प्राप्त संस्थान में एक वर्ष का टीचिंग और / या रिसर्च अनुभव।

• नॉन मेडिकल - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबधित विषय में मास्टर डिग्री के साथ डॉक्टरेट डिग्री और डॉक्टरेट डिग्री प्राप्त करने के बाद विशिष्ट विषय में मान्यता प्राप्त संस्थान में तीन साल तक टीचिंग और / या रिसर्च अनुभव।

आयु सीमा: 50 साल

 

चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों का साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा।

 

अधिसूचना विवरण:

अधिसूचना संख्या - 11/15/2018-एडमिन / एम्स / भोपाल / संकाय भर्ती (संविदात्मक)

वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि:

• जनरल मेडिसिन, मेडिसिन ओन्कोलॉजी / हेमेटोलॉजी, यूरोलॉजी, ओप्थाल्मोलॉजी - 25 जून 2018 सुबह 9: 00 पूर्वाह्न

• फार्माकोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, डर्मेटोलॉजी, नियोनाटोलॉजी, सायकोलोजी, पेडियाट्रिक सर्जरी - 26 जून 2018 सुबह 9: 00 पूर्वाह्न

• जनरल सर्जरी - टीईएम, सर्जिकल गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी, सर्जिकल ओन्कोलॉजी, सीटीवीएस - टीईएम, कार्डियोलॉजी -टीई, कार्डियोथोरैसिक सर्जरी - 27 जून 2018 सुबह 9: 00 पूर्वाह्न

आवेदन कैसे करें:

पात्र उम्मीदवार निर्धारित समय और तिथि पर एम्स, नई दिल्ली में आयिजित वॉक-इन-इंटरव्यू में सम्मिलित हो सकते हैं।

आवेदन शुल्क:

रुपये. 1000 / - (एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं) केवल भोपाल में देय डिमांड ड्राफ्ट द्वारा निदेशक, एम्स भोपाल के पक्ष में भुगतान किया जाएगा।

AIIMS Bhopal recruitment 2018ः

इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, भोपाल (एम्स भोपाल) में असिस्टेंट प्रोफेसर के 24 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2I9BPtc
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support