HAL Apprenticeship Trainee recruitment 2018, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) ने डिप्लोमा कार्यक्रम के अंतर्गत अपरेंटिस 2018 -19 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 27 जुलाई 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) में रिक्त पदाें का विवरणः
अपरेंटिस ट्रेनिंग ( Apprenticeship Trainee )
HAL Apprenticeship Trainee के पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड, शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:
उम्मीदवारों को एमओएम और एसपी डिसिप्लिन में डिप्लोमा होना चाहिए साथ ही पद से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 27 जुलाई 2018
आयु सीमा: 26 साल
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में तैयार अपने आवेदन को आवश्यक दस्तावेजों के साथ 27 जुलाई 2018 तक इस पते पर भेज सकते हैं-सीनियर मैनेजर(ट्रेनिग) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, एवियोनिक्स डिवीजन, पीओ कोरवा, जिला अमेठी (यूपी) पिन 227412।
HAL Apprenticeship Trainee recruitment 2018ः
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) ने डिप्लोमा कार्यक्रम के अंतर्गत अपरेंटिस 2018 -19 के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) का परिचयः
हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड , भारत का एक सार्वजनिक प्रतिष्ठान है, जो हवाई संयन्त्र निर्माण करता है। इसका मुख्यालय बंगलुरु में है। दिसम्बर, 1940 में भूतपूर्व मैसूर राजसी राज्य एवं असाधारण दूरद्रष्टा उद्यमी श्री सेठ वालचन्द हीराचन्द के सहयोग से बेंगलूर में शुरु हुआ। एच ए एल की आपूर्तियाँ / सेवाएँ प्रमुख रूप से भारतीय रक्षा सेनाओं, तटरक्षक तथा सीमा सुरक्षा बल के लिए हैं। भारतीय विमान - वाहकों तथा राज्य सरकारों को भी परिवहन विमानों तथा हेलिकाप्टरों की पूर्ति की गयी है। कंपनी ने गुणवत्ता एवं किफायती दरों के माध्यम से 30 से अधिक देशों में निर्यात क्षेत्र में पदार्पण किया है।
आज भारत भर में एच ए एल की 16 उत्पादन इकाइयाँ एवं 9 अनुसंधान व विकास केन्द्र हैं। इसके उत्पाद-क्रम में देशीय अनुसंधान व विकास के अधीन 12 प्रकार के विमान एवं लाइसेंस के अधीन 13 प्रकार के विमान हैं। एच ए एल द्वारा अब तक 3300 से भी अधिक विमानों, 3400 से अधिक विमान-इंजनों का उत्पादन तथा 7700 से अधिक विमानों एवं 26,000 से अधिक इंजनों का ओवरहाल किया गया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2tFS38P
0 comments:
Post a Comment