Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

Assistant radiographer के 1257 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन के लिए बचें सिर्फ 3 दिन

Assistant radiographer recruitment: निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, राजस्थान ने सहायक रेडियोग्राफर के 1257 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आॅनलाइन मोड में आवेदन कर सकते है। इन पदों पर आवेदन के लिए अब मात्र तीन दिन का समय बचा है। यानि इसके आवेदन की अंतिम तिथि 28 जून, 2018 है।

Assistant radiographer recruitment के तहत असिस्टेंट रेडियोग्राफर (अनुसूचित क्षेत्र) के 100 पद और असिस्टेंट रेडियोग्राफर (गैर-अनुसूचित क्षेत्र) के 1157 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने से पूर्व नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ लें।

भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां

पदों का विवरण

असिस्टेंट रेडियोग्राफर (अनुसूचित क्षेत्र), रिक्त पद: 100

असिस्टेंट रेडियोग्राफर (गैर-अनुसूचित क्षेत्र), रिक्त पद: 1157

वेतनमानः 18,500 रुपए प्रतिमाह

शैक्षणिक योग्यताः इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी विज्ञान संकाया के साथ 12वीं पास या समकक्ष हो।

व्यवसायिक योग्यताः
- राज्य सरकार/केंद्र सरकार/राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल से रेडियाग्राफी कोर्स पास तथा राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीकृत।

आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग/ अन्य पिछडा वर्ग क्रिमीलेयर एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए - 500 रुपए

- अन्य पिछडा वर्ग/अति पिछडा वर्ग/ अनुसूचित जाति/अनुसचित जनजाति - 300 रुपए

- विधवा/तलाकशुदा/सभी श्रेणी के विशेष योग्यजन अभ्यर्थियों के लिए - 250 रुपए

- अाॅनलाइन आवेदन करने का निर्धारित सेवा शुल्क रू.50/— अभ्यर्थी र्इ-मित्र कियोस्क/जन सुविधा केंद्र को पृथक से देय होगा। आवेदन शुल्क किसी भी परिस्थिति में लौटाया नहीं जाएगा।

आयु सीमा: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।

कैसे करें आवेदनः इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र आॅनलार्इन स्वीकार किए जाएंगे, जिन्हें राज्य के निर्धारित समस्त र्इ-मित्र कियोस्क/जन सुविधा केंद्र के माध्यम से भरा जा सकता है। निर्धारित राशि रूपए 50/— सेवा प्रदाता को सेवा शुल्क के रूप में देनी होगी। हॉर्ड कॉपी के रूप में किसी भी प्रकार के आवेदन पत्र विभाग द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

आवेदन की अंतिम तिथिः 28 जून, 2018

DMHFW Assistant radiographer recruitment 2018 से जुड़ी विस्तृत अधिसूचना के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
अधिसूचना 1
अधिसूचना 2



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2tEYW9M
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support