Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन अपरेंटिस ट्रेनी के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

NLC Apprenticeship Trainees recruitment 2018, नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन ( NLC ) ने अपरेंटिस ट्रेनी के 90 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार 9 जुलाई 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।आवेदन के संबंध आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन ( NLC ) में रिक्त पदाें का विवरणः

पदनाम व कुल पदः

अपरेंटिस ट्रेनी ( Apprenticeship Trainees ) - 90 पद

 

• फिटर फ्रेशर -20 पद

• इलेक्ट्रीशियन फ्रेशर -20 पद

• वेल्डर फ्रेशर -20 पद

• एम एल टी पैथोलॉजी फ्रेशर -10 पद

• एम एल टी रेडियोलॉजी फ्रेशर -5 पद

• तकनीशियन अपरेंटिस (फार्मासिस्ट) -15 पद

 

वेतनमानः 8530 - 9748 रूपए

 

नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन ( NLC ) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड, शैक्षिक / टेक्निकल योग्यता और अनुभव:

अपरेंटिस ट्रेनी: 10 वीं पास (एमएलटी उम्मीदवारों के लिए पीसीबी के साथ एचएससी)

टेक्नीशियन प्रशिक्षु: फार्मेसी में डिप्लोमा।

 

NLC Apprenticeship Trainees recruitment 2018 के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:

उम्मीदवार 9 जुलाई 2018 (5 बजे) तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें।

 

अधिसूचना विवरण:

विज्ञापन संख्या: एल और डीसी / 01/2018

 

महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथि: 9 जुलाई 2018

 

 

NLC Apprenticeship Trainees recruitment 2018ः

नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन ( NLC ) ने अपरेंटिस ट्रेनी के 90 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

 

नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन ( NLC ) का परिचयः

एनएलसी इंडिया लिमिटेड (पहले इसका नाम 'नैवेली लिग्नाइट कारपोरेशन लिमिटेड' था।) भारत सरकार की मिनीरत्न कम्पनी है। यह लिग्नाइट का खनन करती है।1956 में भारत सरकार द्वारा एनएलसीआईएल की स्थापना की गई थी।एनएलसीआईएल कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण में आता है और तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, राजस्थान और पुडुचेरी के संघ शासित प्रदेशों को बिजली उत्पादन का एक महत्वपूर्ण स्रोत के रूप में कार्य करता है। एनएलसीआईएल वर्तमान में 3240 मेगावॉट की कुल स्थापित क्षमता के साथ 30.6 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) और पांच थर्मल पावर स्टेशनों की कुल क्षमता की चार खुली कास्ट लिग्नाइट खानों का संचालन करती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2tqYQSL
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support