Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

महिलअाें के लिए आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के 904 पदों पर भ्रती, करें आवेदन

समाज कल्याण विभाग, बिहार ने आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं 904 रिक्त पदों पर भ्रती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 11 सितंबर 2018 तक आवेदन आमंत्रित कर सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

समाज कल्याण विभाग, बिहार में रिक्त पदाें का विवरणः

- आंगनबाड़ी सेविका, कुल पद : 466
- आंगनबाड़ी सहायिका, कुल पद : 438

क्षेत्र के आधार पर रिक्तियों का विवरण
चकिया, कुल पद : 69
(पदों के आधार पर रिक्तियां)
- आंगनबाड़ी सेविका, पद : 36
- आंगनबाड़ी सहायिका, पद : 33

कोटवा, कुल पद : 89
(पदों के आधार पर रिक्तियां)
- आंगनबाड़ी सेविका, पद : 46
- आंगनबाड़ी सहायिका, पद : 43

मधुबन, पद : 73
(पदों के आधार पर रिक्तियां)
- आंगनबाड़ी सेविका, पद : 38
- आंगनबाड़ी सहायिका, पद : 35

अरेराज, कुल पद : 60
(पदों के आधार पर रिक्तियां)
- आंगनबाड़ी सेविका, पद : 30
- आंगनबाड़ी सहायिका, पद : 30

पताही, पद : 109
(पदों के आधार पर रिक्तियां)
- आंगनबाड़ी सेविका, पद : 55
- आंगनबाड़ी सहायिका, पद : 54

रामगढ़वा, पद : 91
(पदों के आधार पर रिक्तियां)
- आंगनबाड़ी सेविका, पद : 87
- आंगनबाड़ी सहायिका, पद : 84

आदापुर, पद : 40
(पदों के आधार पर रिक्तियां)
- आंगनबाड़ी सेविका, पद : 20
- आंगनबाड़ी सहायिका, पद : 20

तुरकौलिया, पद : 83
(पदों के आधार पर रिक्तियां)
- आंगनबाड़ी सेविका, पद : 43
- आंगनबाड़ी सहायिका, पद : 40

कल्याणपुर, पद : 94
(पदों के आधार पर रिक्तियां)
- आंगनबाड़ी सेविका, पद : 49
- आंगनबाड़ी सहायिका, पद : 45

ढाका, पद : 44
(पदों के आधार पर रिक्तियां)
- आंगनबाड़ी सेविका, पद : 23
- आंगनबाड़ी सहायिका, पद : 21

संग्रामपुर, पद : 85
(पदों के आधार पर रिक्तियां)
- आंगनबाड़ी सेविका, पद : 44
- आंगनबाड़ी सहायिका, पद : 41

पकड़ीदयाल, पद : 65
(पदों के आधार पर रिक्तियां)
- आंगनबाड़ी सेविका, पद : 34
- आंगनबाड़ी सहायिका, पद : 31

केसरिया, पद : 02
(पदों के आधार पर रिक्तियां)
- आंगनबाड़ी सेविका, पद : 01
- आंगनबाड़ी सहायिका, पद : 01

योग्यता (पद के आधार पर):
- आंगनबाड़ी सेविका पद के लिए : मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा पास की हो। अधिक योग्यता को प्राथमिकता नहीं दी जाएगी।
- आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए : आठवीं की परीक्षा पास की हो। इस पद के लिए चयन में विधवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।

निवासी होने की योग्यताः
- आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका के अभ्यर्थी को मैपिंग पंजी के अनुरूप संबंधित वार्ड का निवासी एवं मतदाता होना अनिवार्य होगा। अथवा
- आवेदिका के पति/ससुर का नाम संबंधित वार्ड की मतदाता सूची में अंकित होना अनिवार्य है।

चयन प्रक्रियाः
- चयन के लिए संबंधित वार्ड के केन्द्र के तहत सार्वजनिक स्थल पर आम सभा का आयोजन होगा। आम सभा में ही संबंधित पर्यवेक्षिका द्वारा मूल प्रमाण पत्रों की जांच कर सबसे अधिक अंक वाले उम्मीदवार को चयन पत्र चयन स्थल पर ही दे दिया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।


आवेदन प्रक्रियाः
- वेबसाइट ( http://bit.ly/2Pv7klk) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर नीचे की ओर व्हाट्स न्यू सेक्शन में Advertisement for the post of Sevika/ Sahayika शीर्षक दिखा देगा। इस पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर इसी शीर्षक के आगे विज्ञापन लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें। ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
- विज्ञापन के साथ आवेदन फॉर्म का प्रारूप भी संलग्न है। इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें।
- अब इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें। साथ ही पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाएं। ध्यान रखें इस पर साइन नहीं करना है।
- अब आवेदन फॉर्म और शैक्षणिक प्रमाणपत्रों और अन्य जरूरी दस्तावेज की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी एक लिफाफे में डालकर संबंधित कार्यालय में जाकर जमा करा दें।

आवेदन जमा कराने का पताः
बाल विकास परियोजना कार्यालय/जिला प्रोग्राम कार्यालय, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी, बिहार।

महत्वपूर्ण तिथिः
आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 11 सितंबर, शाम 5 बजे तक

 

समाज कल्याण विभाग, बिहार में आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं 904 रिक्त पदों पर भ्रती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2wBYtHy
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support