Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

इंजीनियर, डिप्टी जनरल मैनेजर अाैर असिस्टेंट मैनेजर के पदाें पर वैकेंसी, करें आवेदन

RITES Recruitment 2018, RITES लिमिटेड ने इंजीनियर, डिप्टी जनरल मैनेजर अाैर असिस्टेंट मैनेजर के दस रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 19 सितम्बर 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।


RITES लिमिटेड में रिक्त पदों का विवरणः
कुल पद - 10

इंजीनियर ( इलेक्ट्रिकल ) - 02 पद
वेतनमान - 40,000 - 140000 रूपए।

डिप्टी जनरल मैनेजर ( इलेक्ट्रिकल ) - 04
वेतनमान - 70000 - 200000 रूपए।

असिस्टेंट मैनेजर - 04
वेतनमान - 50000 - 160000 रूपए।

 


RITES लिमिटेड में इंजीनियर के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता:
RITES लिमिटेड में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक डिग्री हाेनी चाहिए।

आयु सीमाः 40 - 50 साल

RITES लिमिटेड में Deputy General manager के पदाें पर आवेदन कैसे करें:
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार वेबसाइट http://bit.ly/2MxeljC के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की हार्ड काॅपी इस पतें पर भेजेंः
Assistant Manager (P)/Rectt., RITES Ltd., RITES Bhawan, Plot No.1, Sector-29, Gurgaon – 122001,Haryana.

 

RITES लिमिटेड में आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथि:

आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 19 सितम्बर 2018
आवेदन की हाॅर्डकाॅपी भेजने की अंतिम तिथि - 27 सितम्बर 2018

RITES लिमिटेड Engineer Recruitment 2018:

RITES Engineer Recruitment 2018 :

RITES लिमिटेड में इंजीनियर, डिप्टी जनरल मैनेजर अाैर असिस्टेंट मैनेजर के 10 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

RITES लिमिटेड का परिचयः

आरआईटीईएस लिमिटेड (राइट्स लिमिटेड) (जिसे पहले रेल इंडिया तकनीकी और आर्थिक सेवा के रूप में जाना जाता है) एक इंजीनियरिंग परामर्श कंपनी है, जो परिवहन बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त करती है। भारत सरकार द्वारा 1974 में स्थापित, कंपनी का प्रारंभिक चार्टर रेल परिवहन प्रबंधन में भारत और विदेशों में ऑपरेटरों को परामर्श सेवाएं प्रदान करना था।आरआईटीईएस ने बाद में हवाई अड्डे, बंदरगाहों, राजमार्गों और शहरी नियोजन सहित अन्य बुनियादी ढांचे के लिए योजना और परामर्श सेवाएं में विविधता हासिल की है। ऑन-किनारे डब्लूडीएस 6 डीजल लोको लीजिंग सेवा शुरू की गई है। इसे 2002 में मिनीराटा की स्थिति से सम्मानित किया गया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2xcoq0H
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support