राष्ट्रीय कृषि-खाद्य जैव प्रौद्योगिकी संस्थान (National Agri-Food Biotechnology Institute) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर शोध सहयोगी (Research Associate), वरिष्ठ रिसर्च फैलो (Senior Research Fellow), कनिष्ठ रिसर्च फैलो (Junior Research Fellow) और फील्ड सहायक (Field Assistant)। पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 23 अप्रेल, 2019 को वॉक इन इंटरव्यू (walk-in-interview) में शामिल हो सकते हैं।
nabi recruitment 2019 : जरूरी तारीख
-वॉक इन इंटरव्यू (walk-in-interview) : 23 अप्रेल, 2019
NABI recruitment 2019 : रिक्ति विवरण (Vacancy Details)
-शोध सहयोगी (Research Associate) : 2 पद
-फील्ड सहायक (Field Assistant) : 2 पद
-वरिष्ठ रिसर्च फैलो (Senior Research Fellow) : 1 पद
-कनिष्ठ रिसर्च फैलो (Junior Research Fellow) : 3 पद
NABI recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
वरिष्ठ रिसर्च फैलो (Senior Research Fellow) : बेसिक साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या प्रोफेशनल कोर्स में ग्रेजुएट/प्रोस्ट ग्रेजुएट और साथ ही रिसर्च में दो साल का अनुभव।
फील्ड सहायक (Field Assistant) : कृषि में डिप्लोमा या Intermediate या जैविक विज्ञान (Biological Sciences) में बीएससी या समकक्ष डिग्री
कनिष्ठ रिसर्च फैलो (Junipr Research Fellow) : बेसिक साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या पेशेवर पाठ्यक्रम (professional course) में ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट
शोध सहयोगी (Research Associate) : उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से PhD/ MD/MS/MDS या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
वेतनमान
वरिष्ठ रिसर्च फैलो (Senior Research Fellow) : 35 हजार रुपए, 16 प्रतिशत एचआरए
फील्ड सहायक (Field Assistant) : 18 हजार
कनिष्ठ रिसर्च फैलो (Junior Research Fellow) : 31 हजार रुपए, तीसरे साल से एचआरए, 35 हजार रुपए, 16 प्रतिशत एचआरए
शोध सहयोगी (Research Associate) : 47 हजार रुपए, 16 प्रतिशत एचआरए
NABI jobs 2019 : ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 23 अप्रेल, 2019 को जरूरी दस्तावेज के साथ वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। इंटरव्यू Knowledge City, Sector-81, Mohali-140306, Punjab NABI के ऑफिस में होगा। इंटरव्यू के दिन उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के वक्त भरा हुआ आवेदन फॉर्म देना होगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Icc9iY
0 comments:
Post a Comment